Joke Of The Day In Hindi
पढ़े आज के दिन का Joke Of The Day In Hindi
Joke Of The Day In Hindi |
कल बारिश में भीग गए
खाँसी जुकाम हो गया है
कौन सा ब्रांड ठीक रहेगा दवा का
फुर्सत में बैठे हो तो ये बताओ कि
अड़सठ सड़सठ और उनसठ में कौन सबसे छोटा है
एक वक्त था.....
जब मैं खुश रहता था, न कोई फिक्र न कोई टेंशन....
फिर.....
फिर मेरी शादी हो गई......😎
और
मैं पहले से भी ज़्यादा सुखी और खुश
रहने लगा.....
क्या चाहते हो......?🤷
बीवी की बुराई करूं.....?🙄
बिल्कुल नहीं करूंगा,वो मेरे सारी पोस्ट्स पढ़ती है
लड़का – जानु अब तुम चेंज हो गयी हो
लड़की- वो क्यों
लड़का- अब मैं तुम्हें किस करता हूँ तो तुम आँखें बंद नही करती हो
लड़की- हरामखोर पिच्छली बार बंद की थी तो मेरे पर्स से सौ रुपए गायब थे
Funny Joke Of The Day In Hindi |
लोग मेरी कितनी भी तारीफ कर ले, लेकिन बीवी की नजर में 🧐
"मैं वो पति हूँ , जो भगवान किसी को ना दे" !! 😔🤨
और आप...??
किसी के पास ज्यादा गर्ल फ्रेंड हैं तो मेरे से गठबंधन कर ले
मुख्यमंत्री आप ही रहेंगे
बस आपकी गैरमौजूदगी में मैं सत्ता संभाल लूंगा
प्यार और पराँठा...
ताजा ताजा ही अच्छा लगता है
आज चींटी ने मुझे चुट्टी काटी, और जब मैंने कटी तो वह मर गई,
😌😌
जब मजाक सहन नहीं होता है तो करती ही क्यों
हास्पिटल में पहले जांच होती है फिर रिपोर्ट आती है
और थाने में पहले रिपोर्ट होती है फिर जांच होती है
पप्पू- अगर दुनिया के सभी इंसानों का चेहरा एक जैसा होता तो क्या होता
गप्पू- वही होता जो सिलेंडर का होता है
कभी इस घर कभी उस घर
अपनी बीवी चांदी दूसरे की बीवी सोना
अपनी खांसी, खांसी
दूसरे की खांसी करोना
कुछ दिन और ऐसे ही पेट्रेल प्राइस बढ़ा तो देख लेना ये KTM, बुलेट वाले भी
स्प्लेंडर प्लस चलाते हुए दिखेंगे
बारिश अब रुकनी चाहिए
काले बादल से रौशनी निकलनी चाहिए
शायरी लिखना मकसद नहीं मेरा पर
कम से कम चड्डी बनियान तो सूखनी चाहिए
पीताजी मैं 12 पास हो गया हूँ
आगे पढ़ाई करके डाक्टर बनूँगा और करोना की दबाई बनाऊंगा
बाप- भगवान से डर बेटा जिस करोना की वजह से बिना परीक्षा दिये पास हुआ
उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है
अरेंद मैरिज की परीभाषा- बिका हुआ माल वापिस नहीं होगा
लव मैरीज की परिभाषा- पहले इस्तमाल करें फिर विश्वास करें
महाराज आप तीनों एक साथ साधु कैसे बने?
साधु बनने से पहले हम तीनों साढू थे
गुटखे की पिचकारी बीड़ी का धुआँ,
क्या मेरी शायरी ने आपके दिल को छुआ.?
कल रात आँधी में किसी का सूट आकर मेरी खाट पर गिर गया..
सुबह जब आँख खुली तो घरवाले लठ लेकर खड़े थे बोले लड़की कहाँ हैं
सबकी अपनी अपनी परेशानियां होती है,
जैसे तोतला आदमी तो अपनी बीवी से नाराज़ होकर 'कट्टी' भी नहीं बोल सकता।।
नोट की गड्डी में एक नोट ज्यादा
निकल आने की ख़ुशी
.
