Ads 1

Best Collection Of Shayari In Hindi

Shayari

नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का एक बार फिर से हमारी वेबसाइट kuchkhastech.info में आप लोगों का स्वागत है. दोस्तों वैसे तो हर बार हमारी यही कोशिश रहती है की अपनी इस वेबसाइट पर हम कुछ ऐसा लेकर आये जो आप लोगों को पसंद आये. और इसी लिए आज हम आप लोगों के लिए कुछ ऐसी बेहतरीन Shayari In Hindi लेकर आये हैं जिसे पढ़ना आप जरूर पसंदकरेंगे।
दोस्तों देखा जाए तो इस दुनिया में हर इंसान शायरी को पसंद करता है. फिर चाहे वह कोई भी हो, हालांकि Shayari को लेकर हर किसी की पसंद अलग होती है. लेकिन शायरी  को पसंद तो हर कोई करता है, दोस्तों वैसे तो आप लोगों ने आज तक कई तरह की शायरी पढ़ी होगी। जिनमें से कुछ शायरी ऐसी भी रही होगी जो बहुत ही प्रशिद्ध कवियों द्वारा लिखी गयी होगी। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है की  फेमस शायरों की शायरी ही अच्छी हो.
यहाँ पर कई शायर ऐसे भी हैं जिनका नाम तो उतना बड़ा नहीं है लेकिन उनकी लिखी हुई शायरी काफी फेमस है
फिर चाहे हम Romantic Shayari  की बात करें या फिर Dard Bhari Shayari  की, क्योंकि Shayari को लेकर हर किसी की पसंद अलग होती है और  इंसान अलग  तरह की शायरी सुनना पसंद करता है.

Shayari, प्यार से लेकर दोस्ती तक हर तरह की शायरी (Best of 2023)

महोब्बत के एक फोल्डर में तसवीरें इकठी की है तेरी,
बस इसके सिवा कुछ ख़ास जायदाद नहीं है मेरी 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

हम वक्त रोक लेंगे तुम्हारे लिए,
तुम वेवक्त मिलना तो शुरू करो


Shayari, Shayari in hindi
Shayari


करोगे याद गुज़रे ज़माने को,
तरसोगे हमारे साथ एक पल बिताने को,
फिर आवाज़ दोगे हमें बापिस बुलाने को,

           -और हम कहेंगे-
"दरवाजा नहीं है कबर से बाहर आने को"

कुछ कह गए कुछ सह गए,
कुछ कहते-कहते रह गए,

इस छुपने छुपाने के खेल में,
ना जाने कितने रिश्ते वह गए,

कुछ समझ गए कुछ समझा गए,
कुछ ना समझी करते रह गए,

तूफ़ान की आहट सुनके ही,
कुछ बिना बरसात ही बह गए 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

उल्फत बदल गयी,
कभी नियत बदल गयी,

खुदगर्ज़ जब हुए,
तो फिर सीरत बदल गयी,

अपना कसूर दूसरों के सर पर डाल कर,
कुछ लोग सोचते है की हक़ीक़त बदल गयी 

मुख़्तसर सी जिंदगी के भी अजीब फ़साने है,
यहाँ तीर भी चलने है और परिंदे भी बचाने है 

Shayari

उम्र भर ग़ालिब यही भूल करता करता रहा,
धूल चेहरे पे थी और आईना साफ़ करता रहा 

जो ना मिले उसी की चाहत रहती है,
जो मिल जाये उसकी कदर किसे रहती है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

दूर रहना मंजूर नहीं है,
साथ रहना तकदीर में नहीं है,

दस्तूर भी खुदा का अजीब है,
जब मिलना ही नहीं है तो मिलाता ही क्यों है 

कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदो को ग़ालिब,
याद वही आते है जो उड़ जाते है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता 

रिश्तों को बक्त और हालात बदल देते है,
अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

"ये जिंदगी है साहब"
अगर उलझेंगे नहीं, तो सुलझेंगे कैसे,
और बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे 

दो ही गवाह थे मेरी महोब्बत के,
  वक्त और सनम
एक गुज़र गया और दूसरा मुकर गया 

Romantic Shayari 

अगर हम Romantic Shayari की बात करें तो इसे ज्यादातर वही लोग पढ़ते हैं जो प्यार में होते हैं. जिसकी वजह से जब भी कोई लड़का या फिर कोई लड़की प्यार में होते हैं तो अक्सर हमें उनके सोशल मीडिया अकाउंट में Romantic Shayari के स्टेटस देखने को मिल जाते हैं. दोस्तों अगर आप  भी किसी के प्यार में हैं तो आपको भी रोमांटिक Shayari  पढ़ना पसंद होगी।

