Shayari On Life:
नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से Kuch Khas Tech में स्वागत है. तो दोस्तों जैसे की आपको तो पता ही है की हम हर दिन आपके लिए कुछ न कुछ नया ले कर आते ही रहते है तो आज फिर से आपके लिए कुछ नया हम ले कर आये है, जो की आपको काफी पसंद भी होगा जिसका नाम है Shayari On Life (शायरी ऑन लाइफ). हम जानते है की आज के समय में हर किसी की जिंदगी जो है वो संघर्ष से भरी हुई चली हुई है. जिसके पास नौकरी नहीं है वो नौकरी के लिए संघर्ष कर रहा है. और जिसके पास नौकरी है वो और ज्यादा पैसे कमाने के लिए संघर्ष कर रहा है. इससे आपको अंदाजा हो ही गया होगा की जिंदगी में कभी भी संघर्ष समाप्त ही नहीं होता है.
वैसे इंसान को जीवन ऊपर वाले ने इसलिए दिया है ताकि वह जीवन के सत्य को जान सके. पर हम सभी जिंदगी में इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते है की सत्य को जानने का समय ही नहीं मिल पाता है. और ऐसे में हर कोई जीवन की सच्चाई से अपरिचित ही रह जाता है. परन्तु आज जो Article हम आपके लिए ले कर आये है उसमे जो Shayari On Life लिखी हुई है वो लाजवाव है और उससे आपको जिंदगी के बारे में काफी कुछ पता चलने वाला है. इसलिए इस शायरी को थोड़ा ध्यान से पढ़े. चलिए दोस्तों तो शुरू करते है आज का नया आर्टिकल.
Best Shayari On Life Of 2023:
Shayari On Life |
जिंदगी का तजुर्बा तो नहीं पर इतना मालुम है
छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आ जाता है
और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर
औकात दिखा जाता है
छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आ जाता है
और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर
औकात दिखा जाता है
मेरे अच्छे वक़्त ने
दुनिया को बताया की में कैसा हूँ
और मेरे बुरे वक़्त ने मुझे बताया है
कि दुनिया कैसी है
दुनिया को बताया की में कैसा हूँ
और मेरे बुरे वक़्त ने मुझे बताया है
कि दुनिया कैसी है
जिंदगी तेरे खवाब भी कमाल के हैं
तू गरीबों को उन महलों के सपने दिखाती है
जिसमें अमीरों को नींद नहीं आती
तू गरीबों को उन महलों के सपने दिखाती है
जिसमें अमीरों को नींद नहीं आती
कोई बेबस ,
कोई बेताब ,
कोई चुप ,
कोई हैरान ......
ऐ जिंदगी तेरी महफ़िल के
तमाशे ख़त्म ही नहीं होते
कोई बेताब ,
कोई चुप ,
कोई हैरान ......
ऐ जिंदगी तेरी महफ़िल के
तमाशे ख़त्म ही नहीं होते
जिंदगी की कसौटी से
हर रिश्ता गुजर गया
कुछ निकले खरे सोने
कुछ का पानी उतर गया
हर रिश्ता गुजर गया
कुछ निकले खरे सोने
कुछ का पानी उतर गया
दिल लगाकर चल
.
.
.
.
जिंदगी है थोड़ी
थोड़ा मुस्कुरा कर चल
.
.
.
.
जिंदगी है थोड़ी
थोड़ा मुस्कुरा कर चल
ऐ मेरी जिंदगी यूँ मुझसे दगा ना कर
उसे भूलकर जिन्दा रहूं दुआ ना कर
कोई उसे देखता है तो होती है तकलीफ
ऐ हवा तू भी उसे बार-बार छुआ ना कर
उसे भूलकर जिन्दा रहूं दुआ ना कर
कोई उसे देखता है तो होती है तकलीफ
ऐ हवा तू भी उसे बार-बार छुआ ना कर
एक और जिंदगी मांग लो खुदा से
ये वाली तो दफ्तर में ही कट जानी है
ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ, ना गम बेच पाता हूँ
फिर भी ना जानें क्यों में हर रोज कमाने निकल जाता हूँ
ये वाली तो दफ्तर में ही कट जानी है
ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ, ना गम बेच पाता हूँ
फिर भी ना जानें क्यों में हर रोज कमाने निकल जाता हूँ
बून्द-बून्द बरसती है बारिश
लम्हा-लम्हा बीतती है जिंदगी
बून्द-बून्द से तालाब बना लो
लम्हे-लम्हे से जिंदगी
लम्हा-लम्हा बीतती है जिंदगी
बून्द-बून्द से तालाब बना लो
लम्हे-लम्हे से जिंदगी
पत्थर सा दिल ...
कहीं से ला दो दोस्तों
मुझे जिंदगी में
और भी जीना है
कहीं से ला दो दोस्तों
मुझे जिंदगी में
और भी जीना है
Shayari On Life |
Shayari On Life |
इंसान को इंसान धोखा नहीं देता
बल्कि उसकी वो उमीदें धोखा देती हैं
.
.
.
जो वह दूसरों से रखता है
बल्कि उसकी वो उमीदें धोखा देती हैं
.
.
.
