Ads 1

आज के [Top 10] मज़ेदार Jokes In Hindi

Joke Of The Day In Hindi

तो दोस्तों आप सभी का  एक बार फिर से Kuchkhastech.info में स्वागत है, जैसे की आप जानते ही है की हर दिन आप सभी के लिए कुछ न कुछ ले कर ही आता रहता हु. तो आज ऐसे ही आप सभी के लिए में ले कर आया हूँ Joke Of The Day In Hindi और मुझे पता है हर किसी को  टेंशन भरी दुनिया में ऐसे Funny Jokes पढ़ना काफी पसंद भी है तो इसी लिए आज आप सभी के लिए ऐसे जोक्स ले कर आया हूँ. 
 जैसे की मुझे भी ये बात  पता है की आजकल हर किसी की जिंदगी में केवल टेंशन ही टेंशन है और इसके अलाबा और कुछ नहीं है, और ये जो चुटकुले होते है ये हमारी जिंदगी में थोड़े रंग भर देते है जिससे की हमारी जिन्दगी की थोड़ी टेंशन कम हो जाती है. तभी तो आप सभी के लिए आज ये Funny Joke Of The Day In Hindi ले कर हाज़िर हो गया हु. और जैसे जैसे आप इन मजेदार चुटकुलों को पढ़ेंगे वैसे वैसे आप अपनी सारी टेंशन भूल जायेंगे और आपको मज़ा आने लगेगा। और मुझे पता है अपने ऐसे Whatsapp Jokes और आशा करता हु की आपको ये जोक बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है और दिखाते है आपको ऐसे ही मजेदार Jokes .

पढ़े आज के दिन का Joke Of The Day In Hindi 


Joke Of The Day In Hindi
Joke Of The Day In Hindi


कल बारिश में भीग गए 

खाँसी जुकाम हो गया है  

कौन सा ब्रांड ठीक रहेगा दवा का

 

फुर्सत में बैठे हो तो ये बताओ कि

अड़सठ सड़सठ और उनसठ में कौन सबसे छोटा है

 

एक वक्त था.....

जब मैं खुश रहता थान कोई फिक्र न कोई टेंशन....

फिर.....

फिर मेरी शादी हो गई......😎

और

मैं पहले से भी ज़्यादा सुखी और खुश

रहने लगा.....

क्या चाहते हो......?🤷

बीवी की बुराई करूं.....?🙄

बिल्कुल नहीं करूंगा,वो मेरे सारी पोस्ट्स पढ़ती है

 

लड़का – जानु अब तुम चेंज हो गयी हो

लड़की- वो क्यों

लड़का- अब मैं तुम्हें किस करता हूँ तो तुम आँखें बंद नही करती हो

लड़की- हरामखोर पिच्छली बार बंद की थी तो मेरे पर्स से सौ रुपए गायब थे

 

Funny Joke Of The Day In Hindi
Funny Joke Of The Day In Hindi

लोग मेरी कितनी भी तारीफ कर लेलेकिन बीवी की नजर में 🧐

"मैं वो पति हूँ जो भगवान किसी को ना दे" !! 😔🤨

और आप...??

 

किसी के पास ज्यादा गर्ल फ्रेंड हैं तो मेरे से गठबंधन कर ले

मुख्यमंत्री आप ही रहेंगे

बस आपकी गैरमौजूदगी में मैं सत्ता संभाल लूंगा

 

प्यार और पराँठा...

ताजा ताजा ही अच्छा लगता है

 

आज चींटी ने मुझे चुट्टी काटीऔर जब मैंने कटी तो वह मर गई,

😌😌

जब मजाक सहन नहीं होता है तो करती ही क्यों

 

हास्पिटल में पहले जांच होती है फिर रिपोर्ट आती है

और थाने में पहले रिपोर्ट होती है फिर जांच होती है

 

पप्पू- अगर दुनिया के सभी इंसानों का चेहरा एक जैसा होता तो क्या होता

गप्पू- वही होता जो सिलेंडर का होता है

कभी इस घर कभी उस घर

 

अपनी बीवी चांदी दूसरे की बीवी सोना

अपनी खांसी, खांसी

दूसरे की खांसी करोना

 

कुछ दिन और ऐसे ही पेट्रेल प्राइस बढ़ा तो देख लेना ये KTM, बुलेट वाले भी

स्प्लेंडर प्लस चलाते हुए दिखेंगे

 

Funny Joke Of The Day In Hindi

बारिश अब रुकनी चाहिए

काले बादल से रौशनी निकलनी चाहिए

शायरी लिखना मकसद नहीं मेरा पर

कम से कम चड्डी बनियान तो सूखनी चाहिए

 

पीताजी मैं 12 पास हो गया हूँ

आगे पढ़ाई करके डाक्टर बनूँगा और करोना की दबाई बनाऊंगा

बाप- भगवान से डर बेटा जिस करोना की वजह से बिना परीक्षा दिये पास हुआ

उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है

 

अरेंद मैरिज की परीभाषा- बिका हुआ माल वापिस नहीं होगा

लव मैरीज की परिभाषा- पहले इस्तमाल करें फिर विश्वास करें

 

महाराज आप तीनों एक साथ साधु कैसे बने?