.
.
दोबारा गिनती करते ही गायब हो जाती है
इसे कहते हैं सादगी 😇
ऑस्ट्रेलिया में रह कर पढाई करने वाले सऊदी अरब के एक स्टूडेंट ने अपने अब्बा जान को मेल किया.....
ऑस्ट्रेलिया बहुत ही सुन्दर देश है और उतने ही सुन्दर यहाँ के लोग.
लेकिन मुझे उस समय शर्म आती है जब में 20 तोले सोने की चैन गले में डालकर अपनी फरारी से कॉलेज जाता हूँ जबकि सभी लोग ट्रेन से जाते हैं
आपका बेटा नसीर.
दूसरे दिन उसे अब्बा का मेल मिला...
बेटा, मैंने तुम्हारे अकाउंट में 20 मिलियन डॉलर डाल दिए है जाओ "तुम भी ट्रेन ले लो"।
... तुम्हारा बाप
.....अल हबीबी
आज तो " हिचकी पे हिचकी " आ रही हैं,
पता नहीं कौन सी group member बार बार मेरी पोस्ट पढ़ के मुस्कुरा रही है
लडकी काली तो नेचुरल कलर
और
लड़का काला तो कालू
पत्नियाँ मायके जाकर पती को रोज फोन क्यों करती हैं??
.
.
ताकि पति को याद रहे कि
मुसिबत टली नहीं है फिर आने वाली है
लडकी- तुम्हारी कोई गर्लफ्रैंड है???
लडका- नहीं
लडकी- क्यों झूठ बोल रहे हो???
लडका- एक ओर चाहिए
पत्नी से झगड़े से ऊब कर पति घर से बाहर जाने लगा तो पत्नी चिल्लाई कहां जा रहे हो? पति : भाड़ में,
पत्नी: ठहरो मैं भी चलूंगी अभी झगड़ा खत्म नहीं हुआ है
शक की भी हद होती है यार ,मैं ऑफिस से आया, पड़ोसन मायके से आई दोनों को गली में देख पत्नी बोली- लेने गये थे क्या…?
पत्नीयां पेपर वेट की तरह होती हैं
पति को फड़फडाने तो देती है पर उड़ने नहीं
उन्हें भी पता है
बिस्तर से उठा दिया तो
.
.
.
मोबाइल में घुस जाएगा
मैनें भी कह दिया
.
.
.
में तुम्हारा जूठा जहर पी सकता हूँ
फिर क्या था कमीनी ने ब्लॉक कर दिया
Joke Of The Day In Hindi |
मेरी माँ ने आज डिजिटल सजा दी
.
.
.
.
वह मेरा चार्जर ही उठा ले गयी
धांसू जबाब......
.
.
.
.
दिमाग की कब्ज का इसबगोल
जिसको लेने के बाद दिमाग खुल कर बाहर आता है
Joke Of The Day In Hindi |
आदमी : ले जाइये
.
.
.
.
पड़ोस में ही तीन घर छोड़ कर रहती है
की लोग कहें
.
.
.
.
तू रहने दे में खुद कर लूंगा
पप्पू नीचे रह गया .....
.
.
.
.
कंडक्टर बोला नो मोर.....नो मोर ....
पप्पू बोला :साले मोरनी मोरनी चढ़ा ली
और हमारी बारी नो मोर....
मेहरबानी करके लम्बे बाल ना रखे
.
.
.
.
.
क्योंकि अभी अभी हमारा दोस्त
एक एक्टिवा के पीछे 10-12 किलोमीटर घूम कर आया है
फिर सैलरी छुपाने लगे
.
.
.
.
.
.
अब गैलरी छुपाते हैं
.
.
.
.
.
.
पप्पू : मेरी आत्मा तुम्हें हमेशा सताएगी
टीचर आज तक बेहोश है.......