जो वह दूसरों से रखता है
बहुत कुछ सीखा जाती है जिंदगी
हँसते को रुला जाती है जिंदगी
'जी' सको उतना 'जी' लो दोस्तों
क्योंकि बहुत कुछ बाकी रह जाता है
और ख़त्म हो जाती है जिंदगी
हँसते को रुला जाती है जिंदगी
'जी' सको उतना 'जी' लो दोस्तों
क्योंकि बहुत कुछ बाकी रह जाता है
और ख़त्म हो जाती है जिंदगी
डूबे हुओं को हमने बैठाया था
अपनी कश्ती पर यारों
और फिर कश्ती कहकर
हमें ही उतार गए
अपनी कश्ती पर यारों
और फिर कश्ती कहकर
हमें ही उतार गए
ज़माना खिलाफ हो
क्या फर्क पड़ता है
में तो जिंदगी आज भी अपने
अंदाज में जीता हूँ
क्या फर्क पड़ता है
में तो जिंदगी आज भी अपने
अंदाज में जीता हूँ
फिर गलतफैमियों में डाल दिया
जाते हुए मुस्कुराना
क्या जरूरी था
जाते हुए मुस्कुराना
क्या जरूरी था
आँखों में मंजिलें थी
गिरे और सँभलते रहे
आँधियों में क्या दम था
चिराग हवा में भी जलते रहे
गिरे और सँभलते रहे
आँधियों में क्या दम था
चिराग हवा में भी जलते रहे
आहिस्ता चल ऐ जिंदगी
कुछ कर्ज चुकाने बाकी हैं
कुछ के
दर्द मिटाने बाकी हैं
कुछ फर्ज निभाने वाकी हैं
कुछ कर्ज चुकाने बाकी हैं
कुछ के
दर्द मिटाने बाकी हैं
कुछ फर्ज निभाने वाकी हैं
बस एक लफ्ज़ उनको सुनाने के लिए
न जाने कितने अल्फाज लिखे हमने
उनको सुनाने के लिए
न जाने कितने अल्फाज लिखे हमने
उनको सुनाने के लिए
जिंदगी ने मेरे मर्ज को कुछ ऐसा
इलाज बताया
वक़्त को दवा कहा और
ख्वाइशों से परहेज बताया
इलाज बताया
वक़्त को दवा कहा और
ख्वाइशों से परहेज बताया
हासिल-ए-जिंदगी
हसरतों के सिवा कुछ भी नहीं
ये किया नहीं, वो कुछ नहीं
ये मिला नहीं, वो रहा नहीं
हसरतों के सिवा कुछ भी नहीं
ये किया नहीं, वो कुछ नहीं
ये मिला नहीं, वो रहा नहीं
Shayari On Life |
जिंदगी की राहों में
ऐसा अक्सर होता है
फैसला जो मुश्किल हो
वही अक्सर होता है
ऐसा अक्सर होता है
फैसला जो मुश्किल हो
वही अक्सर होता है
जिंदगी तुमसे हर कदम
समझौता क्यों किया जाए
शोक जीने का है मगर
इतना भी नहीं
कि मर मर कर जिया जाए
समझौता क्यों किया जाए
शोक जीने का है मगर
इतना भी नहीं
कि मर मर कर जिया जाए
फ़िक्र है सबको
खुदको सही साबित करने की
जैसे ये जिंदगी
.
.
.
.
जिंदगी नहीं
कोई इल्जाम है
खुदको सही साबित करने की
जैसे ये जिंदगी
.
.
.
.
जिंदगी नहीं
कोई इल्जाम है
पानी फेर दो इन पन्नों पर
ताकि धुल जाए स्याही सारी
.
.
.
.
.
जिंदगी फिरसे लिखने का
मन होता है कभी-कभी
ताकि धुल जाए स्याही सारी
.
.
.
.
.
जिंदगी फिरसे लिखने का
मन होता है कभी-कभी
जिंदगी को जिंदगी रखना
बंदगी ना होने देना
जो चाहते हो खैर अपनी
तो दिल्लगी ना होने देना
बंदगी ना होने देना
जो चाहते हो खैर अपनी
तो दिल्लगी ना होने देना
परवाह करने की आदत ने तो
परेशान कर दिया
अगर बेपरवाह होते तो
सकून बहुत होता जिंदगी में
परेशान कर दिया
अगर बेपरवाह होते तो
सकून बहुत होता जिंदगी में
तलब कहूं, खवाहिश कहूं
या कहूं इश्क़, तुम्हें जो भी है
तुमसे तुम तक का सफर जिंदगी है........
या कहूं इश्क़, तुम्हें जो भी है
तुमसे तुम तक का सफर जिंदगी है........
चिराग से ना पूछो बाकी तेल कितना है
साँसों से ना पूछो बाकी खेल कितना है
पूछो उस कफ़न से लिपटे मुर्दे से
जिंदगी में गम
और कफ़न में चैन कितना है
साँसों से ना पूछो बाकी खेल कितना है
पूछो उस कफ़न से लिपटे मुर्दे से
जिंदगी में गम
और कफ़न में चैन कितना है
सोचा ही नहीं था
जिंदगी में ऐसे भी फ़साने होंगे
रोना भी जरूरी होगा
और
आंसूं भी छुपाने होंगे
जिंदगी में ऐसे भी फ़साने होंगे
रोना भी जरूरी होगा
और
आंसूं भी छुपाने होंगे
चूम लेता हूँ
हर मुश्किल को अपना मानकर
जिंदगी कैसी भी है
आखिर है तो मेरी
हर मुश्किल को अपना मानकर
जिंदगी कैसी भी है
आखिर है तो मेरी
Shayari On Life |
कहाँ तक ये मन को अँधेरे छलेंगे
उदासी भरे दिन
कभी तो ढलेंगे
जिंदगी का फलसफा भी
कितना अजीब है
शामें कटती नहीं
और दिन गुजर जाते हैं
कितना अजीब है
शामें कटती नहीं
और दिन गुजर जाते हैं
छोड़ो वफ़ा के किस्से
यह उम्रों का रोना है
पहले कौन हमारा था
जो अब किसी ने होना है
यह उम्रों का रोना है
पहले कौन हमारा था
जो अब किसी ने होना है
जिंदगी की हकीकत को
बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और
खुशियों में सारा जमाना है
बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और
खुशियों में सारा जमाना है
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो
गैरों पर, जब
चलना है अपने ही
पैरों पर
गैरों पर, जब
चलना है अपने ही
पैरों पर
जब-जब मुझे लगा
में तेरे लिए ख़ास हूँ
तेरी बेरुखी ने ये समझा दिया
मै झूठी आस में हूँ
में तेरे लिए ख़ास हूँ
तेरी बेरुखी ने ये समझा दिया
मै झूठी आस में हूँ
इतनी बदसलूकी ना कर
ऐ जिंदगी
हम कौन सा यहाँ
बार-बार आने वाले हैं
ऐ जिंदगी
हम कौन सा यहाँ
बार-बार आने वाले हैं
याद करते हैं हम यारों की दोस्ती
यादों से दिल भर आता है
कल साथ जिया करते थे मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है
यादों से दिल भर आता है
कल साथ जिया करते थे मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है
इतना क्यों सिखाये
जा रही हो जिंदगी
हमें कौन सी सदियां
गुजारनी हैं यहाँ
जा रही हो जिंदगी
हमें कौन सी सदियां
गुजारनी हैं यहाँ
पलक से पानी गिरा है
तो उसको गिरने दो
कोई पुरानी तमन्ना
पिघल रही होगी
तो उसको गिरने दो
कोई पुरानी तमन्ना
पिघल रही होगी
Shayari On Life |
कहती है मुझे जिंदगी
मै अपनी आदतें बदल दूँ
बहुत चला में लोगों के पीछे
अब थोड़ा खुद के साथ चल लूँ
जिंदगी ये तेरी खरोंचें हैं मुझपर
या फिर तू मुझे तराशने की