साधु बनने से पहले हम तीनों साढू थे

 

अगर कौई लडकी आपको घास नूहीं डाल रही है तो बधाई हो आप गधे नहीं हो

 

गुटखे की पिचकारी बीड़ी का धुआँ,

क्या मेरी शायरी ने आपके दिल को छुआ.?

 

कल रात आँधी में किसी का सूट आकर मेरी खाट पर गिर गया..

सुबह जब आँख खुली तो घरवाले लठ लेकर खड़े थे बोले लड़की कहाँ हैं

 

सबकी अपनी अपनी परेशानियां होती है,

जैसे तोतला आदमी तो अपनी बीवी से नाराज़ होकर 'कट्टीभी नहीं बोल सकता।।

 

नोट की गड्डी में एक नोट ज्यादा

 निकल आने की ख़ुशी

.

.

.

 

दोबारा गिनती करते ही गायब हो जाती है

 

Funny Joke Of The Day In Hindi

इसे कहते हैं सादगी  😇

ऑस्ट्रेलिया में रह कर पढाई करने वाले सऊदी अरब के एक स्टूडेंट ने अपने अब्बा जान को मेल किया.....

ऑस्ट्रेलिया बहुत ही सुन्दर देश है और उतने ही सुन्दर यहाँ के लोग.

लेकिन मुझे उस समय शर्म आती है जब में 20 तोले सोने की चैन गले में डालकर अपनी फरारी से कॉलेज जाता हूँ जबकि सभी लोग ट्रेन से जाते हैं

 आपका बेटा नसीर.

दूसरे दिन उसे अब्बा का मेल मिला...

 बेटामैंने तुम्हारे अकाउंट में 20 मिलियन डॉलर डाल दिए है जाओ "तुम भी ट्रेन ले लो"।

... तुम्हारा बाप

.....अल हबीबी

 

आज तो " हिचकी पे हिचकी " आ रही हैं,

पता नहीं कौन सी group member बार बार मेरी पोस्ट पढ़ के मुस्कुरा रही है

 

लडकी काली तो नेचुरल कलर

और

लड़का काला तो कालू

 

पत्नियाँ मायके जाकर पती को रोज फोन क्यों करती हैं??

.

.

ताकि पति को याद रहे कि
मुसिबत टली नहीं है फिर आने वाली है

 

लडकी- तुम्हारी कोई गर्लफ्रैंड है???

लडका- नहीं

लडकी- क्यों झूठ बोल रहे हो???

लडका- एक ओर चाहिए

 

पत्नी से झगड़े से ऊब कर पति घर से बाहर जाने लगा तो पत्नी चिल्लाई कहां जा रहे होपति : भाड़ में,

पत्नी: ठहरो मैं भी चलूंगी अभी झगड़ा खत्म नहीं हुआ है

 

शक की भी हद होती है यार ,मैं ऑफिस से आयापड़ोसन मायके से आई दोनों को गली में देख पत्नी बोली- लेने गये थे क्या…?

 

पत्नीयां पेपर वेट की तरह होती हैं

पति को फड़फडाने तो देती है पर उड़ने नहीं

 

लड़की.. पतली तो स्लिम, सेक्सी 
लड़का..पतला तो सिंगल पसली 


अब तो घर वाले भी जल्दी नहीं उठाते
उन्हें भी पता है
बिस्तर से उठा दिया तो
.
.
.
मोबाइल में घुस जाएगा 

उसने कहा तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो
मैनें भी कह दिया
.
.
.
में तुम्हारा जूठा जहर पी सकता हूँ
फिर  क्या था कमीनी ने ब्लॉक कर दिया 
Joke Of The Day In Hindi
Joke Of The Day In Hindi



नए जमाने की माँ
मेरी माँ ने आज डिजिटल सजा दी
.
.
.
.
 वह मेरा चार्जर ही उठा ले गयी 

