Ads 1

पढ़े 400+ Sad Feeling वाली शायरियां हिन्दी में-2023

Sad Shayari In Hindi

नमस्कार दोस्तों, जैसे  की आप सभी को तो पता ही है की आजकल हर किसी को प्यार हो  ही जाता है फिर चाहे वो चाहे या ना चाहे, पर जब उस प्यार में धोखा मिलता है तो हर कोई Sad Shayari  ही ढूंढता है ताकि उसे जो दुःख लगा है वो थोड़ा कम हो सके. हर किसी को जिंदगी में धोखा तो मिलता है ही है और यदि आप इस Sad Shayari In Hindi For Girlfriend को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है की आपको भी जिंदगी में कभी न कभी धोखा जरूर मिला होगा।
इसमें कोई बड़ी बात नहीं है की  किसी को किसी से धोखा मिलता है, जब भी धोखा मिलता है फिर चाहे लड़के को मिले  या फिर लड़की को वो Internet पर Search करना शुरू कर देते है Sad Love Shyari In Hindi और आजकल तो जैसे किसी के दिल के साथ खेलना एक आम सी ही बात हो चुकी है. हर कोई किसी न किसी का दिल तोड़ता रहता है. यदि आपका भी दिल किसी ने तोडा है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये. इसे भी पढें लोग भूल जाते है शायरी और दुख दर्द भरी शायरी पढ़के अपना दिल हल्का करें लें।
जब भी किसी का दिल टूटता है तो उसे समझ में नहीं आता की अब क्या करें, तो वह उस समय बहुत ही सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई ढू़ढना शुरू कर देता है और जैसे ही मिलती है स्टेटस में लगाना शुरू कर देता है। 

Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

किस्मत में बिछड़ना लिखा होता है
फिर भी दो लोग टूट कर प्यार करते हैं

जब दिल भर जाए 
तो लोग हाल पूछना भी भूल जाते हैं

किस-किस पर भरोसा कुरूँ
यहाँ तो अपनों ने ही धाखा दिया है

चलो अब थोड़ा सुकून से जिया जाए
जो दिल दुखाते हैं 
उनसे थोड़ा दूर रहा जाये

बहुत महँगी पड़ती है वो मोहब्बत 
जिसमें खुद को सस्ता कर दिया जाये

किसी अपने को पराया होते हुए 
देखना ही सबसे बड़ी सज़ा है

वो दौर भी आया जिंदगी में जब
मुझे अपनी पसंद से नफरत हो गई

उन्हें रोका तो बोले जाने दो मुझे
जाने दिया तो बोले यही चाहते थे ना तुम

जब नए मिल जाते हैं
पुराने थोडी याद आते हैं

जो दोगे वही लौट कर मिलेगा
चाहे इज्जत हो या धोखा

तुम किसी और की हो जाओ
मुझे वक़्त लगेगा अमीर होने में

किसी ने क्या खूब कहा है
कि बात जब इज़्जत पर आए
तो मोहब्बत छोड़ देनी चाहिए

वजह तो मुझे भी नहीं पता 
पर आज दिल बहुत उदास है

क़दर उसकी करनी चाहिए 
जिसको आपके होने और न होने से 
फर्क पड़ता हो

हादसे तो बहुत हुए जिंदगी में
पर तेरा मिलना सबसे दर्दनाक साबित हुआ

बहुत खेली है मेरे दिल से
एक गोल्ड मेडल तो उसका भी बनता है

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गए

काश कभी ऐसा भी हुआ होता
मेरी कमी ने तुझे उदास किया होता


ये जो खामोशी छोड़ गए हो तुम
यकीं मानो बोलती बहुत है

चेहरा क्या बयां करेगा दास्तां हमारी 
जो दिल पर गुजरी है
वो दिल ही जानता है

भीख की तरह माँगने पर भी न मिले
उसे मोहब्बत कहते हैं

कसूर उनका नहीं हमारा ही है
हमारी चाहत ही इतनी थी 
कि उनको गूरूर आ गया

अब उनसे कोई बात नहीं होती
जिनसे हर बात बताने की
आदत हो गई थी

बहुत तकलीफ देता है वो जख्म
जो बिना कुसूर के मिला हो

अब न करेंगे तुम से कोई सबाल
माफ़ करना यार
काफी ह़क जताने लगे थे तुम पर

हम किसी के लिए उस वक्त तक खास हैं
जब तक उन्हें कोई दूसरा नहीं मिल जाता


सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई
सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई

पहली बार किसी इंसान के लिए बच्चों की तरह रोया हूँ 
जिंदगी भर याद रहेगा

जिस दिन तुम्हें परेशान करना छोड़ दूँगा
उस दिन समझ जाना खो दिया है तुमने मुझे

आप कितने भी अच्छे क्यो ना हो
हर कोई आपको पसंद नहीं करेगा
यही जिंदगी है

जब तक खुद पर न गुजरे 
एहसास और जज्बात मजाक ही लगते हैं

सस्ती चीजें और घटिया लोग
शुरू में हमेशा अच्छे लगते हैं

तुम मेरे हो मुझे ये यकीन था
झूठा था मगर कितना हसीन था

जिसकी किस्मत में दुख लिखा हो
उसे एक बार मोहब्बत जरूर होती है

थोड़ा सा बदलकर देखो खुद को
तकलीफें अपने आप कम हो जाएंगी

कहने वाले का क्या जाता है
कमाल तो सहने वाले करते हैं

मंजिल ना भी मिले तो
रास्ते बहुत कुछ सिखा देते हैं

मोहब्बत तो हमेशा से आसान रही है

उसे जिस्म से जोडकर लोगों ले पेचिदा वना दिया

 

मोहब्बत करने से पहले नाम

पैसा कमा लेना

वरना बात जब शादी की आएगी तो हार जाओगे

 

एक लड़का ही होता है जो सब कुछ सहने के बाद भी कह देता है

"मैं ठीक हूँ"

 

Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi

कैसा अजीव रिशता है

ये दिल आज तकलीफ में है और

तकलीफ देने वाला आज भी दिल में है

 

हिम्मत नहीं है की अपनी जिन्दगी की दास्तान सुना सकू,

बस इतना जान लो जिसने भी दिल तोड़ा जी भर के तोड़ा..