कोशिश में है
या फिर तू मुझे तराशने की
कोशिश में है
चूम लेता हूँ हर मुश्किलों को
अपना मानकर
जिंदगी कैसी भी है
आखिर है तो मेरी
अपना मानकर
जिंदगी कैसी भी है
आखिर है तो मेरी
बचपन में भरी दोपहरी में
नाप आते थे पूरा मोहल्ला
जबसे डिग्रियां समझ आयीं
पैर जलने लगे
नाप आते थे पूरा मोहल्ला
जबसे डिग्रियां समझ आयीं
पैर जलने लगे
थम कर रह जाती है जिंदगी
जब जम कर बरसती हैं पुरानी यादें
जब जम कर बरसती हैं पुरानी यादें
यूँ तो कोई सबूत नहीं
कि वो मेरे हैं
दिल का रिश्ता है
बस यकीन से चलता है
कि वो मेरे हैं
दिल का रिश्ता है
बस यकीन से चलता है
चुपचाप चल रहे थे
जिंदगी के सफर में
तुम पर नजर पड़ी और
गुमराह हो गए
जिंदगी के सफर में
तुम पर नजर पड़ी और
गुमराह हो गए
जितना दोस्ताना पाया है आपसे
उससे और ज्यादा पाने की चाहत है
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें
जिंदगी भर दोस्ती निभाने की चाहत है
उससे और ज्यादा पाने की चाहत है
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें
जिंदगी भर दोस्ती निभाने की चाहत है
यूँ तो आदत नहीं मुझे
मूड कर देखने की
तुम्हें देखा तो लगा एक बार
और देख लूँ
मूड कर देखने की
तुम्हें देखा तो लगा एक बार
और देख लूँ
Shayari On Life |
यादों में ना ढूंढों हमें
मन में हम बस जाएंगे
तमन्ना हो अगर मिलने की तो
हाथ रखो दिल पर
हम धड़कनों में मिल जाएंगे
रहने दे मुझे
यूँ उलझा हुआ सा यूँ तुझमें
सुना है सुलझ जाने से
धागे अलग-अलग हो जाते हैं
यूँ उलझा हुआ सा यूँ तुझमें
सुना है सुलझ जाने से
धागे अलग-अलग हो जाते हैं
बस मेरे मुस्कुराने की वजह
बने रहना
जिंदगी में ना सही मगर
जिंदगी बने रहना
बने रहना
जिंदगी में ना सही मगर
जिंदगी बने रहना
मदहोश ना कर मुझे
यूँ अपना चेहरा दिखाकर
महोब्बत अगर चेहरे से होती तो
खुदा दिल ना बनाता
यूँ अपना चेहरा दिखाकर
महोब्बत अगर चेहरे से होती तो
खुदा दिल ना बनाता
नजर बचाकर सबसे जब हम
सवरने लगे
आइना जान गया की
हम भी इश्क़ करने लगे
सवरने लगे
आइना जान गया की
हम भी इश्क़ करने लगे
लम्हों की एक किताब है जिंदगी
साँसों और ख्यालों का हिसाब है जिंदगी
कुछ जरूरतें पूरी, कुछ ख्वाइशें अधूरी
बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी
साँसों और ख्यालों का हिसाब है जिंदगी
कुछ जरूरतें पूरी, कुछ ख्वाइशें अधूरी
बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी
ऐ जिंदगी तेरे जज्बे को सलाम
पता है की मंजिल मोत है
फिर भी दौड़े जा रही है
पता है की मंजिल मोत है
फिर भी दौड़े जा रही है
जो ना देते थे जवाब
उनके सलाम आने लगे
वक़्त वदला तो, मेरे नीम पे
आम आने लगे
उनके सलाम आने लगे
वक़्त वदला तो, मेरे नीम पे
आम आने लगे
तुमने वक़्त समझकर
गुजार दिया मुझे
और हम तुम्हें जिंदगी समझ कर
आज भी जी रहे हैं
गुजार दिया मुझे
और हम तुम्हें जिंदगी समझ कर
आज भी जी रहे हैं
Shayari On Life |
कुछ ज्यादा ख्वाइशें नहीं
ऐ जिंदगी तुझसे
बस मेरा अगला कदम
पिछले से बेहतरीन हो
गिरते-गिरते एक दिन आखिर
संभलना आ गया
जिंदगी को वक़्त की रस्सी पर
चलाना आ गया
संभलना आ गया
जिंदगी को वक़्त की रस्सी पर
चलाना आ गया
मत पूछ कैसे गुजर रही है जिंदगी
उस दौर से गुज्जर रहा हूँ
जो गुजरता ही नहीं
उस दौर से गुज्जर रहा हूँ
जो गुजरता ही नहीं
जिंदगी उलझाए रखती है,
गुनाहों में हमें
इतनी फुर्सत ही नहीं देती
कि शर्मिंदा भी हों
गुनाहों में हमें
इतनी फुर्सत ही नहीं देती
कि शर्मिंदा भी हों
एक वक़्त था जब हम सोचते थे
कि हमारा भी वक़्त आएगा
और एक यह वक़्त है जो सोचते है
वो भी क्या वक़्त था
कि हमारा भी वक़्त आएगा
और एक यह वक़्त है जो सोचते है
वो भी क्या वक़्त था
होने तो तमाशा
मेरी भी जिंदगी का
मैंने भी मेल में बहुत तालियां
बजायी हैं
मेरी भी जिंदगी का
मैंने भी मेल में बहुत तालियां
बजायी हैं
महोब्बत जिंदगी के फैसलों से लड़ नहीं सकती
किसी को खोना पड़ता है, किसी का होना पड़ता है
किसी को खोना पड़ता है, किसी का होना पड़ता है
उम्र का मोड़ चाहे कोई भी हो
बस धड़कनों में नशा
जिंदगी जीने का होना चाहिए
बस धड़कनों में नशा
जिंदगी जीने का होना चाहिए
ज़माने का भार जरा दिल से उतार ले
नन्ही सी तो जिंदगी है यार
जरा हंस के गुजार ले
नन्ही सी तो जिंदगी है यार
जरा हंस के गुजार ले
किसी की मजबूरी का कभी
मज़ाक ना बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौका देती है,
तो वही जिंदगी धोखा भी देती है
मज़ाक ना बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौका देती है,
तो वही जिंदगी धोखा भी देती है
Shayari On Life |
समंदर ना सही
पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए
पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए
ले दे के अपने पास एक नजर तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ "ज़िंदगी"
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी
मैने जिंदगी से पूछा
तू इतनी मुश्किल क्यों है
जिंदगी ने हंस कर कहा
दुनिया भी आसान चीजों की
कदर नहीं करती
तू इतनी मुश्किल क्यों है
जिंदगी ने हंस कर कहा
दुनिया भी आसान चीजों की
कदर नहीं करती
आया ही था खयाल, कि आँखें छलक पड़ीं
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं
हर रोज़ गिर कर भी
मुक्कमल खड़े हैं
ऐ जिंदगी देख
मरे होंसले तुझसे भी बड़े हैं
मुक्कमल खड़े हैं
ऐ जिंदगी देख
मरे होंसले तुझसे भी बड़े हैं
कुछ इस तरह से
गुजारी है जिंदगी जैसे
तमाम उम्र किसी दूसरे के घर में रहा
गुजारी है जिंदगी जैसे
तमाम उम्र किसी दूसरे के घर में रहा
जिंदगी क्या ..??
