Dard Bhari Shayari
नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का एक बार फिर हमारी वेबसाइट Kuchkhastech.info में स्वागत है. आज हम आप लोगों के लिए Dard Bhari Shayari बेहतरीन कलेक्शन आप लोगों के लिए लेकर आये हैं, और उम्मीद करते हैं की आप लोगों को यह जरूर पसंद आएगी।
दोस्तों अगर हम प्यार की बात करें तो प्यार को इस दुख भरी शायरी हिंदी में का सबसे खूबसूरत अहसास माना गया है, इस दुनिया में आने के बाद एक इंसान जिससे सबसे पहले प्यार करता है वह होते हैं उसके मम्मी और पापा। जिसके बाद हम अपने परिवार से प्यार करने लगते हैं. लेकिन जैसे-जैसे इंसान बड़ा होता है उसके लिए प्यार के मायने बदलने लगते हैं.
दोस्तों आप लोगों ने अक्सर देखा होगा की जब कोई लड़का किसी लड़की के प्यार में पड़ता है तो उसका बर्ताव काफी हद तक बदल जाता है. ऐसे में दुनिया को देखने का उसका नजरिया पहले से काफी बदल जाता है. उसके लिए वह लड़की ही सबकुछ हो जाती है जिससे वह प्यार करता है. और ऐसा हो भी क्यों ना प्यार अहसास ही ऐसा है जो हम लोगों की जिंदगी बदल देताहै।
दोस्तों अगर हम प्यार की बात करें तो प्यार को इस दुख भरी शायरी हिंदी में का सबसे खूबसूरत अहसास माना गया है, इस दुनिया में आने के बाद एक इंसान जिससे सबसे पहले प्यार करता है वह होते हैं उसके मम्मी और पापा। जिसके बाद हम अपने परिवार से प्यार करने लगते हैं. लेकिन जैसे-जैसे इंसान बड़ा होता है उसके लिए प्यार के मायने बदलने लगते हैं.
दोस्तों आप लोगों ने अक्सर देखा होगा की जब कोई लड़का किसी लड़की के प्यार में पड़ता है तो उसका बर्ताव काफी हद तक बदल जाता है. ऐसे में दुनिया को देखने का उसका नजरिया पहले से काफी बदल जाता है. उसके लिए वह लड़की ही सबकुछ हो जाती है जिससे वह प्यार करता है. और ऐसा हो भी क्यों ना प्यार अहसास ही ऐसा है जो हम लोगों की जिंदगी बदल देताहै।
दुख भरी शायरीः-
दुश भरी शायरी |
दुख भरी शायरी |
Dard Bhari Shayari |
दर्द भरी शायरी |
दुख भरी शायरी |
पढ़ें दर्द भरी शायरी-
ऐसे में उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता और वह दुःख में पूरी तरह से डूब जाते हैं। दोस्तों जब किसी इंसान का दिल टूटता है तो वह या तो दर्द भरे गानों से अपने दिल को तसली देता है या फिर Dard Bhari Shayari पढ़ने लगता है.