मुझे किसी बात का ख़ौफ़ नहीं,
हमें आयेगी मोहब्बत मौत नहीं,
ज़िन्दा हूँ हसीन चेहरों की बदौलत,
इश्क़ मेरी इबादत है मेरा शौक़ नहीं’

अच्छा होता मैंने दिल की बात ना मानी होती ,
ना ही इश्क़ में डूबी ये जवानी होती ,
मैं ज़िन्दग़ी बसर कर रहा हूँ बिन साये के ,
क़ाश मैंने तेरी असलियत पहचानी होती

तूने मेरे जिस दिल को ठुकरा रक्ख़ा है ,
मैंने उसी दिल में तेरा आशियाना बसा रक्ख़ा है ,
दिल तो करता है मरकर समा जाऊँ इसमें 'जान '
पर तूने मेरी मौत को भी ग़ुलाम बना रक्ख़ा है

Sad Shayari In Hindi

वो देखते रहे हमें अजनबी बनकर ,
दिल में समा गए मेरी आशिक़ी बनकर ,
छोड़ के चले हैं अब मौत की आग़ोश में हमें ,
कभी मिलते थे हमारी ज़िंदग़ी बनकर

इश्क़ करने का भुगता ख़ाम्याज़ा जा रहा है,
आज फ़िर किसी आशिक़ का जनाज़ा जा रहा है

दिल लगा है लगा रहने दीजिए ,
इश्क करने की एक सज़ा रहने दीजिए ,
चाहे नफ़रत करिये हमसे दिल मत लौटाइये ,
ज़िन्दा रहने की कोई तो वजह रहने दीजिए

मैंने लोग पानी पे चलते देखे हैं ,
पेड़ के आंसू निकलते देखे हैं ,
ईरान की हसीनाओं का हुस्न देख ,
दिल ही नहीं पत्थर भी पिघलते देखे हैं ,
मैंने नामुमकिन तब्दीलियों को देखा है ,
रेगिस्ताऩ समंदर में बदलते देखे हैं

छलांग लगाओ दरिया में क्या पता किनारा मिल जाये ,
आप भी हमारी ग़ली में आईये हो सकता कोई सहारा मिल जाये 

Sad Shayari In Hindi

कुछ दिनों से सोच रहा था कोई अच्छा काम करूँ ,
सोचा आज आपसे मिलता ही चलूँ 

उनकी ज़ुबां पे मेरा नाम इस कदर रहता है ,
जैसे झूठ बन गया हूँ मैं उनके लिए ,
उससे मिलने की यूँ ज़िद न कर ,
कभी वक़्त ने वक़्त निकाला है किसी के लिए  



आप इश्क़ में लुट जाने की परवाह करते हैं ,
दीवाने तो इसमें मर जाने की इल्तिज़ा करते हैं ,
आपकी तबियत तो अच्छी भली है ,
वरना लोग तो मरने की दुआ करते हैं


सुबह उठते ही हमारी आँखें नम होती हैं ,
ऐसा लगता है जैसे ख़्वाहिशें ख़त्म होती हैं ,
बड़ा दर्द होता जब ऐसे ख़्वाब देखती हैं ,
जिसके पूरा होने की उम्मीदें बहुत कम होती हैं 


शराब की एक नदी बनाओ ,
क़ाग़ज़ की कश्तियाँ चलाओ ,
पता जब चले ख़ेल ख़त्म है ,
आग लगाओ और मर जाओ 
Sad Shayari In Hindi
वो जब अपने ख़ून से ख़त लिख़ते हैं ,
मेरी नाराज़गी को भी मोहब्बत लिखते हैं ,
मैं गुस्से में ख़त को जला देता हूँ ,
इस गुस्ताख़ी को वो ख़त में इबादत लिख़ते हैं 


अभी तुमने होश संभाली नहीं है ,
पटाख़े मत बजाओ आज दीवाली नहीं है ,
सारा जहां शहद में ज़हर दे रहा है ,
साहब दुनियां अभी ख़तरों से ख़ाली नहीं है 


पत्तियां नहाई हुई हैं क्यों जमकर आज ओस में,
एक नीले रंग का फ़ूल ख़िला है मेरे पड़ोस में ,
नशे में रहकर किसी को अग़र जन्नत नसीब हो ,
वो कम्बख़्त क्या करेगा आकर होश में


आना है तो आ जाओ जेब में कुछ भरके आना ,
मिलने की तमन्ना रखते हो मरने का इरादा भी करके आना,
कुछ ऐसा वैसा हो गया तो मुझे दोषी मत कहना ,
ऐसा करना तुम अपने घर से ही मरके आना