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

दोस्ती वो नहीं होती जो 'जान ' देती है,
दोस्ती वो नहीं होती जो 'मुस्कान ' देती है,
दोस्ती तो वो होती है जो,
पानी में गिरा 'आँशु 'भी पहचान लेती है 

इतने बेवफा नहीं है,
जो तुझे भूल जायेंगे,

 अक्सर चुप रहने वाले
'प्यार ' बहुत करते है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

मेरे साथ बैठ कर वक्त भी रोया एक दिन,
बंदा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा हूँ 

कुदरत का एक असूल है,
जो बांटोगे वही तुम्हारे पास बेहिसाब होगा,
 फिर चाहे वो दौलत हो, इज़्ज़त हो, नफरत हो,
या फिर महोब्बत 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

मेरी कोई खता तो साबित कर,
जो बुरा हूँ तो बुरा साबित कर,
तुझे चाहा है कितना तू क्या जाने ,
चल मैं बेवफा ही सही,
तू अपनी वफ़ा साबित कर 

लहज़े में बद जुबानी, चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,
जिनके खुद के वही खाते बिगड़े है,
वो मेरा हिसाब लिए फिरते है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

कभी अच्छा हूँ तो कभी बुरा हूँ,
इंसान हूँ, थोड़े खुदा हूँ 

जब इंसान अकेला जीना सीख लेता है ,
तो फिर कोई साथ हो या ना हो कोई फर्क नहीं पड़ता 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

कल भी हम तेरे थे, और आज भी हम तेरे है,
फ़र्क़ सिर्फ इतना है की पहले अपनापन था,
और अब हम अकेले है 

रात के अँधेरे में तो हर कोई किसी न किसी को याद कर लेता है,
सुबह उठते ही अपने प्यार की याद आये, असली महोब्बत तो वही है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

इश्क़ वो है जब मैं शाम को मिलने का वादा करूँ,
तो वो पूरा दिन सूरज के ढलने का इंतज़ार करती रहे 

मेरे घाव पर कुछ ऐसे नमक लगाती है वो,
इश्क़ की बातें करके दोस्त बुलाती है वो 

Dard Bhari Shayari 

अगर हम दर्द  भरी शायरी की बात करें तो अक्सर यह टूटे हुए दिल में  मलहम लगाने का काम करती है. दरअसल जब किसी को प्यार में धोखा मिलता है तो फिर उसके दिल से इस तरह की Dard Bhari Shayari निकलती है. जिसे सुनने के बाद किसी भी इंसान की आंखौं से आंसूं आ जाते हैं. दरअसल Emotional Shayari और दर्द भरी शायरी टूटे हुदे दिल को बहलाने के लिए बहुत ही मदद करते हैं.

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

जो हैरान है मेरे सब्र पर,
उनसे कह दो जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते,
वो आंसू दिल चीर जाते है 

तिनका सा मैं और समुन्दर सा इश्क़,
डूबने का डर और डूबना ही इश्क़ 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

उसने जी भर के मुझे चाहा,
फिर हुआ यूं की उसका जी भर गया 

हर रोज़ गिर कर भी मुकमल खड़े है,
ए जिंदगी देख, मेरे होंसले तुझसे भी बड़े है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तनहा ना कर दे ग़ालिब,
रिश्ते फुर्सत के नहीं, तवज्जो के मोहताज़ होते है 

एक उम्र से तराश रहा हूँ खुद को की हो जाऊ लोगों के मुताबिक,
पर हर रोज़ ये ज़माना मुझ में एक नया ऐब निकाल देता है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

कैसे छोड़ दू तुझसे महोब्बत करना,
तू किस्मत में ना सही पर दिल में तो है 

मंजिले भी उसकी थी रास्ता भी उसका था,
एक मैं अकेला था काफिला भी उसका था,
साथ साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
फिर रास्ता बदलने का फेंसला भी उसका था,
आज क्यों अकेला हूँ दिल सवाल करता है,
लोग तो उसके थे, क्या 'खुदा ' भी उसका था 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

लगता है आज जिंदगी खफा है,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफा है