जो बसर हो चैन से
दिल में थोड़ी सी तमन्ना चाहिए
जो बसर हो चैन से
दिल में थोड़ी सी तमन्ना चाहिए
सोचा ही नहीं था जिँदगी में
ऐसे भी फ़साने होंगे
रोना भी जरूरी होगा और आंसूं भी छुपाने होंगे
ऐसे भी फ़साने होंगे
रोना भी जरूरी होगा और आंसूं भी छुपाने होंगे
जिंदगी किस्मत से चलती है साहब
अगर दिमाग से चलती तो
बीरबल बादशाह होता
अगर दिमाग से चलती तो
बीरबल बादशाह होता
Shayari On Life |
आँसू उठा लेते हैं
ग़मों का बोझ
यह वो दोस्त हैं जो अहसान
जताया नहीं करते
ग़मों का बोझ
यह वो दोस्त हैं जो अहसान
जताया नहीं करते
जिंदगी में कुछ जख़्म ऐसे होते हैं
जो कभी नहीं भरते
बस इंसान उन्हें छिपाने का
हुनर सीख जाता है
जो कभी नहीं भरते
बस इंसान उन्हें छिपाने का
हुनर सीख जाता है
मैने खुदा से पूछा वो छोड़ गया मुझे
उसकी क्या मजबूरी थी
खुदा ने कहा ना इसमें कसूर तेरा
ना गलती उसकी
मैने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी
उसकी क्या मजबूरी थी
खुदा ने कहा ना इसमें कसूर तेरा
ना गलती उसकी
मैने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी
खामोशियाँ वेवजह नहीं होती
कुछ दर्द आवाज छीन लेते हैं
कुछ दर्द आवाज छीन लेते हैं
ना ढून्ढ मेरा किरदार
दुनिया की भीड़ में
वफादार तो हमेशा
तनहा ही मिलते हैं
दुनिया की भीड़ में
वफादार तो हमेशा
तनहा ही मिलते हैं
मेरी आँखों में सन्नाटा भी है शोर भी
तूने देखा ही नहीं आँखों में
यहाँ कुछ और भी है
तूने देखा ही नहीं आँखों में
यहाँ कुछ और भी है
सारी जिंदगी मैं
बस यही भूल करता रहा
धुल चेहरे पर थी
और आयना साफ़ करता रहा
बस यही भूल करता रहा
धुल चेहरे पर थी
और आयना साफ़ करता रहा
जिंदगी के हर मोड़ पे यूँ
रुक-रुक के सँभलते क्यों हो
इतना डरते हो तो घर से
निकलते क्यों हो
रुक-रुक के सँभलते क्यों हो
इतना डरते हो तो घर से
निकलते क्यों हो
कुछ इस तरह मैंने जिंदगी को
आसान कर लिया
किसी से मांगी माफ़ी तो
किसी को माफ़ कर दिया
आसान कर लिया
किसी से मांगी माफ़ी तो
किसी को माफ़ कर दिया
मतलबी नहीं मैं
बस दूर हो गया हूँ
उन लोगों से
जिन्हें मेरी कदर नहीं
बस दूर हो गया हूँ
उन लोगों से
जिन्हें मेरी कदर नहीं
Shayari On Life |
चलता रहूँगा जिन्दी भर
चलने में माहिर बन जाऊँगा
या तो मंजिल मिल जायेगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा
चलने में माहिर बन जाऊँगा
या तो मंजिल मिल जायेगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा
हाथ की लकीरें पढ़ने वाले ने
मेरे होश उड़ा दिए
मेरा हाथ देख कर बोला
तुझे मौत नहीं, किसी की चाहत मारेगी
मेरे होश उड़ा दिए
मेरा हाथ देख कर बोला
तुझे मौत नहीं, किसी की चाहत मारेगी
एक सपने के टूटकर
चकना चूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के होंसले को ही
जिंदगी कहते हैं
चकना चूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के होंसले को ही
जिंदगी कहते हैं
जिंदगी में अकेले चलने में
बड़ा मजा आता है
ना कोई आगे भागता है
और ना कोई पीछे रह जाता है
बड़ा मजा आता है
ना कोई आगे भागता है
और ना कोई पीछे रह जाता है
ज़माना खिलाफ हो क्या फर्क पड़ता है
मैं तो जिंदगी आज भी
अपने अंदाज में जीता हूँ
मैं तो जिंदगी आज भी
अपने अंदाज में जीता हूँ
तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज दुनिया की
सब कुछ काबिले-ए-मरमत है
ऐतबार के सिवा
सब कुछ काबिले-ए-मरमत है
ऐतबार के सिवा
जिंदगी जब किसी दो-राहे पर लाती है
एक अजीब सी कश्मकश में पड़ जाती है
चुनते हैं हम किसी एक राह को
और दूसरी राह
जिंदगी भर याद आती है
एक अजीब सी कश्मकश में पड़ जाती है
चुनते हैं हम किसी एक राह को
और दूसरी राह
जिंदगी भर याद आती है
बहुत कुछ सिखाया
जिंदगी के सफर ने अनजाने में
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं
जो पढ़ाया सबक जमाने ने
जिंदगी के सफर ने अनजाने में
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं
जो पढ़ाया सबक जमाने ने
माना की तुमसे दूरियां कुछ ज्यादा ही
बढ़ गयी हैं
पर तेरे हिस्से का वक़्त
आज तनहा गुजरता है
बढ़ गयी हैं
पर तेरे हिस्से का वक़्त
आज तनहा गुजरता है
Shayari On Life |
जिंदगी से वादा
यूँ भी निभाना पड़ गया
खुल कर रोना चाहा था
मुस्कुराना पड़ गया
यूँ भी निभाना पड़ गया
खुल कर रोना चाहा था
मुस्कुराना पड़ गया
जिंदगी में किसी का साथ काफी है
कंधे पर किसी का हाथ काफी है
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता
सच्चे रिश्ते का बस अहसास काफी है
कंधे पर किसी का हाथ काफी है
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता
सच्चे रिश्ते का बस अहसास काफी है
कुछ लोग जिंदगी होते हैं
कुछ लोग जिंदगी में होते हैं
कुछ लोगों से जिंदगी होती है
लेकिन कुछ लोग होते हैं तो
जिंदगी होती है
कुछ लोग जिंदगी में होते हैं
कुछ लोगों से जिंदगी होती है
लेकिन कुछ लोग होते हैं तो
जिंदगी होती है
उम्मीद ना कर
इस दुनिया में हमदर्दी की
बड़े प्यार से जख्म देते हैं
शिद्दत से चाहने वाले
इस दुनिया में हमदर्दी की
बड़े प्यार से जख्म देते हैं
शिद्दत से चाहने वाले
मिल सके आसानी से उसकी चाहत किसे है
जिद तो उसकी है...???