शराब क्या है..??
धांसू जबाब......
.
.
.
.
दिमाग की कब्ज का इसबगोल
जिसको लेने के बाद दिमाग खुल कर  बाहर आता है  
Joke Of The Day In Hindi
Joke Of The Day In Hindi

यमराज : मैं तेरी जान लेने आया हूँ
आदमी : ले जाइये
.
.
.
.
पड़ोस में ही तीन घर छोड़ कर रहती है 

काम करना हो तो ऐसे करो
की लोग कहें
.
.
.
.
तू रहने दे में खुद कर लूंगा 


बस में कॉलेज की लड़कियां चढ़ने से बस भर गयी
पप्पू नीचे रह गया .....
.
.
.
.
कंडक्टर बोला नो मोर.....नो मोर ....
पप्पू बोला :साले मोरनी मोरनी चढ़ा ली
और हमारी बारी नो मोर....


लड़कों से निवेदन है
मेहरबानी करके लम्बे बाल ना रखे
.
.
.
.
.
क्योंकि अभी अभी हमारा दोस्त
एक एक्टिवा के पीछे 10-12 किलोमीटर घूम कर आया है 


लोग पहले जवैलरी छुपाते थे
फिर सैलरी छुपाने लगे
.
.
.
.
.
.
अब गैलरी छुपाते हैं 

टीचर : MATHS की फुल फॉर्म बताओ
.
.
.
.
.
.
पप्पू : मेरी आत्मा तुम्हें हमेशा सताएगी
टीचर आज तक बेहोश है.......

Joke Of The Day In Hindi
Joke Of The Day In Hindi

टीचर : जो बेबकूफ है खड़ा हो जाए
पप्पू : अकेला खड़ा हो गया
टीचर : तुम बेबकूफ हो
पप्पू : नहीं
टीचर : तो खड़े क्यों हुए
.
.
.
.
पप्पू : आप अकेली खड़ी थी मुझे अच्छा नहीं लगा 

पत्नी : ये बन्दूक लेकर दरवाजे पर क्यों खड़े हो
पति : शेर का शिकार करने जा रहा हूँ
पत्नी : तो फिर जाते क्यों नहीं
 .
.
.
.
पति : बाहर कुत्ता खड़ा है 
Joke Of The Day In Hindi
Joke Of The Day In Hindi

चविंगम खाते हुए पेट भी सोचता होगा
साला यह क्या खा रहा है
.
.
.
.
जो नीचे ही नहीं आ रहा 

मोबाइल की इस कदर आदत हो गयी है
की ठीक कराने के लिए
मैकेनिक के पास दिया जाए तो
ऐसा लगता है कि
.
.
.
.
रिश्तेदार ICU में भर्ती है 
Joke Of The Day In Hindi
Joke Of The Day In Hindi



भारतीय पत्नी अपने  पति को
सब कुछ मानती है
.
.
.
.
.
सिर्फ उसका कहना ही नहीं मानती 

सतयुग और कलयुग में अंतर
सतयुग में गुस्सा होने पर श्राप दे देते थे
और कलयुग में गुस्सा होने पर
ब्लॉक कर देते हैं
.
.
.
डिजिटल श्राप 
Joke Of The Day In Hindi
Joke Of The Day In Hindi


सभी कहते हैं
और सुनाओ
जब सुना दो तो
.
.
.
.
मुंह फुला लेते हैं 

मौलवी : किसी  को इस शादी से ऐतराज है
सामने से एक आवाज आयी
.
.
.
हाँ मुझे है
मौलवी : यार तुम चुप रहो तुम तो दूल्हे हो
तुम्हें तो जिंदगी भर ऐतराज होगा 
Joke Of The Day In Hindi
Joke Of The Day In Hindi


मरीज : डॉक्टर साहब
आपने जो दवाई पर्ची के पीछे लिखी थी
वह कहीं नहीं मिली
.
.
.
.
डॉक्टर : अरे साले में तो पेन चेक कर रहा था 

सुबह उठकर
काम करने में जो ख़ुशी है ना
.
.
.
.
.
वो मुझे नहीं चाहिए 
हाँ जी दोस्तों तो ऊपर जो जोक्स दिए थे आशा करता हु की आपको काफी पसंद आ गए होंगे, और भला आये भी क्यों ना इतनी मेहनत कर के चुन चुन कर एक एक जोक ढूंढा है आपके लिए बहुत hard work करना पड़ा फिर जा कर ऐसे मस्त मस्त Joke आपके सामने ले आने में सफल हुआ.
एक तो दोस्त आप जानते ही है की jokes के बिना जिंदगी बहुत ही बेजान हो जाती है. इसलिए तो आपके सामने ऐसे जोक ले कर आया हु. आशा करता हु की  आपको ये सारे के सारे चुटकुले पसंद आये होंगे. और पसंद आ ही गए हो तो इन्हे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे. 