Joke Of The Day In Hindi |
पप्पू : अकेला खड़ा हो गया
टीचर : तुम बेबकूफ हो
पप्पू : नहीं
टीचर : तो खड़े क्यों हुए
.
.
.
.
पप्पू : आप अकेली खड़ी थी मुझे अच्छा नहीं लगा
पति : शेर का शिकार करने जा रहा हूँ
पत्नी : तो फिर जाते क्यों नहीं
.
.
.
.
पति : बाहर कुत्ता खड़ा है
Joke Of The Day In Hindi |
साला यह क्या खा रहा है
.
.
.
.
जो नीचे ही नहीं आ रहा
की ठीक कराने के लिए
मैकेनिक के पास दिया जाए तो
ऐसा लगता है कि
.
.
.
.
रिश्तेदार ICU में भर्ती है
Joke Of The Day In Hindi |
सब कुछ मानती है
.
.
.
.
.
सिर्फ उसका कहना ही नहीं मानती
सतयुग में गुस्सा होने पर श्राप दे देते थे
और कलयुग में गुस्सा होने पर
ब्लॉक कर देते हैं
.
.
.
डिजिटल श्राप
Joke Of The Day In Hindi |
और सुनाओ
जब सुना दो तो
.
.
.
.
मुंह फुला लेते हैं
सामने से एक आवाज आयी
.
.
.
हाँ मुझे है
मौलवी : यार तुम चुप रहो तुम तो दूल्हे हो
तुम्हें तो जिंदगी भर ऐतराज होगा
Joke Of The Day In Hindi |
आपने जो दवाई पर्ची के पीछे लिखी थी
वह कहीं नहीं मिली
.
.
.
.
डॉक्टर : अरे साले में तो पेन चेक कर रहा था
काम करने में जो ख़ुशी है ना
.
.
.
.
.
वो मुझे नहीं चाहिए
में चाय बना रही हूँ
पति : तो बना लो मैं कौन सा
.
.
.
.
.
पतीले में सो रहा हूँ
कुछ गलतियों के लिए
.
.
.
.
.
गिरा के घसीट के कूटना बभी जरूरी होता है
तो ज्यादा खुश ना हों
यह चिंता का विषय है
.
.
.
.
क्योंकि उच्च क्वालिटी की रिवोल्वरों में ही
सैलेंसर लगा होता है
नाम में क्या रखा है
.
.
.
.
क्योंकि वर्षा नाम की औरत भी
जिंदगी में आग लगा सकती है
पति : में भी मर जाऊँगा
पत्नी : क्यों ... ??
.
.
.
.
पति : क्योंकि,
कभी कभी ज्यादा ख़ुशी भी जानलेवा होती है
भर्म में डाल देती हैं
अगर ट्रैन का टिकट ना लो तो
.
.
.
.
.
समोसा बेचने वाला भी
TT नजर आता है
Joke Of The Day In Hindi |
एक दिन मैथ्स के सर से मिलूं और पूछूं
सर आपने जो
.
.
.
कॉश-थीटा-अल्फ़ा-लेमड़ा
तामड़ा-अदरक-लहसुन
जो पढ़ाया था वो उसे कहाँ करना है
अभी परसों ही तो
.
.
.
पत्नी : चिलाकर बोली क्या परोसों......??
बोलो...... बोलो कहा तुमनें
रुक क्यों गए ...... क्या परसों... ?
बोलो जल्दी बोलो ना
.
.
.
.
कुछ नहीं मैं तो यह कह रहा था
परसों भी एक ही सूट लाइ थी, पगली आज तो दो ले आती
Joke Of The Day In Hindi |
पति : हाँ बोलो
पत्नी : मरोगे तो नहीं
पति : नहीं, बात तो बता क्या है ... ?
पत्नी : में प्रेग्नेंट हूँ
पति : अरे वाह .....यह तो अच्छी बात है
तुम दर क्यों रही थी...??
.
.
.
.