मैं जब सोता हूँ ख़ुदा की निग़रानी में होता हूँ ,
वो उसकी मौजूदगी में मुझपर हमले करने लगे ,
जब उनकी सारी कोशिशें नाक़ाम हो गईं ,
वो मुझे ज़िंदा जलाने की साज़िश करने लगे 
Sad Shayari In Hindi
नशा कम है लगता है कोई शराब में कुछ मिलाकर चला गया है ,
सच बताओ कौन है जो पानी में आग लगाकर चला गया है ,
आग लगने वाली है ज्वालामुखी फ़टने का झांसा देकर ,
ज़ालिम चारों तरफ़ धुंआं ही उड़ाकर चला गया है 


उनसे इश्क़ करने की मत दुआ कीजिए ,
अपनी ना सही उनकी तो परवाह कीजिए

Sad Love Shayari In Hindi:

तुझसे मोहब्बत करके मुझे कुछ मिला तो नहीं है,
तू बता कहीं तुझे मुझसे कोई गिला तो नहीं है


हमने सबसे वफ़ा की उम्मीद की ,
इसीलिए किसी एक के भी हो ना सके 


कुछ ऐसा हो जाएगा दुनियां का नसीब ,
ख़ुद को हाथ लगाने से भी डर सा लगेगा
Sad Shayari In Hindi
आज के दौर में अग़र जनाज़ा उठा ,
याद रखना महफ़िल में सब ग़ैर होंगे


इश्क़ की बीमारी का यही इलाज है ,
सोच लो कि इसका कोई हल नहीं


अजीब लोग हैं तेरी इस दुनियां के जान ,
जानते हुए भी पूछते हैं मेरा हाल क्या है 


अपनी मुसीबतों पर ज़िद में आना सीख़ लो ,
अग़र आग नहीं बन सकते तो मशाल जलाना सीख़ लो


रोज़ अच्छे बुरे कर्मों का हिसाब लिख़ता हूँ  ,
लोग़ कहते हैं मैं कौनसी किताब लिख़ता हूँ 


ख़ुदा का कैसा दस्तूर है ग़ज़ब का फ़रमान है ,
हम सब ख़तरे में भी हैं और ख़तरे में ही हमारी जान है ,
ख़तरे से बचें या ख़तरे को बचाएं उलझन सी है ,
दोनों तरफ़ का हिसाब करें तो हमारा ही नुक़सान है 
Sad Shayari In Hindi
अग़र सारी ज़िम्मेदारियाँ मैं निभा पाता ,
लोग़ मेरी इबादत करते और मैं हो ख़ुदा जाता


मुझे ही नहीं मेरे दोस्त सबको दिक़्क़त आजकल हो रही है ,
तुम नौक़री की बात करते हो यहाँ ज़िन्दग़ी बचानी मुश्क़िल हो रही है 


इश्क़ का क़ानून ख़तरनाक़ है ख़ुदा से भी ऊपर है ,
उन्होंने क़त्ल भी मेरा किया इल्ज़ाम भी मेरे ऊपर है 


हम दोनों के एक जैसे ही कर्म हैं,
तुम भी बे - शर्म हो हम भी बे - शर्म हैं


ख़ुदा की कुदरत का एक क़ायदा समझा,
हमने इश्क़ में नुक़सान को भी फ़ायदा समझा


मैं सारे ग़म भुलाकर हाल - ए - दिल कहता हूँ,
ज़माना कहता है कि मैंने पी रख़ी है


आज उनकी ज़ुल्फ़ों से हवा ली है,
इसी ख़ुशी में मरने की क़सम ख़ा ली है


जिस्म जमीं के नीचे और अरमाँ और कहीं हैं ,
वो मरने का शौक़ पाल रहे हैं जो ज़िन्दा ही नहीं हैं

उनसे हमें बेहद ख़तरा है जान,
जो दिल चुराने के बाद नज़रें चुराते हैं


हसीनाओं को कर हलाल दूँगा ,
मैं सबको अपनी आदत डाल दूँगा 


ख़ुदा के हुक़्म में सदाक़त है ,
ये जो मौत का आलम गूँज रहा है ,
संभलकर निकलियेगा बाहर ,
यही ख़तरा हमें भी ढूंढ रहा है 


अब जीतकर हार से हारा कैसे जाये ,
जो चीज़ ज़िन्दा ही नहीं उसे मारा कैसे जाये


चोरों की नज़र दूसरों के घरों पर ही रहती है,
पर दुनियां की नज़र तो दूसरों पर ही रहती है


सुना है वो रोज़ एक शिकार कर रहे हैं ,
उन्हें आज़माने का हम भी इंतज़ार कर रहे हैं ,
हमने अपने कुछ अज़ीज़ों को उनके घर भेजा ,
अब वो हमें ही पहचानने से इनकार कर रहे हैं 

ये चालाकियाँ कहा मिलती है कोई बताओ यारों,

हर कोई ठग लेता है

जरा सा मीठा बोल के..

Sad Shayari In Hindi

वहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिया

ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैंने खुद को ही खो दिया

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी

जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी

 

उसकी मोहब्बत को कुछ इस तरह से निभाहे हैं हम

वो नहीं है तकदीर में फिर भी उसे बेपनाह चाहते हैं हम


खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए जनाब

दूसरों में बुराई बताने में तो हर शख्स माहिर होता है

 

मतलब की दुनिया में कौन किसका होता है

जिसपे करो भरोसा वही धोखा देता है

 

भर चुके जख्मों को कुरेद कुरेद कर नोच रहा हूँ

मैं आज फिर तन्हा बैठकर तुमको ही सोच रहा हूँ

 

रह के तुझसे दूर कुछ इस तरह वक्त गुजारा मैंने

होंठ भी न हिले फिर  भी हर वक्त तुझे पुकारा मैंने

 