जब होंसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िज़ूल है कद आसमान का 

Hindi Shayari 

वैसे तो जज्बात की कोई जुबान नहीं होती, और हम अपने जंबातों को दोस्तों तक बिना कुछ बोले भी पहुंचा सकते हैं. लेकिन ऐसी बातें सिर्फ फिल्मों में ही  अच्छी लगती हैं और असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता। क्योंकि हम कभी भी अपने अंदर के जज्बात को बिना बोले दूसरों तक नहीं पहुंचा सकते, ऐसे में जो लोग हिंदी बोलना पसंद करते हैं वह अपने आप को तभी सहज महसूस करते हैं जब वह हिंदी में ही बात करते हैं. इसी लिए आज हम आप लोगों के लिए Hindi Shayari लेकर आये हैं ताकि  आपके अंदर के जज्बात भी आसानी से बाहर निकल सकें।
Shayari, Shayari in hindi
Shayari

जिसे डर नहीं था मुझे खोने का,
वो क्या अफ़सोस करता होगा मेरे ना होने का 

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संगर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज़ ना खोना

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

फांसले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा ना था,
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा ना था 

सिर्फ शब्दों से ना करना किसी के बजूद की पहचान,
हर कोई उतना कह नहीं पाता जितना समझता और महसूस करता है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

ऐब भी बहुत है मुझमे और खूबियां भी,
ढूंढने वाले अब तू सोच,
तुझे चाहिए क्या मुझमे 

जिसे 'मैं ' की हवा लगी,
उसे फिर ना दवा लगी ना दुआ लगी 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

माना की दुनियां बढ़ सी गयी है लेकिन,
तेरे हिस्से का समय अब भी तनहा ही गुज़रता है 

हर आदमी अपनी जिंदगी में हीरो हैं,
बस कुछ लोगों की  फिल्में कभी रिलीज़ नहीं होती 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

वो मर्द बनो जिसे औरत चाहे,
वो मर्द नहीं जिसे औरत चाहिए 

काश तू मेरी आँखों का आंसू बन जाए,
मैं रोना छोड़ दू तुझे खोने के डर से 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

तेरे गुस्से पर भी हमें आज प्यार आया है,
चलो कोई तो है जिसने इतने हक्क से हमें धमकाया है 

अकेले रहने का आदि हूँ,
ना Fake हूँ ना फसादी हूँ

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

ना मैं उसे समझा ना वो मुझे समझी,
कहने को हम दोनों ही समझदार थे 

ना मैं गिरा ना मेरे उमीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

उलझी हुई जिंदगी की बस यही कहानी है,
कुछ पहले से शायर थे कुछ वक़्त की मेहरबानी है 

पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलान लिखो तो राधा सा,

दोनों ही है कुछ पुरे से,
दोनों में ही वो आधा सा 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

खफा भी करते हो और वफ़ा भी करते हो,
पाना भी नहीं चाहते और खोने से भी डरते हो 

हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ बहुत सारी है,
खो ना जाऊ कही मैं, ये जिम्मेदारी तुम्हारी है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

पास नहीं हो फिर भी तुमसे प्यार करते है,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते है,
दिल में ऐसी तड़प है तुमसे दूर रह कर भी,
की हर वक्त तुमसे मिलने की फर्याद करते है 

कल तक उड़ती थी मुँह तक आज पैरों से लिपट गयी,
चंद बूंदे क्या बरसी बरसात की धूल की फितरत ही बदल गयी 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

रोज़ मंदिर में सुबह घंटी बजाता हूँ,
सोया हुआ खुद हूँ और भगवान् को जगाता हूँ 

Love Shayari 

दोस्तों देखा जाए तो जब भी कहीं प्यार की बात आती है तो  लोगों की दिमाग में हिंदी सिनिमा के दृशय आने लग जाते हैं. दरअसल प्यार को लेकर हर इंसान के सपने अलग होते हैं, जिसकी वजह से हर इंसान चाहता है की  उसका प्यार भी कुछ वैसा ही हो जैसा की हमें हिंदी  सिनमा में देखने को मिलता है. इसी लिए आज हम आप लोगों के लिए  कुछ Love Shayari और Emotional Shayari भी लेकर आये हैं और हम उम्मीद करते हैं की आपको यह शायरी भी काफी  पसंद आएगी।

सुना था महोब्बत मिलती है महोब्बत के बदले,
हमारी बारी आयी तो रिवाज ही बदल गया 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