इसी लिए आज हम आप लोगों के लिए Dard Bhari Shayari In Hindi लेकर आये हैं, और उम्मीद करते हैं की आप लोगों को यह शायरी जरूर पसंद आएगी।
Dard Bhari Shayari In Hindi With HD Images
|
नज़र और नसीब में भी
क्या फर्क है यारों
नज़र उसे ही पसंद करती है
जो नसीब में नहीं होता
क्या फर्क है यारों
नज़र उसे ही पसंद करती है
जो नसीब में नहीं होता
|
सीख जाओ वक़्त पर
किसी की चाहत की कदर करना
कहीं कोई थक ना जाए
तुम्हें अहसास दिलाते - दिलाते
|
अगर बिकने पर आ जाओ तो
घट जाते हैं दाम अक्सर
ना बिकने का इरादा हो तो
कीमत और बढती है
|
जिंदगी अभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
यह जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना
|
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा
बस कसूर इतना था कि........बेक़सूर थे हम
|
बड़ा गजब का हमदर्द है मेरा
बात ख़ुशी देने की ही करता है मगर
दर्द के सिवा कुछ
देता ही नहीं
|
तुमसे ही रूठ कर
तुमको ही सोचते रहना
हमें तो ढंग से
नाराज होना भी नहीं आता
|
तुमको लेकर मेरा
ख्याल नहीं बदलेगा
साल बदलेगा मगर दिल का
हाल नहीं बदलेगा
|
बस तुम्हें पाने की तमन्ना नहीं रही
महोब्बत तो आज भी तुमसे
बेशुमार करते हैं
|
मेरे दिल को अब किसी से गिला नहीं
मन से जिसे चाहा वो मुझे मिला नहीं
बस नसीब कहूं या वक़्त की बेवफाई
अंधेरे में एक दीपक मिला वो भी जला नहीं
|
किसी का दिल दुखाकर
अपने लिए खुशियों की
उम्मीद मत रखना
|
मेरी आँखों में
यही हद से ज्यादा बेशुमार है
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतज़ार है
Dard Bhari Shayari In Hindi
|
दिल से रोये मगर होंठों से मुस्कुरा बैठे
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमें एक लम्हा ना दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे
|
खामोशी ही बेहतर है
बातों से तो लोग अक्सर
रूठ जाया करते हैं
|
काश ये दिल बेजान होता
ना किसी के आने से धड़कता
ना किसी के जाने से तड़पता
|
खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी
बस प्यार की मोहताज है मेरी जिंदगी
हंस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए वैसे तो
दर्द की किताब है मेरी जिंदगी
|
कोई किसी का साथ नहीं देता
लोग तो सिर्फ तब याद करते हैं
जब वह खुद अकेले होते हैं
|
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
ये बेवफ़ा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
कि टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता
|
बे वज़ह नहीं रोता इश्क़ में कोई ग़ालिब
जिसे खुद से बढ़कर चाहो वो रुलाता जरूर है
|
जान तो थी वो मेरी
और जान तो एक दिन
चली ही जाती है
|
ना शोंक दीदार का
ना फ़िक्र जुदाई की
बड़े खुश नसीब हैं वो लोग
जो महोबत नहीं करते
|
बहुत तकलीफ देते हैं वो ज़ख्म
जो बिना कसूर के मिले हों
|
दुनिया वफादार साबित नहीं हुई तो
क्या हुआ.............धोखेबाज भी तो
अपने ही होते हैं
|
लूट लेते हैं अपने ही वरना
गैरों को क्या पता
इस दिल की दीवार
कमजोर कहाँ से है
|
ना जाने कहाँ गुजरता है
अब वक़्त उनका
जिनके लिए कभी हम
वक़्त से भी ज्यादा कीमती थे
|
ना जाने किस हुनर को शायरी कहते हो तुम
हम तो वो लिखते हैं जो तुमसे नहीं कह पाते
|
लोग मुन्तजिर ही रहे
कि हमें टूटा हुआ देखें
और हम थे कि दर्द सहते-सहते
पत्थर हो गए
|
टूटा हो दिल तो दुःख होता है
करके महोब्बत किसी से ये दिल रोता है
दर्द का अहसास तो तब होता है जब
किसी से महोब्बत हो और उसके दिल में
कोई और होता है
|
कितना मुश्किल है
महोब्बत की कहानी लिखना
जैसे पानी से पानी पे
पानी लिखना
Dard Bhari Shayari For WhatsApp
|
जब मिलो किसी से तो जरा
दूर का रिश्ता रखना
बहुत तड़पाते हैं अक्सर
सीने से लगाने वाले
|
दूर जाकर भी हम दूर जा ना सके
कितना रोयेंगे हम बता ना सकेंगे
गम इसका नहीं की आप मिल ना सकोगे
गम इस बात का की हम आपको भुला ना सकेंगे
|
मुझे आज भी यह यकीन जरूर है
तू दिल के पास है
चाहे फासलों में दूर है
|
इस बात का अहसास
किसी को ना होने देना
कि तेरी साँसों से चलती हैं
मेरी साँसे ........