पत्नी : अजी उठ जाओ
में चाय बना रही हूँ
पति : तो बना लो मैं कौन सा
.
.
.
.
.
पतीले में सो रहा हूँ 

हर गलती Sorry बोलने से माफ़ नहीं होती
कुछ गलतियों  के लिए
.
.
.
.
.
गिरा के घसीट के कूटना बभी जरूरी होता है 

अगर आपकी पत्नी शांत स्बभाव की है
तो ज्यादा खुश ना हों
यह चिंता का विषय है
.
.
.
.
क्योंकि उच्च क्वालिटी की रिवोल्वरों में ही
सैलेंसर लगा होता है 

कहते हैं ना
नाम में क्या रखा है
.
.
.
.
क्योंकि वर्षा नाम की औरत भी
जिंदगी में आग लगा सकती है 

पत्नी : अगर मैं मर जाऊं तो तुम क्या करोगे
पति : में भी मर जाऊँगा
पत्नी : क्यों ... ??
.
.
.
.
पति : क्योंकि,
कभी कभी ज्यादा ख़ुशी भी जानलेवा होती है 

गलतियां दिमाग को हमेशा
भर्म में डाल देती हैं
 अगर ट्रैन का टिकट ना लो तो
.
.
.
.
.
समोसा बेचने वाला भी
TT नजर आता है 
Joke Of The Day In Hindi
Joke Of The Day In Hindi

सोच रहा हूँ
एक दिन मैथ्स के सर से मिलूं और पूछूं
सर आपने जो
.
.
.
कॉश-थीटा-अल्फ़ा-लेमड़ा
तामड़ा-अदरक-लहसुन
जो पढ़ाया था वो उसे कहाँ करना है 

पति : यह क्या तुम एक और सूट ले आयी
अभी परसों ही तो
.
.
.
पत्नी : चिलाकर बोली क्या परोसों......??
बोलो...... बोलो  कहा तुमनें
रुक क्यों गए ...... क्या परसों... ?
बोलो जल्दी बोलो ना
.
.
.
.
कुछ नहीं मैं तो यह कह रहा था
परसों भी एक ही सूट लाइ थी, पगली आज तो दो ले आती 
Joke Of The Day In Hindi
Joke Of The Day In Hindi

पत्नी : एक बात बोलूं
पति : हाँ बोलो
पत्नी : मरोगे तो नहीं
पति : नहीं, बात तो बता क्या है ... ?
पत्नी : में प्रेग्नेंट  हूँ
पति : अरे वाह .....यह तो अच्छी बात है
तुम दर क्यों रही थी...??
.
.
.
.
पत्नी : कॉलेज के दिनों में पापा को  बताया था
बहुत मार पड़ी थी
.
.
.
फिर क्या था ....... पति बेहोश 

शराबी : तू मोटी, काली कलूटी
दांतली कहीं की
औरत : तू नशेड़ी, पियकड़, शराबी कहीं का
.
.
.
शराबी जोर-जोर से हंसने लगा और बोला
में तो कल सुबह तक ठीक हो जाऊंगा
तुम तो ऐसी ही रहोगी 


बैंक मैनजेर : सर बैंक बंद हो गया है आप कल आना
पप्पू : लेकिंन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए
.
.
मैनजेर : देखिये आप गुस्सा मत कीजिये
शांति से बात करिये
.
.
.
पप्पू : ठीक है, बुलाओ शांति को
आज उसी से बात करूँगा


पति : तुम  दिन प्रति दिन खूबसूरत होती जा रही हो
पत्नी : तुम ऐसा कैसे बोल सकती हो
.
.
.
.
पति : अब तो तुम्हें देख कर टोटियां भी जलने लग गयी  
Joke Of The Day In Hindi
Joke Of The Day In Hindi

पति : शांति को बुलाओ
पत्नी : कौन अपनी काम वाली
पति : हाँ
पत्नी : क्यों
.
.
.
पति : डॉक्टर ने बोला है
दर्द की गोली खाओ और
शांति  के साथ सो जाओ 

पत्नी : आप बहुत भोले हैं
कोई भी बेबकूफ बना जाता है
 पति : ठीक बोल रही हो
.
.
.
.
शहुरूवात तो तुम्हारे पापा ने ही की थी 
Joke Of The Day In Hindi
Joke Of The Day In Hindi

प्यार कभी भी हो सकता है
क्योंकि........?
बुद्धि भ्रस्ट  होने की कोई उम्र नहीं होती 