मेरी ख़ामोशी में शोर भी है सनाटा भी है ,
तूने देखा ही नहीं मेरी आँखों में कुछ और भी है 

 तुझसे दूर जाने का इरादा ना था,
पर रुकते भी कैसे जब तू हमारा नहीं था 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

हारने वालों का भी अपना एक रुतवा होता है,
अफ़सोस तो वो करे जो दौड़ में शामिल ना हुए 

लोटा जो सज़ा काट के बिना जुर्म की,
उसने घर आ के सारे परिंदे रिहा कर दिए 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

उड़ा देती है नींदे कुछ जिम्मेदारियां घर की,
रात में जागने वाला हर सख्स आशिक़ नहीं होता 

इतना आसान नहीं है अपने ढंग से  जिंदगी जीना,
अपनों को भी खटकने लगते है जब हम अपने लिए जीने लगते है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

लोगों को खोने से मत डरो,
डरो इस बात से की,
कही लोगों का दिल रखते रखते,
 तुम खुदको न खो दो 

जो मज़ा तलब में है ,
वो हासिल में कहाँ

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती 

कुछ तो सोचा होगा ऊपर वाले ने तेरे मेरे बारे में,
बरना इतनी बड़ी दुनिया में तेरे ही साथ महोब्बत क्यों होती 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना

हज़ारों गम हो फिर भी मैं खुसी से फूल जाता हूँ,
जब हंसती है मेरी माँ तो मैं हर गम भूल जाता हूँ 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

ये ख़ामोशी जो गुफ्तगू के बीचे ठहरी है,
यही इक बात इस गुफ्तगू में सबसे गहरी है 

ये बात जरा गहरी है,
.
मेरी जिंदगी तुममे ठहरी है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

दिलों में रहता हूँ धड़कने थमा देता हूँ,
.
मैं इश्क़ हूँ,
.
बजूद की धज्जियां उड़ा देता हूँ 

टूटे हुए सपनो को छूटे हुए सपनो ने मार दिया,
.
.
बरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सीखने आया करती थी 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

नहीं है मेरे पास दौलत का ढेर मगर,
पूरी दुनिया को प्यार से खरीदने की औकात रखता हूँ 

ये दिल दिल नहीं साहिब,
.
.
अधूरी हसरतों का यतीमखाना है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

तुझे महोब्बत करना नहीं आता ,
मुझे महोब्बत के सिवा कुछ नहीं आता ,
.
.
जिंदगी गुजरने के दो ही तरीके हैं ग़ालिब,
एक तुझे नहीं आता , और  एक मुझे नहीं आता 

Attitude Shayari 

दोस्तों देखा जाए तो ऐटिटूड को लेकर हर इंसान की सोच अलग होती है, और उसकी नजरों में ऐटिटूड की परिभाषा भी अलग होती है. लेकिन यहाँ पर कई लोग ऐसे भी हें जिनकी Shayari  में हमें ऐटिटूड दीखता है.

जूते फटे पहन आकाश पे चढ़े थे,
सपने हमेशा हमारी औकात से बड़े थे 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

मांगना ही छोड़ दिया हमने वक़्त किसी से,
हो सकता है उसके पास इंकार का भी वक्त ना हो 

मंज़िल मुश्किल थी पर हम खोये नहीं ,
दर्द था दिल में पर हम रोये नहीं,
.
कोई नहीं यहाँ हमारा जो हमसे पूछे,
जाग रहे हो किसी के लिए या,
 किसी के लिए सोये नहीं

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

मालूम है की ख्बाब झूठे है और खाबाहिशे अधूरी है,
पर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमिया भी जरूरी है 

क्या बेच कर ख़रीदे हम फुर्सत ए जिंदगी,
सब कुछ  गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

हद्द से बढ़ जाए तालुक तो गम मिलते है,
हम इसी वास्ते हर सख्स से कम मिलते है 

ना पूछ मेरा रंग मैं कितनी मोज़ में हूँ,
दुनियां में महोबते फैलाकर एक महोब्बत की खोज में हूँ 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

सफल रिश्तों के यही असूल हैं,
बातें भूलिए जो फिजूल है 

प्यार तो सिर्फ प्यार है क्या पूरा क्या आधा,
.
.
दोनों की ही चाहत बेमिसाल है क्या मीरा क्या राधा 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