मरता नहीं है कोई किसी के इस्क में

बस यादें कत्ल करती हैं किश्त किस्त में

 

तोड़कर जोड़ लो चाहे हर चीज़ दुनियां की

सब कुछ काविल-ए-मरम्मत है ऐतबार के सिवा

 

मोहब्बत हाथ पर लगी मेंहदी की तरह होती है

एक ना एक दिन फीकी पड ही जाती है

 

तुम्हारा तो पता नहीं पर मेरा दिल रोज तरसता है

तुम से बात करने के लिए

 

एक हद तक दर्द सेहने के बाद

इंसान खामोश सा हो जाता है

और फिर ना ही किसी से शिकायत करता है

और ना ही किसी से उंमीद

 

मैंने सुना था कि मोहब्बत तो सात जन्म तक साथ देती है

लेकिन हमें तो इस जन्म में ही छोडकर चली गई

 

जिंदगी ने रूलाया भी उनको है 

जो हँसते हुए बहुत अच्छे लगते थे

 

कभी-कभी वक्त के साथ 

सब ठीक नहीं सब ख़त्म हो जाता है

 

तुम्हे खोने का डर मुझे हर लम्हा रहता था

तेरा शुक्रिया तुम जाते हुए उस डर को भी साथ ले गए

 

कभी इरादा हो छोडकर जाने का तो पहले बता देना

क्योकि अचानक हादसे में अक्सर जान चली जाती है

जब किसी की कमी महसूस होने लगे तो समझ जाओ कि

जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है

 

अकेला ही खुश हूँ अब में

देख लिया सबकी यारी को

 

लफ्ज़ कह रे थे कि आएंगे वापस लेकिन

लहज़ा उसका आखिरी मुलाकात जैसा था

 

इतना सब्र करना सीख लिया है 

कि अब कुछ बुरा भी हो तो बुरा नहीं लगता

 

एक बार तुम

दर्द को सहना सीख जाओ तो

दर्द होना कम हो जाएगा

 

जब तक खुद पर न गुज़रे

एहसास और जज्बात

मजाक ही लगते हैं

 

आवाज़ तक नहीं हुई

और सब टूटकर बिखर गया

 

जिस दिन उस पर दिल आया

काश उस दिन मौत आ जाती

तो अच्छा होता

 

हम जो रूठे तो हमे मनाएगा कौन

बस इसलिए

हम किसी से नाराज़ नहीं होते

 

धीरे-धीरे जहर दे दो लेकिन

किसी को झूठी कसम, झूठा प्यार, झूठा भरोसा 

और झूठी तसल्ली मत देना

 

जो चालाक बनकर दूसरों के दिल और जज्बातों से खेलते हैं

यकीन मानों वो एक दिन खुद खिलौना बनकर रह जातें हैं

 

परख कर मोहब्बत किजिए जनाब

आजकल मिलावट का दौर है

 

जिसको डर नहीं था मुझे खोने का

वो क्या अफसोस करता होगा मेरे ना होने का

 

गलतफहमियों में खो गया वो रिश्ता भी

वरना कुछ वादे अगले जन्म के भी थे

 

ऊठाना खुद ही पड़ता है थका हुआ बदन अपना

जब तक सांस चलती है कोई कंधा नहीं देता

 

दिल के बुरे नहीं थे हम

बस कुछ लोगों को अब अच्छे नहीं लगते

 

किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका अपना कौन है

मैंने हंसकर कहा वक्त अगर अच्छा हो तो सब अपने वरना कोई नहीं

 

किसी के लिए भी खुली किताब मत बनो

टाइमपास का दौर है

पढ़कर फेंक दिए जाओगे

 

जो हमसे

"तुम न बदल जाना" कहा करते थे

आज वो खुद ही देखो कितने बदल गए

 

कोई चाहता है किसी को अपनाने के लिए

कोई चाहता है किसी को तन्हाई से बचाने के लिए

मुझे भी किसी ने चाहा था

सिर्फ अपना दिल बहलाने के लिए

 

ज़हर भी खा लो

और मौत भी न आए

ऐसी चाहत है अगर तो

इश्क कर लो

 

अनुभव कहता है कि

सबसे अधिक डायल किया जाने बाला नंबर

एक दिन आपकी  contact list  में नहीं रहता

 

दर्द सब के दिल में है

फर्क सिर्फ इतना है कि

कोई लिख रहा है

तो कोई पढ़ रहा है

 

रूठे होते तो मना भी लेते

पर

तुम तो बदल गए हो

 

कदर और वक्त भी कमाल के होते हैं

जिसकी कदर करो वो वक्त नहीं देता

जिसको वक्त दो वो कदर नहीं करता

 

सच कहूँ

हम इतने बेवाकूफ हैं

जो हमारी कदर ना करे हम फिर भी

उनके पीछे ही भागते हैं

 

मत करना इश्क बहोत झेमेले हैं

हस्ते साथ हैं रोते अकेले हैं

 

जज्बात लिखे तो मालूम हुआ

पढ़े लिखे लोग भी पढना नहीं जानते

 

जो कहते हैं छोड़ दो ये मोहब्बत

मैं कह देता हूँ मोहब्बत कफन की तरह होती है

एक बार पहनलो तो उतारा नहीं जाता

 

दुनिया बहुत मतलबी है

साथ कोई क्या देगा

मुफ्त में यहां कफन नहीं मिलता

तो बिना गम के प्सार कौन देगा

 

शौक हमारे थोड़े कम हैं

क्योंकि घर के सबसे बड़े हम हैं



हम तो हँसते है दूसरों को हँसाने के लिए,
बरना दिल पे दर्द तो इतने है की रोया भी नहीं जाता