जो किस्मत में लिखा ही नहीं
जिद तो उसकी है...???
जो किस्मत में लिखा ही नहीं
मैँ इस काबिल तो नहीं
कि कोई मुझे अपना समझे
पर इतना यकीन है
कोई अफ़सोस जरूर करेगा मुझे
खो देने के बाद
कि कोई मुझे अपना समझे
पर इतना यकीन है
कोई अफ़सोस जरूर करेगा मुझे
खो देने के बाद
साहिल के सकूँ से
किसे इंनकार है लेकिन
तूफ़ान से लड़ने का
मजा ही कुछ और है
किसे इंनकार है लेकिन
तूफ़ान से लड़ने का
मजा ही कुछ और है
धूप में निकलो
घटाओं में नाहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है
किताबों को हटा कर देखो
घटाओं में नाहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है
किताबों को हटा कर देखो
मुझे जिंदगी की दुआ देना वाले
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर
Shayari On Life |
मैं अकेला ही चला था
मंजिल की तरफ
लोग साथ आते गए
और कारवां बनता गया
मंजिल की तरफ
लोग साथ आते गए
और कारवां बनता गया
जो गुजारी ना जा स्की हमसे
हमने वो जिंदगी गुजारी है
हमने वो जिंदगी गुजारी है
ज़रा सी चोट लगी, कि चलना भूल गए
शरीफ लोग थे, घर से निकलना भूल गए
तमाम शहर में घूमे किसी ने नहीं पहचाना
हम एक रोज़ जो चेहरा बदलना भूल गए
शरीफ लोग थे, घर से निकलना भूल गए
तमाम शहर में घूमे किसी ने नहीं पहचाना
हम एक रोज़ जो चेहरा बदलना भूल गए
बिना मतलब के
कौन किसको पूछता है जनाब
बिना रूह के तो
घर वाले जिस्म को नहीं रखते
कौन किसको पूछता है जनाब
बिना रूह के तो
घर वाले जिस्म को नहीं रखते
छोटी सी इस जिंदगी में रखा क्या है
अगर इश्क़ भी यहाँ बुरा है
तो अच्छा क्या है ..??
अगर इश्क़ भी यहाँ बुरा है
तो अच्छा क्या है ..??
हिम्मत तो इतनी थी कि
समुन्दर भी पार कर सकते थे
लेकिन जिंदगी ने ऐसा खेल खेला
कि दो बून्द आंसुओं ने डुबो दिया
समुन्दर भी पार कर सकते थे
लेकिन जिंदगी ने ऐसा खेल खेला
कि दो बून्द आंसुओं ने डुबो दिया
बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर ने
अनजाने में
जो किताबों में दर्ज था ही नहीं
जो पढ़या सबक जमाने ने
अनजाने में
जो किताबों में दर्ज था ही नहीं
जो पढ़या सबक जमाने ने
कितना और बदलूँ खुद को
जीने के लिए
ऐ जिंदगी थोड़ा सा तो मुझको
मुझमें रहने दे
जीने के लिए
ऐ जिंदगी थोड़ा सा तो मुझको
मुझमें रहने दे
मालूम सबको है जिंदगी बेहाल है
लोग फिर भी पूछते हैं
जनाब क्या हाल है
लोग फिर भी पूछते हैं
जनाब क्या हाल है
Shayari On Life |
फ़िक्र दिल में होती है
लवसों में नहीं
और गुस्सा लवसों में होता है
दिल में नहीं
लवसों में नहीं
और गुस्सा लवसों में होता है
दिल में नहीं
एक अजीब सा रिश्ता है
मेरे और ख्वाइशों के दरमियाँ
वो मुझे जीने नहीं देती
और में उन्हें मरने नहीं देता
मेरे और ख्वाइशों के दरमियाँ
वो मुझे जीने नहीं देती
और में उन्हें मरने नहीं देता
जिंदगी को कभी तो
खुला छोड़ दो जीने के लिए
क्योंकि बहुत संभाल के रखी हुई चीज
वक़्त पे नहीं मिलती
खुला छोड़ दो जीने के लिए
क्योंकि बहुत संभाल के रखी हुई चीज
वक़्त पे नहीं मिलती
जिंदगी सवारने को तो
जिंदगी पड़ी है
वो लम्हा सबार लो
जहां जिंदगी खड़ी है
जिंदगी पड़ी है
वो लम्हा सबार लो
जहां जिंदगी खड़ी है
एहसान यह रहा
तोहमत लगाने वालों का मुझपर
उठती उँगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया
तोहमत लगाने वालों का मुझपर
उठती उँगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया
इतना क्यों सिखाये जा रही हो ए जिंदगी
हमें कौन सा सदियां बितानी हैं यहाँ
हमें कौन सा सदियां बितानी हैं यहाँ
हजारों उलझने राहों में
और कोशिशें बेहिसाब
इसी का नाम है जिंदगी
चलते रहिये जनाब
और कोशिशें बेहिसाब
इसी का नाम है जिंदगी
चलते रहिये जनाब
लगता है आज जिंदगी
कुछ खफा है
चलिए छोड़िये
कौन सा पहली दफ़ा है
कुछ खफा है
चलिए छोड़िये
कौन सा पहली दफ़ा है
काश नासमजझी में ही
बीत जाए ये जिंदगी
समझदारी ने तो
बहुत कुछ छीन लिया
बीत जाए ये जिंदगी
समझदारी ने तो
बहुत कुछ छीन लिया
Shayari On Life |
ऐसा कोई जिंदगी से वादा तो नहीं था
तेरे बिना जीने का इरादा तो नहीं था
जाने कहाँ टूटी है डोर मेरे खवाब की
ख्वाब से जागेंगे सोचा तो नहीं था
तेरे बिना जीने का इरादा तो नहीं था
जाने कहाँ टूटी है डोर मेरे खवाब की
ख्वाब से जागेंगे सोचा तो नहीं था
यू तो ए जिंदगी
तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी
मगर दर्द जब दर्ज करवाने पहुंचे
तो कतारे बहुत थी
तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी
मगर दर्द जब दर्ज करवाने पहुंचे
तो कतारे बहुत थी
सिर्फ शव्दों से ना करना
किसी के वजूद की पहचान
हर कोई उतना कह नहीं पाता
जितना समझता और महसूस करता है
किसी के वजूद की पहचान
हर कोई उतना कह नहीं पाता