खुद से जीतने की जिद्द है मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की मेरे अंदर एक ज़माना है 


कभी अधूरा सा कहूं कुछ तो तू पूरा समझ जाना,
.
.
.
हम तो उलझे है तुझमे तू कही हम में ना उलझ जाना 

तू मेरे दिल पे हाथ तो रख,
मैं तेरे हाथ में दिल ना रख दूँ तो तो कहना 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

खा कर ठोकर जमाने की फिर लोट आये मयखाने में,
.
.
.
मुझे देखकर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में 

नस-नस में है वो,
बस, बस में नहीं 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

लिपट कर कई बदन आज भी आते है,
.
.
यूं ही नहीं दोस्तों हम आजाद कहलाते है 

हम तो फ़ना हो गए ग़ालिब उनकी आँखें देखकर,
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे   

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

जिंदगी का तजुर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है,
छोटा आदमी बड़े मोके पर काम आ जाता है,
और बड़ा आदमी छोटे से मोके पर औकात दिखा जाता है 

मानो तो मोज़ ,है
.
.
बरना
.
.
समस्या तो रोज़ है 

तुम कभी कभी यूं किया करो,
.
छोड़ो मेरी शायरी कभी दिल पढ़ लिया करो 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

किसी ने क्या खूब कहा है,
अकड़ तो सब में होती है,
पर झुकता वही है जिसे,
रिश्तों की कदर होती है 

जिस  पर सभी बिषयों को सँभालने की जिम्मेदारी होती है,
अक्सर वो कॉपी रफ बन जाती है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

एक उम्र बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है, कल की तरह 

बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो,
प्यार का तालुक भी अजीब होता है,
 आँशु मेरे थे और सिसक रहा था वो 

अगर इस दुनिया में खुश रहना है तो ये बात जान लो,
इस दुनिया में तुम्हारे रोने से किसी को कोई फरक नहीं पड़ता 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

किसी को पा लेना ही महोब्बत नहीं होती,
किसी के दूर रहने पर भी ,
उसे पल पल याद करना भी  महोब्बत होती है 

नफ़रत मत करना हमसे,
बस प्यार से कह देना,
तेरी जरूरत नहीं 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

क्या बात है,
बड़े चुपचाप बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है,
या दिल कही लगा बैठे हो 

ना कोई हमदर्द था, और न कोई दर्द था,
फिर एक हमदर्द मिला उसी ने सारे दर्द दिए 

Shayari, Shayari in Hindi
Shayari 

काश हमारा भी कोई रश्के कमर होता,
हम भी नज़र मिलाते और हमें भी मज़ा आ जाता 

ना जाने क्यों तुम्हे खोने से डर लगता है,
जबकि तुम मेरे हो ही नहीं 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

 सपना कभी साकार नहीं होता,
महोब्बत का कोई अकार नहीं होता,
सब कुछ हो जाता है इस दुनिया में,
मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता 

मेरा अपना तज़ुर्बा है तुझे बतला रहा हूँ मैं,
कोई लब छु गया था तब की अब तक गा रहा हूँ मैं 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

प्यार नहीं रुलाता, रुलाती है वो आदतें,
जो लोग लगा के छोड़ देते है 

एक खासियत है महोब्बत की,
ये जितनी सच्ची होती है,
उतना ही ज्यादा रुलाती है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

कभी आकर मिलो इस तरह,
की आने में लम्हा,
और जाने में जिंदगी निकल जाए 

प्यार का तो पता नहीं,
पर जिंदगी में एक ऐसा दोस्त
जरूर होना चाहिए जो हर
मुश्किल घडी में साथ दे 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

कभी कभी हम गलत नहीं होते,
लेकिन हमारे पास वो शब्द ही नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सके 

जिंदगी बहुत खूबसूरत हो जाती है,
जब साथ देने वाला धोकेबाज़ ना हो 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फ़साने है,
हाँ  कबूल करते है हम तेरे दीवाने है 

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहाँ तूफ़ान आया है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

वो मेरी हर दुआ में शामिल था,
जो किसी को बिना मांगे मिल गया 

निकाल के अपने जिसम से जो जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

महोब्बत अगर एक तरफा होती तो जुदाई भी सेह लेते ,
दर्द तो इस बात का है की महोब्बत उसे भी थी 

भूल गए है हमें कुछ लोग इस तरह,
यकीन मानो ,  यकीन ही नहीं आता 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी 