चले जा ए जाने वाले आज तुझे तेरे हाल पर छोड़ दिया हमने,
अगर मुझ से ज्यादा तुझे कोई चाहे तो उसे मेरा सलाम कहना 

 जब दिल भर जाता है तो लोग हाल पूछना भी भूल जाते है 

कुछ लोग, कुछ बातें , कुछ यादें,
कुछ लम्हे, कभी नहीं भूलते

रुलाया न कर हर बात पर ए-जिंदगी,
जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में चुप करवाने वाला हो 

कभी-कभी बहुत सताता है मुझे ये सवाल,
हम मिले ही क्यों थे जब मिलना ही नहीं था 

कदर हमेशा उसकी करनी चाहिए,
जिसे फर्क पड़े तुम्हारे होने न होने से

कितनी झूठी है मोहोब्बत की कस्मे,
देखो न तुम भी जिंदा हो और मैं भी जिंदा हूँ 

जरूरी तो नहीं के जो मुस्कुरा रहा हो वो खुस भी हो
ये भी पढ़े : Sad Love Shayari
कभी मुझ को साथ लेकर,
 कभी मेरे साथ चल कर,
वो बदल गया अचानक,
मेरी जिन्दगी बदल कर

Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi


Sad Love Shayari In Hindi

दोस्तों दुनिया में दिल से बड़ी ताकत कोई नहीं होती है किसी का भी दिल किसी से कुछ भी करा सकता है, तो जब जब दिल टुटा हो तो Sad Shyari In Hindi से ज्यादा बड़ा मलहम मुझे नहीं लगता है की कुछ हो सकता है. और यदि दिल कुछ ज्यादा ही टूट गया हो तो  Sad Shayari In Hindi ही हमारा टुटा हुआ दिल आराम से संभाल सकती है इसके अलाबा और कोई नहीं। और हर किसी के टूटे दिल की दवा ही सेड शायरी होती है.

Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi

यूं  तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
मगर झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहोब्बत ही सिखाती है 

सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए,
पर कोई ये नहीं सोचता के,
आज जिसको दर्द दिया है वो सोया होगा या नहीं 

तसल्ली भी मिली उनसे कहा। ...."मत रो"
यहाँ सब दिल्लगी करते है मोहोब्बत कौन करता है 

अक्सर हम उन लोगों से बात करना पसंद करते है,
जिन लोगों का हमारे अंदर कोई Interest नहीं होता 

जब लोग छोड़ कर चले जाते है,
तो वो तभी लौट कर आते है ,
जब उन्हें कोई मतलब होता है 

कुछ लोग सोचते है की वो हमें Ignore कर रहे है,
पर वो नहीं जानते की वो हमें खो रहे होते है 

नाराज़ तो उनसे हुआ जाता है,
जिन्हें आपकी नाराज़गी की फ़िक्र हो 

ख़ामोशी भी किसी को ये कहने का तरीका है,
के जो तुमने किया वो अच्छा नहीं किया

बहोत तकलीफ होती है,
जब कोई समझने वाला भी,
आपकी तकलीफ ना समझे

उसको सबका जाना तो नज़र आया,
पर नजाने क्यों मेरा होना उसे नज़र नहीं आया


अगर दिल टूट जाए तो क्या किया जाए ये सबाल तो हर किसी के दिमाग में जरूर आता है , पर जब दिल टूटता है तो सबसे पहले याद आती है Sad Shayari In Hindi की और हर किसी का दिल करता है की बस ऐसी ही श्यारी पढ़ते रहे और अपने दिल को तसली देते रहे ताकि दिल उसे बार बार याद न करे, और जब हम इस तरह की शायरी को पढ़ते हैं तो हैं तो हमें काफी सकूं पहुंचता है.


Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi

वो रोइ तो होगी, खली Message देखकर,
जिंदगी कैसी बीत रही है, जब ये पूछा था उसने

तुझे भूलकर भी न भूल पाएंगे हम,
बस यही एक बादा निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद  को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से  ना मिटा पायेंगे हम

लगता है भूल चूका हूँ मुस्कुराने का हुनर मैं,
कोशिस जब भी करता हूँ आंसू निकल आते है मेरे

नींद से क्या शिकवा  जो आती नहीं,
कसूर तो उस  चेहरे का है जो सोने  नहीं देता

ये जरूरी नहीं की जो रिश्ते हमारे लिए ख़ास है,
उनके लिए भी ख़ास हो जिनसे रिश्ते जुड़ें है


इतना ढीढ कर लिया है मैंने खुद को,
की ना किसी के आने का फ़र्क़ पड़ता है और न किसी के जाने का 

जितना हम में सबर होगा,
उतना ही हमारी दुआओ में असर होगा

मुझे तुझ से कोई शिकायत नहीं क्योकि,
गलती मेरी है  जो तुझ पे इतना भरोसा किया

मोहोब्बत के बाद मोहोब्बत करना तो मुमकिन है,
लेकिन किसी को टूट कर चाहना, जिंदगी में एक बार ही होता है

किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती क्योकि,
जो दिल में होता है वो किस्मत में कभी नहीं होता


Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi

Best collection of Sad Shayari In Hindi


वो जो मेरे दिल के करीब था, वो किसी और का नसीब था 

जिंदगी में प्यार का मतलब तो केवल वही समझ सकता है,
जिंदगी में जिसका प्यार अधूरा रह गया हो

तकलीफ ये नहीं की जिंदगी ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तो तुम पर था किस्मत पर नहीं 