|
दिल टूटा तो मेरे ख्वाब बिखर गए
दर्द मिला इश्क़ में इतना कि
जख्मों से हम निखर गए
|
तेरे ऐसे सच्चे आशिक है हम
दिल में जिसके प्यार ना हो कभी कम
सच्चे प्यार से तो जिंदगी महक जाती है
ना जाने हमारी आँखें क्यों हैं नम.....
|
जब रिश्तों में
ग़लतफ़हमी आ जाए तो
सच्चा प्यार भी
झूठा लगने लगता है
|
तेरी याद क्यों आती है
पता नहीं, लेकिन जब भी आती है
अच्छा लगता है
|
कभी कभी हम किसी की यादों में
पूरी रात जागते रहते हैं
और उन्हें हमारी
कदर तक नहीं होती
|
जब मर्द की आँखों से
आंसूं झलकने लगे तो
समझ लो मुसीबत
पहाड़ से भी बड़ी है
|
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों न हो तुमसे
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम
आज भी नहीं रखते
|
बेशक महोब्बत ना कर
पर बात तो कर
तेरा यूँ खामोश रहना
बड़ी तकलीफ देता है
|
महोब्बत होने में कुछ लम्हें लगते हैं
पूरी जिंदगी लग जाती है उन्हें भूलाने में
|
मुझे सिर्फ इतना बता दो
इंतज़ार करूँ या बदल जाऊं
तुम्हारी तरह
|
जिनको जाना होता है
वह चले ही जाते हैं
किसी के रोने से
उनको कोई फर्क नहीं पड़ता
|
मुझे भी सीखा दो भूल जाने का हुनर
में थक गया हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हें
याद करते-करते
|
साँसें ख़तम हो रही हैं
बीती उम्र का हिसाब नहीं
फिर भी जिए जा रहे हैं
तुझे जिंदगी तेरा जबाब नहीं
|
ख्वाब तो मीठे देखे थे
पता नहीं आँखों का पानी
खारा कैसे हो गया
एक आंसूं भी निकलता है तो लोग
हजारों सवाल पूछते हैं
ऐ बचपन लौट आ
मुझे खुल कर रोना है
हजारों सवाल पूछते हैं
ऐ बचपन लौट आ
मुझे खुल कर रोना है
|
बहुत जुदा है औरों से
मेरे दर्द की कहानी
जख्म का कोई निशाँ नहीं और
दर्द का कोई इंतिहां नहीं
Dard Bhari Shayari In Hindi |
मुझे किसी ने पूछा दर्द की कीमत क्या है
मेने कहा मुझे नहीं पता
लोग तो मुझे मुफ्त में दे जाते हैं
मेने कहा मुझे नहीं पता
लोग तो मुझे मुफ्त में दे जाते हैं
Also Read
- Royal Attitude Status
- Sad Shayari In Hindi
- Rahat Indori Shayari In Hindi
- Breakup Status
- Good Morning Images
Final Words
तो दोस्तों यह था हमारा आर्टिकल जिसमें हम आप लोगों के लिए Dard Bhari Shayari And Images लेकर आये थे। और हम यह भी उम्मीद करते हैं की आप लोगों यह तस्वीरें और Shayari जरूर पसंद आयी होगी।दोस्तों अगर आप लोग भी अपने अंदर के दर्द को बाहर निकालना चाहते हैं तो उसके लिए आप इन तस्वीरों और शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा आप लोग इन दर्द भरी तस्वीरों का इस्तेमाल सोशल मीडिया में भी कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं की आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, जिसमें हम आपके लिए Dard Bhari Shayari और तस्वीरें लेकर आये हैं. अगर आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं. क्योंकि आप लोगों के कमेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, यह हमें हमारी गलतियों के बारे में बताते हैं। जिससे हमें अपने आर्टिकल की Quality बढ़ाने में मदद मिलती है. धन्यवाद.......हम उम्मीद करते हैं की आपका दिन शुभ रहे।