तुझे भूलने चला था,
पर इस एकतरफा प्यार ने,
खुद को भोला दिया 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

महोब्बत की इन्तहां ना पूछिए,
इस प्यार की बजह ना पूछिए,
हर सांस में समाये रहते हो,
कहाँ बेस हो तुम जगह ना पूछिए

तुम पूछ लेना सुबह से,
ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

अकड़ तो मुर्दों में होती है,
हम तो सब से मुस्कुरा कर मिलते है 

कोई खुशियों की चाह में रोये,
कोई दुखों की पनाह में रोये,
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोये,
तो कोई भरोसा करके रोये 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

सोचा ना था वो सख्स भी इतनी जल्दी साथ छोड़ जायेगा,
जो मुझे उदास देखकर कहता था, मैं हूँ ना

कभी कभी बहुत सताता है ये सबाल मुझे,
हम मिले ही क्यों थे जब हमें मिलना ही नहीं था 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

बहोत असर रखता है हर लफ़ज़ उसकी जुबान का,
काश वो मुझसे मिलने की दुआ मांगे 

शायद वो अपना बजूद छोड़ गया है मेरी हस्ती है,
यूं सोते सोते जाग जाना मेरी आदत कभी ना थी 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

खुस रहना तो हमने भी सीख लिया था उनके बगैर,
मुदत बाद उन्होंने हाल पूछकर फिर हाल बेहाल कर दिया 

हंस के फरमाते है वो हालत मेरी,
क्यों तुम आसान समझते थे महोब्बत मेरी 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

कभी कभी मन करता है की,
मैं तुम्हें चॉक्लेट समझकर खा जाऊ

भगवान् का दिया कभी अलप नहीं होता,
टूट जाए जो वो संकल्प नहीं होता,
हार को जीत से दूर ही रखना ,
क्योकि हार का कोई बिकल्प नहीं होता 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता,
सुनना चाहते है आपकी आवाज मगर,
बात करने का बहाना नहीं आता 

ना तड़पते है ना रोते है  ना हम फर्याद करते है,
सनम की याद में हरदम हम खुदा को याद करते है 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

कृष्ण ने राधा से पूछा कोई ऐसी जगह बताओ जहाँ मैं नहीं हूँ,
 राधा ने मुस्कुराते हुए कहा मेरे नसीब में 

प्यारी सी तेरी स्माइल,
मीठी सी तेरी Voice,
जल जाते है लोग देखकर मेरी choice 

Shayari, Shayari in hindi
Shayari

उसकी महोब्बत का अब कैसे हिसाब हो,
जो गले लगा  कर कहती है आप बहुत ख़ास हो 

Also Read : 

Final Words 

दोस्तों वैसे तो इस दुनिया में बहुत सारे शायर हैं, और हर किसी की Shayari दूसरे से अलग होती है. लेकिन फिर भी इनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. दरअसल जिस तरह से हर इंसान को पसंद अलग होती है ठीक उसी तरह से हर शायर का लिखने का तरीका दूसरे से अलग होता है. और इस आर्टिकल में हम लोगों ने यह कोशिश की है की हम आप लोगों को सबसे बेहतरीन शायरी दें. और हम उम्मीद करते हैं की जिस चीज की खोज में आप kuchkhastech.info में आये हैं  वह आपको यहाँ पर मिल गयी होगी।
तो दोस्तों अगर आपको यह Shayari अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट कर के जरूर लिखें, और साथ में हमें अपना फीडबैक भी जरूर दें की आपको हमारे इस आर्टिकल में क्या अच्छा लगा और अगर आपको  इसमें कोई खामी दिखी हो तो उसके बारे में भी हमीं जरूर बताएं। क्योंकि आप लोगों का फीडबैक हम लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहता है.
यह थी Shayari जिसमें हमने आप लोगों के लिए Love Shayari, Hindi Shayari, Sad Shayari, Romantic Shayari, Dard Bhari Shayari और Dosti Shayari  को एक साथ कर दिया है. ताकि शायरी लवर्स को किसी तरह की दिक्कत ना हो. दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और अगर आप इस तरह के आर्टिकल्स पढ़ने का शोक रखते हैं तो हमारी इस वेबसाइट को ध्यान से देख लें और इस तरह के आर्टिकल्स के लिए हमारी वेबसाइट को दोबारा विजिट जरूर करें, धन्यवाद..!!!