इतना भी न रूठो यार के ये मेरा दिल भी टूट जाए,
हम इतने बेदर्द नहीं की तुम्हे गम देखकर हम खुसी हो जाए 

उसकी याद आज भी मेरे दिल में है,
भूल गए वो पर प्यार आज भी है,
हम खुस रहने का दावा तो करते है पर,
उनकी याद में बहते आंसू आज भी है 

तवाह हूँ तेरे प्यार में, तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे  मसले पर भी गौर कर, मेरी तो जिंदगी का सवाल है  

कभी-कभी शिकायत करने से  अच्छा खामोश रहना है,
क्योकि जब फरक ही नहीं पड़ता तो शिकायत करने से क्या फायदा

पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे,
बस तेरी खुसी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नहीं लगता था 

तेरे बाद हमने ये दिल का दरवाजा खोला ही नहीं,
बरना बहुत से लोग आये थे इस घर को सजाने के लिए 

जिंदगी है गुज़र जाएगी,
पर तेरी कमी तो कमी ही रह जाएगी 


दोस्तों जो भी प्यार करते है उनमे से 95% लोगों का प्यार अंजाम तक नहीं पहुंच पाता है, और जिनका प्यार रस्ते में ही साथ छोड़ जाता है वो बाद क्या करते है आप जानते ही है, वो फिर सुनते है Sad Shayari Images In Hindi और आप तो जानते ही है की सेड शायरी  हमारे दिल को कितना ज्यादा शकुन देती है.

Sad Shayari In Hindi

Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi


तूने कहा था आँख भर कर देख लिया करो मुझे,
पर अब आँख भर आती है पर तू नज़र नहीं आती

जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख दिल टूटने से नहीं भरोसा टूटने से होता है,
क्योकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है

उसकी मोहोब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था,
अपना भी नहीं बनाया और किसी का होने भी नहीं दिया

 यूं न कहो के ये किस्मत की बात है,
मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है 

कल रात जब खोल के देखी यादों की किताब,
 रो पड़े ये देखकर के क्या-क्या खोया है हमने ए जिंदगी

काश कोई इस तरह से बाक़िफ़ हो मेरी जिंदगी से,
के में रोउ और वो मेरे आंसू  पढ़ ले

दुनिया बहुत मतलबी है साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता ,
तो बिना गम के प्यार कौन देगा

बहुत खुसनसीब होते है वो लोग,
जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है और इज़्जत भी

फुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा जरूर है मगर फिजूल नहीं

क्या बात है बड़े चुपचाप बैठे हो,
कोई बात दिल पर लगी है,
या दिल कहीं लगा बैठे हो


Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi


इंसान जिंदगी में सिर्फ एक बार मोहोब्बत करता है,
बाकी मोहोब्बते तो वो पहली बाली मोहोब्बत को भुलाने  के लिए करता है 

 दिल तो बहुत करता है की तुमसे बात करूँ,
लेकिन दिल की ये जिद्द है की शुरुआत तुम करो 

आज भी प्यारी है मुझे तेरी हर निशानी,
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी

बहुत रोइ हूँ आज में ये सोचकर दोस्तों,
जिसे जान से ज्यादा चाहो वो,
क्यो किसी और का हो जाता है 

हमभी खुदको इतना बदल लेंगे,
के लोग तरस जायेंगे ,
हमें पहले जैसा देखने के लिए 

जरूरत से ज्यादा चाहना किसी को,
जरूरत से ज्यादा ज़लील कर देता है 

मरने वाले तो बिना बताये ही मर जाते है,
हर रोज़ तो वो मरते है,
जो हद्द से ज्यादा किसी से प्यार करते है 

किसी से प्यार करो तो हमेशा उसके दिल के करीब रहो,
बरना वक़्त उसे आपके बिना जीना सिखा देगा

बचपन से लेकर आजतक बस अच्छे काम ही किये है,
बस जवानी में गलती से इश्क़ हो गया 

तुम ने समझा ही नहीं,और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा 
अगर कभी किसी का दिल जाता है तो उस समय जो दर्द होता है उसे तो केवल वही समझ सकता है जिसका दिल टूटा होता है, और फिर दिल टूटने के बाद कैसा लगता है ये भी केवल ऐसा ही इंसान आपको बता सकता है जिसका कभी जिंदगी में दिल टूटा हो. ऐसे में हम इस तरह  तस्वीरों और श्यारी को ख़ासा पसंद करते हैं और ऐसा हो भी क्यों ना ऐसा करने पर हमारे दिल को काफी सकूं पहुंचता है.
Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi


जानते हो मोहोब्बत किसे कहते है,
किसी को दिल से चाहना,
उसे हार जाना,
और फिर खामोस रहना

आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की,
ताकि जब कोई अपना तकलीफ  दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो

टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी जरूर है मगर जान निकल जाती है  

मुझे सिर्फ इतना बता दो,
इंतज़ार करू या फिर बदल जाऊ तुम्हारी तरह

अब मोहोब्बत नहीं रही इस ज़माने में,
क्योकि अब लोग मोहोब्बत नहीं मजाक किया करते है

धोखा देने के लिए शुक्रिया,
अगर तुम न मिलते तो दुनिया समझ में नहीं आती

मत किया कर ए दिल मोहोब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते, वो मोहोब्बत क्या करेंगे 

