Ads 1

100+ Sad Quotes In Hindi जिन्हें पढ़कर आपका दिल भर आयेगा

Sad Quotes In Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट kuchkhastech.info में स्वागत है। दोस्तों आज हम आप लोगों के लिए Sad Quotes In Hindi  की बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये हैं और उम्मीद करते हैं की आप लोगों को हमारी यह कलेक्शन जरूर पसंद आएगी।
दोस्तों देखा जाए तो इंसान की जिंदगी में सुख और दुःख चला ही रहता है। असल में यह हमारी जिंदगी के दो पहलु हैं, जिसमें से एक में दुःख है तो दूसरे में सुख। जिस  तरह से दिन के बाद रात आती है और रात के बाद दिन ठीक उसी तरह दुःख के बाद सुख भी जरूर आता है।

Sad Quotes In Hindi
Sad Quotes In Hindi

अक्सर देखा जाता है की हम अपने अंदर छिपे दर्द को किसी से बयां नहीं कर पाते और अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं। लेकिन हम इसे लिख कर जरूर दूसरे के साथ बाँट सकते हैं क्योंकि बांटने से दुःख कम हो जाता है। दोस्तों अगर आप भी अपने अंदर के दर्द को बांटना चाहते हें तो आपको हमारी यह Sad Quotes In Hindi जरूर पसंद आएँगी। क्योंकि इन Sad Thought In Hindi की मदद से आप अपने अंदर छिपे दर्द को बयां कर सकते हैं।
दोस्तों  इन Attitude Sad Quotes In Hindi का इस्तेमाल आप लोग WhatsApp स्टेटस और प्रोफाइल Images की तौर पर भी आप इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Sad Thoughts In Hindi


दर्द की बात ही मत करो
जिसने भी दिया बेमिसाल दिया

जब दिल दुखता है तो 
जुबान खुद ही बंद हो जाती है

अच्छा करते हैं वो लोग
जो मोहब्बत को इज़हार नहीं करते

एक चोट ऐसी मारी जिंदगी ने
वो आवारा लड़का भी समझदार हो गया

दर्द सभी को है यहाँ 
कोई लिख रहा है
और कोई पढ़ रहा है

Sad Quotes In Hindi
Sad Quotes In Hindi
वो कही तो आबाद हुआ होगा
जिसने वीरान कर दिया है मुझे

मजबूरियां कुछ नहीं होती
लोग वफ़ा ही नहीं करते अब

अब मुझे मोहब्बत के 
वादों पर हँसी आती है

बहुत याद आते हैं वो लोग
जो बीच राह मे अकेला छोड़ जाते हैं

तुझे खोकर भी है एक तसल्ली मुझे
अब मेरे साथ और क्या बुरा होगा

Sad Quotes In Hindi
Sad Quotes In Hindi
उसे तो हर बात याद रहती थी
ना जाने मुझे कैसे भुलाया होगा

मुझे तुमसे शिक़ायत नहीं लेकिन
याद आता है तेरा मुझसे मोहब्बत करना

थोड़ा वक्त लगेगा
लेकिन यकीन मानो
अकेले बहुत सुकून मिलेगा

जरूरी नहीं कि कुछ गलत करने से ही दुख मिले
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है

Ignore करने में और 
Busy रहने में फर्क होता है
Sad Quotes In Hindi
Sad Quotes In Hindi

मैंने कुछ वक्त चुप रहकर भी देख लिया
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता

जब कह न पाओ तो रो लिया करो
रब तो सब जानता है

गैरों से बातें सुनकर 
अपनों से बहस नहीं करते

बस यही सोचकर 
ज्यादा शिक़वा नहीं किया मैंने 
हर कोई अपनी जगह सही होता है

एक ही शख्स से मतलब था 
और अफ़सोस कि वो भी बात नहीं करता

Sad Quotes In Hindi
Sad Quotes In Hindi

आप तो भूल गए
हमसे तो ये भी न हुआ

दिल तो कभी था नहीं मेरे पास
जो टूटा वो भरोसा था मेरा

वो अब बात नहीं करते
और हम भी वक्त पर सो जाते हैं

आखिर रिश्ता बनाकर क्या कर लोगे
जब सामने वाले का इरादा ना हो निभाने का

वो लौटकर आई है मनाने को 
लगता है आज़माकर आई है ज़माने को

Sad Quotes In Hindi
Sad Quotes In Hindi
अब तेरा रोना किस काम का
अब वो मर गया जो तुझ पर मरता था

नफ़रत नहीं है किसी से
बस अब कोई अच्छा नहीं लगता

किसी को गलत समझने से पहले
उसके हालात जरूर जान लेना 

जब दर्द सहने की आदत हो जाए
तब आँसू नहीं आया करते

प्यार हो तो किस्मत में हो
दिल मे तो सबके होता है

Sad Quotes In Hindi
Sad Quotes In Hindi
जिससे मेरी हर खुशी है
वो मेरे बिना ही खुशी है

बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले
लौटकर कब आते हैं छोड़कर जाने वाले