ये दो बातेँ मुझे कभी समझ नहीं आयीं
एक तरफ महिलायें कहती हैं कि
पुरष मुर्ख होता है
और दूसरी तरफ कहती हैं
हम पुरषों से कम नहीं 

Joke Of The Day In Hindi
Joke Of The Day In Hindi



पप्पू : क्या दूध पीने से रंग होरा होता है
डॉक्टर : हाँ
पप्पू : यार आपको डाक्टर किसने बना दिया
डॉक्टर :  क्यों क्या हुआ
पप्पू : अगर दूध पीने से रंग गोरा होता है तो
भैंस का बच्चा काला  क्यों होता है 

एक पिता अपने बेटों के साथ TV देख रहा था
पिता बड़े बेटे से : एक गिलास पानी लाना
बेटा : नहीं लाऊंगा
छोटा बीटा बोला : पापा रहने दो
.
.
यह तो है ही बदतमीज़
.
.
आप खुद ही पानी ले लोग
और एक गिलास मेरे लिए भी ले आना 

आम आदमी : I want to go to toilet
.
.
.
.
गुलजार साहव
मचलती हैं पेट में कुछ लहरें ऐसी
लगता है इन्हें किसी किनारे की तलाश है 

एक चोर चोरी करके घर से जा ही रहा था कि
बच्चे ने देख लिया
फिर क्या था बच्चा बोला
साले  स्कूल बेग भी ले जा नहीं तो
.
.
.
.
शोर मचा दूंगा 
एक तो आजकल टेंशन इतनी होती है और टेंशन कम करने  के साधन कम होते है इसलिए तो मैंने सोचा की एक और साधन त्यार किया जाए ताकि आपकी टेंशन कम हो सके और ये काम करेंगे हमारे जोक्स क्योकि इंसान को चाहे कितनी भी टेंशन क्यों न हो ऐसे मजेदार चुटकुले पढ़कर कोई भी अपनी हंसी तो रोक ही नहीं सकते है.
आपको में बता नहीं सकता की जब में ये जोक्स लिख रहा था तो उस समय कितना हंसा था और हंस हंस नहीं कितना हंसा। और जिस तरह में हंसा हु मुझे पता है आप भी कुछ ऐसी तरह हंसने वाले है क्योकि ये जोक्स हैं ही ऐसे।

अर्ज किया है
बड़ी इतराती फिरती है वो
अपने हुसैन ए रुखसार पर
.
.
मायूसी बैठी है, जबसे देखि है
.
.
अपनी तस्वीर  आधार कार्ड पर 

सोचने वाली बात है
हम वो आखिरी पढ़ीं हैं
जिनके बच्चपन की फोटो
.
.
.
.
मोबाइल से नहीं खींची गयी 

एक तो आजकल lifestyle कुछ ऐसा हो गया है की अपने लिए तो समय ही नहीं बचता है और जो समय बचता है तो खाना बनाने खाने और सोने में कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता है पर ऐसे lifestyle में भी ये हमारे दिन को ऐसे महका देंगे जिसका कोई हिसाब ही नहीं है.
भला जोक अगर जिंदगी में ना होते तो हमारी जिंदगी कितनी ज्यादा  बेकार होती ना तो हम हंस पते ना कुछ, ऐसी जिंदगी तो बहुत ही ज्यादा बोरिंग सी हो  जानी थी पर ये तो अच्छा हुआ की इन Joke Of The Day In Hindi से हमारी जिंदगी बेहतरीन हो जाएगी।


 आखिरी शब्द:

जितने भी आपके लिए joke पेश किये है आपको बहुत ही ज्यादा हसाने वाले है और ये तो आप पढ़कर अभी तक समझ ही गए होंगे। और भला हंसाये भी क्यों ना इतनी दिन मेहनत  कर के ये जोक्स आपके लिए लिखे है. और इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे ये बात तो पक्की है. 
और दोस्तों आप सभी से एक बात कहना चाहता हु और वो ये है की आपको  ये Joke Of The Day in Hindi कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर लिखे. और यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ पसंद ना भी आया हो तो भी हमें कमेंट कर के जरूर लिख दे. और आप जो भी सलाह हमें देंगे हम उस सलाह को पक्का मानेगे और आपके बताये अनुसाएं ही काम करेंगे।
और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स अपने पास हर दिन पाते रहने के लिए आप Kuchkhastech.info पर फिर से visit करना ना भूले, और  आप जब भी हमारी इस website पर आये तो आपको निराशा ना हो इस बात का ख़ास ख़याल हम खुद रखेंगे।