वो मुझसे दूर रह कर खुस है,
और में उसे खुस देखने के लिए दूर हूँ

मैंने माँगा था थोड़ा सा उजाला अपनी जिंदगी में,
चाहने वालों ने तो आग ही लगा दी 

वो मेरे पास उस वक़्त होते है,
जब उनके पास कोई नहीं होता 


Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi


कोई अगर ठुकरा दे तो हंस के सेह लेना,
क्योकि मोहोब्बत जबरदस्ती नहीं होती 

पुरानी तसवीरें देखकर अक्सर,
लवों में मुस्कान और आँखों में आँशु आ जाते है,
ये सोचकर की कितना कुछ बाल गया है 

अक्सर बदल जाते है वो लोग,
जिन्हें हद से ज्यादा समय दिया जाता है 

मौत तो नाम से बदनाम है दोस्त,
बरना तकलीफ तो जिंदगी भी बहुत देती है 

लोग कहते है की किसी एक के चले जाने से हमारी जिंदगी नहीं रुक जाती ,
लेकिन ये कोई नहीं जानता के, लाखों के आ जाने से भी उसकी कमी पूरी नहीं होती 

जो बदल जाए वो यार कैसा,
और जो छोड़ जाए वो प्यार कैसा 

कदर करने वालों को हमेशा ही,
बे-क़दर लोग ही मिलते है 

तन्हाईयाँ बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज चीन लिया करते है 

मैंने कब कहा की तू मुझे गुलाब दे,
या फिर अपनी मोहोब्बत से नवाज़ दे,
आज बहुत उदास  है मन मेरा,
गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज दे

किसी को गलत समझने से पहले,
एकबार उसके हालात समझने की कोशिस करो

Sad Shayari Image In Hindi

प्यार में तो धोखा हर किसी को ही मिलता है, और जब किसी को प्यार में धोखा मिलता है तो फिर दिल टूटने के बाद वो कितना ज्यादा बदल जाता है ये बात तो में आपको बता नहीं सकता हु ये तो आप इस Sad Shayari In Hindi को पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे।

Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi

ना तो अनपढ़ रहे न काबिल बने,
हम खामखां ये इश्क़ तेरे School में दाखिल हुए

कितना मुश्किल था उस सख्स से अलबिदा कहना,
जिससे मिलने की दुआएं मांगी थी रात दिन 

मेरे दिल का दर्द किसने देखा, मुझे बस खुदा ने तड़फते देखा
हम तन्हाई में बैठकर रोते है, लोगों ने हमें महफिलों में हँसते देखा है 

आज परछाई से पूछ ही लिया, क्यों चलती हो मेरे साथ,
उसने भी हांस के कहा, दूसरा कौन है तेरे साथ

मोहोब्बत निभाने वाले, सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलते है

ना कर जिद्द अपनी हद में रह ए दिल,
वो बड़े लोग है अपनी मर्ज़ी से याद  करते है

उसे फुर्सत ही कहाँ जो वो वक़्त निकाले,
आजकल ऐसे होते है चाहने वाले

अगर दुनिया में ये जात-पात ना होती,
तो पता नहीं कितने दिल टूटने से बच जाते 

जिंदगी में अपना हर दर्द छुपा लेना,
खुसी न सही गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहोब्बत असां है,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखा देना

निकले हम दुनिया की भीड़ में तो हमें पता चला,
हर वह सख्स अकेला  है जिसने मोहोब्बत की है

Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi


कभी-कभी जब हम किसी के बारे में सोच रहे होते है,
तो आंसू अपने आप ही आ जाते है 

बंदे को इतना तो मज़बूत जरूर होना चाहिए,
की कोई इग्नोर करे तो रति भर भी परवाह ना हो

सिमट गया प्यार मेरा चंद लफ़्ज़ों में,
जब उसने कहा मोहोब्बत तो है, पर तुझसे नहीं 

कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनके लिए आप अपना सब कुछ कुरवान भी करदो,
वो फिर भी अंत में यही कहेंगे,"क्या मैंने कहा था करने को"

न मेरा दिल बुरा था,
न उसमे कोई बुराई थी,
सब मुकदर का खेल है,
किस्मत में ही जुदाई थी 

कितना जानता होगा वो सख्स मेरे बारे में,
जो मुझे हँसता देख कर बोला,"उदास क्यों हो"

तुम मुझसे दूर हो इसका शिकवा नहीं मुझको,
किसी और के करीब हो तुम बर्दास्त तो बस ये नहीं होता

कुछ चीज़ें ऐसे टूटती है की,
दुबारा उन्हें जोड़ना मुमकिन नहीं होता

आज नहीं पूछते हो हाल तो क्या हुआ,
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था 

चलो बताऊँ एक निशानी तुम्हे उदास लोगों की,
कभी गौर करना ये हँसते बहुत है


जब दिल दिल टूटता है तो हर तरफ एक ही चीज़ सुनाई और दिखाई देती है और वो होता है जिससे हम प्यार करते होते है, अब ऐसा क्यों होता है ये तो मुझे खुद खुद को भी नहीं है. दोस्तों पर प्यार में धोखा खाने वाला व्यक्ति दुःख भरी शायरी  सुन्ना जरूर ही शुरू कर देता है और ये बात आप अच्छे से जानते होंगे। क्योकि अगर आप ये शायरी  पढ़ रहे है तो इसका मतलब है आपको भी जरूर धोखा तो मिला ही होगा।
Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi


बहुत शोक था हमें भी दिल लगाने का,
शोक-शोक में जिंदगी बर्बाद कर बैठे

मेरी आँखों के आँशु कह रहे है मुझसे,
अब दर्द इतना है की सहा नहीं जाता,
न रोक पलकों से खुल कर उछलने दे
अब यूं इन आँखों में रहा नहीं जाता

