रोमांटिक शीयरी हिंदी में लिखी हुई
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई |
पति-पत्नी के लिए रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
लोग कहते हैं तुमने उसमें
क्या देखा
मैंने कहा जब उसे देखा
उसके बाद कुछ नहीं देखा
दोबारा मत पूछना मेरे कोन
हो तुम
कि बस दीदार तुम्हारा हो
जवां दिल में रहो तुम और हर
बात में जिक्र तुम्हारा हो
जो डूबा सो लापता है
महबूब जैसा भी हो अच्छा
लगता है
मगर मैं तुम्हारे साथ जीना
चाहता हूँ
कि हर चीज से पहले उसी का
ख्याल आता है
मेरे हमसफर मेरे रूह की आवाज़ हो तुम
मोहब्बत ही नहीं सिर्फ
मेरी पूरी कायनात हो तुम
तुम बिल्कुल चांद जैसी हो
नूर भी गुरूर भी और दूर भी
बेइंतहा शब्द किसी एक के
लिए होता है
सांस तो लेने दिया करो
आंख खुलते ही याद आ जाते हो
एहसासों का रिश्ता ही है उससे मेरा
मत पूछो वो मेरा क्या लगता
है
भूलना भुलाना तो दिमाग का काम है
बेफिक्र हो जाओ तुम दिल में
रहते हो
ख़ामोश बैठी गजल को अल्फाज़ दे आया
आज एक गुलाब को गुलाब दे
आया
मेरा तुझसे मिलना मेरे लिए ख्वाब सही
पर मैं तुझे भूल जाउ ऐसा
लम्हा मेरे पास नहीं
तेरी खूबसूरती के लिए क्या कहूँ
भरी धूप में चमकता चाँद हो तुम
तुम्हें देखू या तुमसे बात
करूँ
मुश्किल में हूँ कैसे
शुरूआत करूँ
जैसे कोई सुबह जुडी हो किसी
हसीन शाम के साथ
कुछ इस कदर वो मुझसे शर्माती है
मैं मुस्कुराता हूँ वो
नजरें चुराती है
ना कम होगा और ना खत्म होगा
ये प्यार है मेरी जान हर
वक्त होगा
बड़ी-बड़ी दुनिया छोटे-छोटे रास्ते
बस हम जी रहे हैं
सिर्फ तेरे वास्ते
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई |
एक ही ख्वाब देखा है कई बार
मैंने
तेरी साडी में उसझी है
चाबियां मेरे घर की
तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं
आख़री हो तेरी बोली और मैं
तेरे नाम हो जाऊं
मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर आपना दिल रखकर देख
तेरी धड़कन न बड़ जाये तो
मेरी मोहब्बत ठुकरा देना
दीवाने हैं तेरे नाम के
इस बात से इंकार नहीं
कैसे कहें कि तुमसे प्यार नहीं
कुछ तो कसूर है आपकी आखोँ
का
हम अकेले तो गुनहगार नहीं
पर तेरी याद है की दरारों
में से भी आ जाती है
ये भी पढ़ें-
तो दोस्तो कैसा लगा आपको ये रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई हमें जरूर बताएं। दोस्तों आपके लिए वैस्ट शायरी ढ़ूढने में काफी समय लग जाता है ऐसा नहीं है की कुछ भी आपके लिए पेश करदें। तो आप हमें आपनी राय जरूर बताएं।