पत्नी : कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था
बहुत मार पड़ी थी
.
.
.
फिर क्या था ....... पति बेहोश
दांतली कहीं की
औरत : तू नशेड़ी, पियकड़, शराबी कहीं का
.
.
.
शराबी जोर-जोर से हंसने लगा और बोला
में तो कल सुबह तक ठीक हो जाऊंगा
तुम तो ऐसी ही रहोगी
पप्पू : लेकिंन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए
.
.
मैनजेर : देखिये आप गुस्सा मत कीजिये
शांति से बात करिये
.
.
.
पप्पू : ठीक है, बुलाओ शांति को
आज उसी से बात करूँगा
पत्नी : तुम ऐसा कैसे बोल सकती हो
.
.
.
.
पति : अब तो तुम्हें देख कर टोटियां भी जलने लग गयी
Joke Of The Day In Hindi |
पत्नी : कौन अपनी काम वाली
पति : हाँ
पत्नी : क्यों
.
.
.
पति : डॉक्टर ने बोला है
दर्द की गोली खाओ और
शांति के साथ सो जाओ
कोई भी बेबकूफ बना जाता है
पति : ठीक बोल रही हो
.
.
.
.
शहुरूवात तो तुम्हारे पापा ने ही की थी
Joke Of The Day In Hindi |
क्योंकि........?
बुद्धि भ्रस्ट होने की कोई उम्र नहीं होती
एक तरफ महिलायें कहती हैं कि
पुरष मुर्ख होता है
और दूसरी तरफ कहती हैं
हम पुरषों से कम नहीं
Joke Of The Day In Hindi |
डॉक्टर : हाँ
पप्पू : यार आपको डाक्टर किसने बना दिया
डॉक्टर : क्यों क्या हुआ
पप्पू : अगर दूध पीने से रंग गोरा होता है तो
भैंस का बच्चा काला क्यों होता है
पिता बड़े बेटे से : एक गिलास पानी लाना
बेटा : नहीं लाऊंगा
छोटा बीटा बोला : पापा रहने दो
.
.
यह तो है ही बदतमीज़
.
.
आप खुद ही पानी ले लोग
और एक गिलास मेरे लिए भी ले आना
.
.
.
.
गुलजार साहव
मचलती हैं पेट में कुछ लहरें ऐसी
लगता है इन्हें किसी किनारे की तलाश है
बच्चे ने देख लिया
फिर क्या था बच्चा बोला
साले स्कूल बेग भी ले जा नहीं तो
.
.
.
.
शोर मचा दूंगा
आपको में बता नहीं सकता की जब में ये जोक्स लिख रहा था तो उस समय कितना हंसा था और हंस हंस नहीं कितना हंसा। और जिस तरह में हंसा हु मुझे पता है आप भी कुछ ऐसी तरह हंसने वाले है क्योकि ये जोक्स हैं ही ऐसे।
बड़ी इतराती फिरती है वो
अपने हुसैन ए रुखसार पर
.
.
मायूसी बैठी है, जबसे देखि है
.
.
अपनी तस्वीर आधार कार्ड पर
हम वो आखिरी पढ़ीं हैं
जिनके बच्चपन की फोटो
.
.
.
.
मोबाइल से नहीं खींची गयी
एक तो आजकल lifestyle कुछ ऐसा हो गया है की अपने लिए तो समय ही नहीं बचता है और जो समय बचता है तो खाना बनाने खाने और सोने में कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता है पर ऐसे lifestyle में भी ये हमारे दिन को ऐसे महका देंगे जिसका कोई हिसाब ही नहीं है.
भला जोक अगर जिंदगी में ना होते तो हमारी जिंदगी कितनी ज्यादा बेकार होती ना तो हम हंस पते ना कुछ, ऐसी जिंदगी तो बहुत ही ज्यादा बोरिंग सी हो जानी थी पर ये तो अच्छा हुआ की इन Joke Of The Day In Hindi से हमारी जिंदगी बेहतरीन हो जाएगी।