जितना समझता और महसूस करता है
कोई सुलह करवा दे
जिंदगी की उलझनों से
बड़ी तलब लगी है
आज मुस्कुराने की
जिंदगी की उलझनों से
बड़ी तलब लगी है
आज मुस्कुराने की
मैंने खामोशी को लफ्ज दिए
तुमने लफ्जों को ही
खामोश कर दिया
तुमने लफ्जों को ही
खामोश कर दिया
जिंदगी है चार दिन की
कुछ भी ना गिला कीजिये
दवा, जाम, इश्क़ या जहर
जो भी मिले मज़ा लीजिये
कुछ भी ना गिला कीजिये
दवा, जाम, इश्क़ या जहर
जो भी मिले मज़ा लीजिये
मैं तो चाहता हूँ
हमेशा मासूम बने रहना
ये जो जिंदगी है
समझदार किये जाती है
हमेशा मासूम बने रहना
ये जो जिंदगी है
समझदार किये जाती है
क्या बेच कर हम तुझे खरीदें
ऐ जिंदगी
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है
जिम्मेदारी के बाजार में
ऐ जिंदगी
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है
जिम्मेदारी के बाजार में
निकाल लाया हूँ
एक पिंजरे से एक परिंदा
अब उस परिंदे के दिल से
पिंजरा निकालना बाकी है
एक पिंजरे से एक परिंदा
अब उस परिंदे के दिल से
पिंजरा निकालना बाकी है
Shayari On Life |
राहें जिंदगी में यह
कहानी सभी की है
हमराज कोई और है
और हमसफ़र कोई और
कहानी सभी की है
हमराज कोई और है
और हमसफ़र कोई और
जब लोग ख़फ़ा होने लग जाएँ
तो आप समझ लेना आप
सही राह पर हैं
तो आप समझ लेना आप
सही राह पर हैं
ज़ख्म कहाँ-कहाँ से मिले हैं
छोड़ इन बातों को
जिंदगी तू बता
सफर कितना ज्यादा है
छोड़ इन बातों को
जिंदगी तू बता
सफर कितना ज्यादा है
कुछ दिनों से जिंदगी
मुझे पहचानती नहीं
यूँ देखती है जैसे
मुझे जानती नहीं
मुझे पहचानती नहीं
यूँ देखती है जैसे
मुझे जानती नहीं
बदल जाती है
जिंदगी की हकीक़त
जब तुम मुश्कुरा के कहते हो
बहुत प्यारे हो तुम
जिंदगी की हकीक़त
जब तुम मुश्कुरा के कहते हो
बहुत प्यारे हो तुम
यूँ तो ए ज़िन्दगी
तेरे सफर से शिकायते बहुत थी
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो
कतारे बहुत थी
तेरे सफर से शिकायते बहुत थी
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो
कतारे बहुत थी
आग लगाने वालों को
कहाँ खबर
रुख हवाओं ने बदलता तो
राख वो भी होंगे
कहाँ खबर
रुख हवाओं ने बदलता तो
राख वो भी होंगे
इस मोहब्बत की किताब के
बस दो ही सबक याद हुए
कुछ तुम जैसे आबाद हुए
कुछ हम जैसे बरबाद हुए
बस दो ही सबक याद हुए
कुछ तुम जैसे आबाद हुए
कुछ हम जैसे बरबाद हुए
सहम सी गयी हैं ख्वाइशें
जरूरतों ने श्याद उनसे
ऊँची आवाज में बात की होगी
जरूरतों ने श्याद उनसे
ऊँची आवाज में बात की होगी
Shayari On Life |
उमीदों में बंधा एक जिन्दा परिंदा है इंसान
जो घायलभी उमीदों से होता है
और जिन्दा भी उमीदों पर है
जो घायलभी उमीदों से होता है
और जिन्दा भी उमीदों पर है
रास्ते कहाँ खत्म होते हैं
जिंदगी के सफर में
मंजिलें तो वही हैं
जहाँ ख्वाइशें थम जाएँ
जिंदगी के सफर में
मंजिलें तो वही हैं
जहाँ ख्वाइशें थम जाएँ
देर लगेगी मगर सही होगा
हमें जो चाहिए वही होगा
दिन बुरे हैं जिंदगी नहीं
हमें जो चाहिए वही होगा
दिन बुरे हैं जिंदगी नहीं
जिंदगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना पड़ता है
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से
इसे आसान बनाना पड़ता है
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से
खुद से जीतने की जिद में
मुझे खुद ही हारना है
में भीड़ नहीं हूँ दुनिया की
मेरे अंदर एक ज़माना है
मुझे खुद ही हारना है
में भीड़ नहीं हूँ दुनिया की
मेरे अंदर एक ज़माना है
मजबूत होने में मजा ही तब है
जब सारी दुनिया
कमजोर कर देने पर तुली हो
जब सारी दुनिया
कमजोर कर देने पर तुली हो
ज्यादा नादान इंसान ही
जिंदगी का मज़ा ले सकता है
वरना ज्यादा होशियार इंसान तो
अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है
जिंदगी का मज़ा ले सकता है
वरना ज्यादा होशियार इंसान तो
अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है
हमारा जीने का तरीका थोड़ा अलग है
हम उम्मीद नहीं
अपनी जिद पर जीते हैं
हम उम्मीद नहीं
अपनी जिद पर जीते हैं
जरूरी नहीं की सारे सबक
किताबों से ही सीखें
कुछ सबक
जिंदगी और रिश्ते सीखा देते हैं
किताबों से ही सीखें
कुछ सबक
जिंदगी और रिश्ते सीखा देते हैं
Shayari On Life |
Shayari On Life |
गुजर गया दिन
अपनी तमाम रौनकें लेकर
जिंदगी ने वफ़ा की तो कल फिर
सिलसिले होंगे
अपनी तमाम रौनकें लेकर
जिंदगी ने वफ़ा की तो कल फिर
सिलसिले होंगे
मर जाने के लिए
थोड़ा सा जहर काफी है दोस्तों
मगर जिन्दा रहने के लिए
काफी जहर पीना पड़ता है
थोड़ा सा जहर काफी है दोस्तों
मगर जिन्दा रहने के लिए
काफी जहर पीना पड़ता है
सबको गिला है
बहुत कम मिला है
जरा सोचिये
जितना आपको मिला है
उतना कितनों को मिला है