आजकल की मोहोब्बत का यही असूल है,
तुम जिसको याद करके रो रहे हो,
वो किसी और को खुस करने में मसरूफ है 

आदत बदल सी गयी है वक़्त काटने की,
 हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाटने की

कभी-कभी ऐसा भी होता है की सकूं के लिए,
 दवा की नहीं किसी की दुआ की जरूरत होती है

कितने अजीब है इस ज़माने के लोग,
खिलौना छोड़कर जज्बातों से खेलते है

उसे मिल गए उसकी बराबरी के लोग,
मेरी गरीबी मेरी मोहोब्बत की कातिल निकली

एक दिन मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कह दिया,
ख्बाब वो देखा करो जो पुरे हों,
रोज़-रोज़ हमसे भी रोया नहीं जाता

बार-बार माफ़ तो किया जा सकता है,
पर भरोसा सिर्फ एक बार ही होता है

ये तो न कह की किस्मत की बात है,
मेरी बर्बादी में तेरा भी तो हाथ है

Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi

Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi

तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़ जिंदगी की,
सब कुछ काबिल-ए -मरम्त है एतबार के सिबा

आओ फिरसे दोहराये अपनी कहानी,
मैं तुम्हे बेपन्हा चाहूंगा और तुम मुझे बेवजह छोड़ जाना

यूं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे,
पता ही नहीं था की कीमत चेहरों की होती है दिल की नहीं 

ना वो सपना देखो जो टूट जाए,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाए,
मत आने दो करीब किसी को इतना,
की उसके दूर जाने से इंसान  खुद से रूठ जाए  

वो रो-रो कर कहती रही की मुझे नफरत है तुमसे,
मगर एक  सवाल आज भी परेशान किये हुए है,
की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोइ क्यों???

पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है 

बहोत अंदर तक तबाही मचा देता है वो अश्क़,
जो आँख से बेह नहीं पाता

कुछ इस कदर बर्बाद हुए हम उनकी मोहोब्बत में,
की लुटा भी कुछ नहीं, और बचा भी  कुछ नहीं 

तुम भी करके देखलो मोहोब्बत किसी से,
जान जाओगे की आखिर हम मुस्कुराना क्यों भूल गए

मेरे दुःख तो मेरे रब को पता है,
तुमने तो बस मेरी हंसी देखी है 


Very Sad Shayari

प्यार में धोखा खाने के बाद जो शायरी हम सुनते है आप जानते ही है की किसी होती है, जब हम किसी से प्यार करते है  और वो हमें छोड़ कर चला जाता है तो कैसा लगता है आपको बताने की जरूरत नहीं है. तो दोस्तों Sad Shayari In Hindi के बारे में आपको और क्या बताऊ आप जानते ही है.

Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi

डर मुझे ढूंढ लेता है हर बहाने से,
वो हो गया है बाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से

न साथ किसी का न सहारा है कोई,
न हम किसी के न हमारा है कोई 

आज सोचा की कुछ तेरे सिवा सोचूँ,
अभी तक इसी सोच में हूँ की क्या सोचूँ

जरा सी ग़लतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन,
क्योकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में

कभी-कभी हम किसी के लिए उतने भी जरूरी नहीं होते, जितना हम सोच लेते है

यूं ही खाली रहेंगे जिंदगी के ये पन्ने,
जो तुम नहीं तो कुछ भी नहीं

ये भी पढ़े:

Motivational Suvichar In Hindi
Mirza Ghalib Shayari In hindi
Motivational Quotes In Hindi
Funny Jokes In Hindi For WhatsApp

Final Words :

तो दोस्तों प्यार में धोखा तो हर कोई खा ही जाता है फिर चाहे वो कितना भी बड़ा शिकारी क्यों ना हो, और दोस्तों आपको तो पता है प्यार में धोखा खाया हुआ इंसान कैसा होता है और क्या करता है, ख़ास कर के जब नया नया धोखा किसी को मिलता है तो वो सबसे पहले तो Sad Shayari In Hindi ही Internet पर सर्च कर के देखता है ताकि उसके दिल का दर्द कम हो जाए.
और दोस्तों आपको ये मेरी बात सुन कर हैरानी  भी होगी की जो में कह रहा हु वो बिलकुल सच है टूटे हुए दिल से जब हम शायरी सुनते है तो दिल को सच में बड़ा ही ज्यादा शकुन मिलता है. ये शकुन हर किसी को नहीं बल्कि प्यार में  धोखा खाये हुए इंसान को ही मिलता है. यदि आपको भी किसी ने प्यार में धोखा दिया है तो सोच लेना की अच्छा हुआ की वो आपको आज  ही छोड़ गया, जो इंसान आपको आज छोड़ सकता है वो आपको कल को भी छोड़  सकता है.
आप अपनी जिंदगी मैं कभी भी किसी को छोड़ने के वारे में मत छोड़ना, अगर आप किसी को छो़ड़ो तो उसका जिंदा रहना बहुत मुश्किल हो जायेगा तो आप किसी को भी कभी मत छोड़ना नहीं तो आपको भी ऐसी शायरी बाद में पढ़नी पडेगी।
में तो अपने दिल को बस यही कह कर तसली देता हु जो की आपको ऊपर लिखा है लेकिन फिर भी उस इंसान को भूल पाना काफी मुश्किल काम होता है जिसे हम चाहते है. और में ये बात जितने अच्छे से जानता हु आप भी इस बात को उतने ही अच्छे से जानते होंगे। इसलिए तो में Sad Shayari In Hindi For Girlfriend लिखने पर मजबूर हो गया हूँ।