कुछ इस कदर टूट चुके हैं हम
कि अब हँसते ही रहते हैं

मेरी जिंदगी उस कब्रिस्तान की तरह है
जहाँ लोग तो बहुत हैं
लेकिन अपना कोई नहीं है

एक दिन तुम भी मेरा इंतजार करोगे
और मैं नहीं आऊंगा

Sad Quotes In Hindi
Sad Quotes In Hindi

मोहब्बत जितनी पुरानी होती है
अक्सर ज़ख्म उतने गहरे मिलते हैं

ख़ुद का दर्द ख़ुद से ज्यादा 
कोई और नहीं समझ सकता

इंसान की आधी मौत तो उसी दिन हो जाती है
जब उसका मनपसंद शख़्स उसे छोड़ जाता है

जब बात जरूरत की हो तो
ज़ुबान सबकी मीठी हो जाती है

कुछ यादें ऐसी होती हैं
जिन्हें ना हम भूल सकते हैं
और ना ही किसी को बता सकते हैं

Sad Quotes In Hindi
Sad Quotes In Hindi
जरूरी नहीं चुभे कोई बात ही
बात ना होना भी बहुत चुभता है

भूल जाने की आदत अच्छी है
सब याद रखोगे तो रिश्तों मे दरार आ जाएगी

फरेबों ने मुझे पत्थर दिल कर दिया
अब किसी के बिछड़ने पर दुख नहीं होता

अब किसी और का है वो ख़्वाब
तू क्यों करता है नींद ख़राब

तुम पसंद तो हो
पर अब चाहिए नहीं

Sad Quotes In Hindi
Sad Quotes In Hindi

बहुत अकेले होते हैं वो लोग
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं

मोहब्बत का तो पता नहीं
लेकिन इंसान नफरत दिल से करता है

ये जरूरी नहीं कि उसका दिल भर गया होगा
हो सकता है उसे कोई और मिल गया होगा

बहुत खुश थे हम साथ में
फिर उसे किसी और का साथ मिल गया

क्या फ़ायदा उस मोहब्बत का
जो हमें रोज़ रुलाये

Sad Quotes In Hindi
Sad Quotes In Hindi
एक तू और एक वक्त
अफसोस दोनों बदल गए

टूटा हुआ भरोसा और गुज़रा हुआ वक्त
जिंदगी में कभी लोटकर नहीं आते

किसी ने एक सवाल पूछकर रूला दीया
तुम दोनों कब से बात नहीं करते

जो मेरे बिना खुस है
उसे मैं क्यों परेशान करूँ

बात कोई नहीं मानता है
बात का बुरा सब मानते हैं

Sad Quotes In Hindi
Sad Quotes In Hindi
हालात इंसान को वो बना देते हैं
जो वो कभी था ही नहीं

जो नसीब में ना लिखा हो
वो रोने से भी नहीं मिलता

कुछ सोचकर ख़फा होना
मैं किसी को मनाने वाला नहीं

हो सके तो समझना मुझे
वरना गलत समझ कर भूल जाना

बहुत कुछ खोया है मैंने
बस थोड़ा सा प्यार पाने के लिए

Sad Quotes In Hindi
Sad Quotes In Hindi
इंसान वो लड़ाई कभी नहीं जीत सकता
जिसमें दुश्मन उसके अपने हों

बात हुई है उनसे अभी
कि बात नहीं करेंगे फिर कभी

जो रूला सकता है
वो भुला भी सकता है

अच्छा चलता हूँ मैं
मतलब पड़े तो याद करना

कितना हँसते हो तुम
कभी खुश भी रह लिया करो

Sad Quotes In Hindi
Sad Quotes In Hindi
सारी उम्र तुझे मेरी कमी रहे
ख़ुदा करे तेरी उम्र इतनी लंबी रहे

समझ तो तुम भी ना सके
बिना कुछ जाने रिश्ता तोड़ गए

अब डर लगता है उन लोगों से जो कहते हैं मेरा यकीन करो

संभलता हर कोई है
बस एक हादसे की जरूरत होती है

रंगों में इतने रंग कहां
जितने रंग लोग बदलते हैं

ईश्क में मरना सबको नसीब नहीं होता
बहुतों को बेरोज़गारी मार देती है

जिसे हँसते-हँसते जाने दिया
उसी के लिए बहुत रोये हैं हम

मेरे आँसू तक न देख सका
जाने वाला बड़ी जल्दी में था

जितनी बार भी आज़माया है
उसको बेवफ़ा ही पाया है

किसी और ज़माने की बात होगी
जब बाँटने से दुख कम हो जाते थे

मोहब्बत जब दोनों को थी
तो नींद बस मेरी ही क्यों उड़ी है

किस्मत में बिछड़ना लिखा होता है
फिर भी दो लोग टूट कर प्यार करते हैं

जरा सी बहस पर टूट जाए
वो रिश्ते दरासल रिश्ते ही नहीं होते

Final Words 

तो दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल, जिसमें हम आप लोगों के लिए Sad Quotes In Hindi लेकर आये थे । हम उम्मीद करते हैं की आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो। दोस्तों अगर आपको हमारे यह Heart Touching Sad Status In Hindi और Sad Quotes In Hindi Text पसंद आये हों तो आप हमें कमेंट करके लिख सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी राय भी हमें बता सकते हैं, अगर आपको लगता है की इस आर्टिकल में कोई कमी रह गयी है तो आप उसके बारे में हमें बता सकते हैं। दरअसल आप लोगों की फीडबैक हमारे लिए बहुत ही मह्त्वपूर्ण होती है, यह हमें हमारी गलतियों के बारे में बताती है। और हमें अच्छा काम करने के लिए मोटीवेट करती  है। दोस्तों अगर आप लोगों को हमारा यह आर्टिक्ल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, हम उम्मीद करते हैं की आपका दिन सुभ रहे धन्यवाद।

I hope you guys like this article!