बहुत कम मिला है
जरा सोचिये
जितना आपको मिला है
उतना कितनों को मिला है
रस्सी जैसी जिंदगी
तने तने हालात
एक सिरे पर ख्वाइशें
दूजे पर औकात
तने तने हालात
एक सिरे पर ख्वाइशें
दूजे पर औकात
इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैनें
जितना तेरे इंतज़ार में
घडी को देखा है
जितना तेरे इंतज़ार में
घडी को देखा है
जिंदगी कभी भी ले सकती है करवट
तो गुमां ना कर
बुलन्दियाँ छू हजार मगर
उसके लिए कोई गुनाह मत कर
तो गुमां ना कर
बुलन्दियाँ छू हजार मगर
उसके लिए कोई गुनाह मत कर
जिंदगी को कामयाब बनाना है तो याद रखें
पांव भले ही फिसल जाए लेकिन
जुबान को कभी मत फिसलने देना
पांव भले ही फिसल जाए लेकिन
जुबान को कभी मत फिसलने देना
हम बुरे नहीं थे जिंदगी
पर तूने बुरा कर दिया
पर अब हम बुरे बन गए हैं
ताकि तुम्हें कोई बुरा ना कह दे
पर तूने बुरा कर दिया
पर अब हम बुरे बन गए हैं
ताकि तुम्हें कोई बुरा ना कह दे
सुनों हवाओं
चिरागों को छोड़ दो तनहा
जो जल रहे हैं
उन्हें और क्या आजमाना
चिरागों को छोड़ दो तनहा
जो जल रहे हैं
उन्हें और क्या आजमाना
Shayari On Life |
जिंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिए
अपने आप में विशवास होना चाहिए
जीवन में खुशियों की कमी नहीं दोस्तों
बस खुशियों को मनाने का अंदाज होना चाहिए
अपने आप में विशवास होना चाहिए
जीवन में खुशियों की कमी नहीं दोस्तों
बस खुशियों को मनाने का अंदाज होना चाहिए
जिंदगी गुजर गयी सारी
काँटों की कगार पर
फूलों ने मचाई भी भीड़ तो
आकर मजार पर
काँटों की कगार पर
फूलों ने मचाई भी भीड़ तो
आकर मजार पर
किसी ने पूछा मुझसे
इस जिंदगी में आपका अपना कौन है
मैंने कहा समय
अगर वो सही तो सभी अपने
वरना कोई नहीं
इस जिंदगी में आपका अपना कौन है
मैंने कहा समय
अगर वो सही तो सभी अपने
वरना कोई नहीं
चलो थोड़ा सकूंन से जिया जाए
जो दिल दुखाते हैं उनसे
थोड़ा दूर रहा जाए
जो दिल दुखाते हैं उनसे
थोड़ा दूर रहा जाए
सलीका नकाब का भी
अजब कर रखा है
जो आँखें हैं कातिल उन्हीं को
खुला छोड़ रखा है
अजब कर रखा है
जो आँखें हैं कातिल उन्हीं को
खुला छोड़ रखा है
एक और शाम हो गयी
एक और दिन ढल गया
इस जिंदगी की किताब से
एक और पन्ना निकल गया
एक और दिन ढल गया
इस जिंदगी की किताब से
एक और पन्ना निकल गया
हर रिश्ते में विशवास रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का
ना खुद रहो उदास ना दूसरों को रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का
ना खुद रहो उदास ना दूसरों को रहने दो
जिंदगी में कभी आस ना छोड़ें
क्योंकि आप कभी यह
नहीं जान सकते
की आने वाला कल आपके लीये
क्या लाने वाला है
क्योंकि आप कभी यह
नहीं जान सकते
की आने वाला कल आपके लीये
क्या लाने वाला है
Shayari On Life |
जरूर कुछ तो बनाएगी जिंदगी मुझको
कदम कदम पर मेरा इम्तिहान लेती है
कदम कदम पर मेरा इम्तिहान लेती है
दुनिया का असूल है
जबतक काम है
तबतक तेरा नाम है
वार्ना दूर से सलाम है
जबतक काम है
तबतक तेरा नाम है
वार्ना दूर से सलाम है
मुझे ना हुकम का इक्का बनना है
ना रानी का बादशाह
जिंदगी में हम जोकर ही अच्छे हैं
जिसके नसीब में आएंगे बाजी पलट देंगे
ना रानी का बादशाह
जिंदगी में हम जोकर ही अच्छे हैं
जिसके नसीब में आएंगे बाजी पलट देंगे
यूँ ही रंजिशों में गुजर रही है जिंदगी
कभी तुम ख़फ़ा
और
कभी हम ख़फ़ा
कभी तुम ख़फ़ा
और
कभी हम ख़फ़ा
वो ढून्ढ रहे तो मुझे
भूल जाने के तरीके
मैंने खफा होकर उनकी
मुश्किल आसान कर दी
भूल जाने के तरीके
मैंने खफा होकर उनकी
मुश्किल आसान कर दी
थोड़ा कम थका ऐ जिंदगी
मजबूर हूँ, मजदूर नहीं
मजबूर हूँ, मजदूर नहीं
ये कौन मिला है आज तुम्हें
जो यार पुराना भूल गए
जो साथ गुजारा था हमने
वो मीठा ज़माना भूल गए
जो यार पुराना भूल गए
जो साथ गुजारा था हमने
वो मीठा ज़माना भूल गए
कोई खामोश जख्म लगती है
जिंदगी एक नज्म लगती है
जिंदगी एक नज्म लगती है
अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिये साहब
हद से ज्यादा समझदारी
जिंदगी को बेरंग कर देती है
हमेशा जिन्दा रखिये साहब
हद से ज्यादा समझदारी
जिंदगी को बेरंग कर देती है
मेरे पास से गुजर के
मेरा हाल तक ना पूछा
में कैसे मान लूँ
की वो दूर जाकर रोय
मेरा हाल तक ना पूछा
में कैसे मान लूँ
की वो दूर जाकर रोय
चलो बिखेर देते हैं जिंदगी को
आखिर संभालने की भी तो
एक हद होती है
आखिर संभालने की भी तो
एक हद होती है
थोड़ा डूबूँगा
मगर में फिर तैर जाऊंगा
ऐ जिंदगी तू देख
मैं फिर जीत जाऊंगा
मगर में फिर तैर जाऊंगा
ऐ जिंदगी तू देख
मैं फिर जीत जाऊंगा
सुना भी कुछ नहीं, कहा भी कुछ नहीं
बस ऐसी बिखरी है जिंदगी की कश्मकश में
की टूटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं
बस ऐसी बिखरी है जिंदगी की कश्मकश में
की टूटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं
मुख़्तसर सा गरूर भी जरूरी है
जीने के लिए
ज्यादा झुक के मिलो
तो दुनिया पीठ को पायदान बना लेती है
जीने के लिए
ज्यादा झुक के मिलो
तो दुनिया पीठ को पायदान बना लेती है
हिसाब किताब हमसे ना पूछ ए-जिंदगी
तूने सितम नहीं गिने
तो हमने भी जख्म नहीं गिने
तूने सितम नहीं गिने
तो हमने भी जख्म नहीं गिने
जिंदगी पर बस इतना ही
लिख पाया हूँ मैं
बहुत मजबूत रिश्ते थे
कुछ कमजोर लोगों मैं
लिख पाया हूँ मैं
बहुत मजबूत रिश्ते थे
कुछ कमजोर लोगों मैं
तूफ़ान भी आना जरूरी है जिंदगी में
तभी अपनो और
परायों का पता चलता है
तभी अपनो और
परायों का पता चलता है
इतनी छोटी सी उम्र में
इतने उदास हो गए हम
जिंदगी ने सबक
बहुत जल्दी सीखा दिए
इतने उदास हो गए हम
जिंदगी ने सबक
बहुत जल्दी सीखा दिए
क्यों डरें जिंदगी में क्या होगा
कुछ ना होगा तो
तजुर्बा होगा
कुछ ना होगा तो
तजुर्बा होगा
ना जानें कब खर्च हो गए
पता ही नहीं चला
जो लम्हें छिपा रखे थे
जीने के लिए
पता ही नहीं चला
जो लम्हें छिपा रखे थे
जीने के लिए
Shayari On Life |
हलकी फुलकी सी है जिंदगी
बोझ तो ख्वाइशों का है
बोझ तो ख्वाइशों का है
बदल जाते हैं वो लोग
वक़्त की तरह
जिन्हें हद से ज्यादा
वक़्त दिया जाता है
वक़्त की तरह
जिन्हें हद से ज्यादा
वक़्त दिया जाता है
खुद को पढता हूँ
फिर छोड़ देता हूँ
एक पन्ना जिंदगी का मैं
रोज मोड़ देता हूँ
फिर छोड़ देता हूँ
एक पन्ना जिंदगी का मैं
रोज मोड़ देता हूँ
थोड़ा सा रफ्फू करके देखिये ना
फिरसे नयी से लगेगी
जिंदगी ही तो है.....
फिरसे नयी से लगेगी
जिंदगी ही तो है.....
क्या पता
कब, कहाँ मारेगी
बस मैं जिंदगी से डरता हूँ
मौत का क्या है
बस एक बार मारेगी
कब, कहाँ मारेगी
बस मैं जिंदगी से डरता हूँ
मौत का क्या है
बस एक बार मारेगी
सहम सी गयी है जिंदगी
जरूरतों ने शायद उससे
ऊँची आवाज में बात की होगी
जरूरतों ने शायद उससे
ऊँची आवाज में बात की होगी
जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है
पर अपना कौन है ..??
यह वक़्त बताता है
पर अपना कौन है ..??
यह वक़्त बताता है
जरूरी नहीं की जीने का कोई सहारा हो
जरूरी नहीं कि जिसके हम हैं वो भी हमारा हो
कुछ कश्तियाँ डूब जाया करती हैं
जरूरी नहीं की हर कश्ती के नसीब में किनारा हो
जरूरी नहीं कि जिसके हम हैं वो भी हमारा हो
कुछ कश्तियाँ डूब जाया करती हैं
जरूरी नहीं की हर कश्ती के नसीब में किनारा हो
हर वक़्त जिंदगी से
गिले शिकवे ठीक नहीं
कभी तो छोड़ दीजिये
कश्तियों को लहरों के सहारे
गिले शिकवे ठीक नहीं
कभी तो छोड़ दीजिये
कश्तियों को लहरों के सहारे
जिंदगी में कभी धूप तो कभी छाव आया करती है
पर जिंदगी हर पल नया नया सिखाया करती है
जिंदगी कभी छोटी छोटी बाते सिखाया करती है
तो कभी कभी बड़े बड़े सबक सिखाया करती है
पर जिंदगी हर पल नया नया सिखाया करती है
जिंदगी कभी छोटी छोटी बाते सिखाया करती है
तो कभी कभी बड़े बड़े सबक सिखाया करती है
न बदली वक्त की गर्दिश
ना जमाना बदला
जब सूख गई पेड़ की डाली तो
परिंदों ने ठिकाना बदला
ना जमाना बदला
जब सूख गई पेड़ की डाली तो
परिंदों ने ठिकाना बदला
Also Read:
Final Words:
जैसे-जैसे समय आधुनिक होता जा रहा है वैसे-वैसे ही दुनिया का मिजाज बदलता जा रहा है. आप भी जानते ही है की जब इंसान का समय सही चला होता है तो हर कोई उसके साथ होता है. पर जब समय बदलता है और समय खराब शुरू होता है तो हर कोई हमारा साथ छोड़ कर हमसे अलग हो जाता है. और ऐसे समय में हमें Shayari On Life याद आती है. पर समय कैसा भी हो एक ही इंसान दुनिया में होता है जो की कभी भी साथ नहीं छोड़ता है वो होता है जीवन साथी. और पति पत्नी को रिश्ते कैसा होता है ये आप सभी जानते ही है. और पति पत्नी के इसी रिश्ते को इन Husband Wife Understanding Quotes को पढ़कर आप और ज्यादा गहराई से समझ पाएंगे।हम सभी जानते है की शायरी से अच्छा तरीका अपनी feeling को दुसरो के सामने रखने का दूसरा और कोई भी नहीं होता है. तभी तो जिसकी भी life में समस्या चल रही है उन सभी के लिए हम आज ले आये है Shayari On Life. इस शायरी को पढ़कर आपको भी आपकी समस्या से लड़ने की हिम्मत मिलेगी.
तो दोस्तों आपको ये शायरी किसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर लिखे. और यदि शायरी पसंद आयी हो तो भी हमें कमेंट कर के जरूर लिखे. और यदि आपको कुछ पसंद ना भी आया हो तो भी आप हमें कमेंट कर के लिखे. ताकि अगली बार हम आपके लिए इससे भी बेहतरीन कुछ ले कर आ सके. और ऐसे ही आर्टिकल हर दिन अपने पास पाते रहने के लिए आप Kuchkhastech.info पर फिर से visit करना बिलकुल न भूले.