Motivational Quotes In Hindi
दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से kuchkhastech.info में स्वागत है, जैसे की आप सभी को पता ही है की जिंदगी में हर किसी को सफलता चाहिए होती है और ऐसा नहीं है की वो सफल होने के लिए मेहनत नहीं करना चाहता है, हर कोई मेहनत तो करता है पर जीवन में एक समय ऐसा भी जरूर आ जाता है जब हिम्मत जवाब दे जाती है तो ऐसे में एक ही चीज़ है जो हमारे काम आती है और वो होती है Motivational Quotes In Hindi जिंदगी में बहुत मेहनत करने के बाद भी यदि हमें वो ना मिले जिसके लिए हम मेहनत कर रहे होते है तो ऐसे में हिम्मत ही टूट जाती है और हर एक इंसान के साथ ऐसा ही होता है और उनके लिए लाये हैं kuch log kabhi nahi sudhar sakte quotes। पर जब हिम्मत जवाब दे जाती है तो हम लोग Internet की और भागते है ताकि हमें कही से कोई मोटिवेशन मिल सके और हम अपने काम में फिर से लग सके.
इसी कारण से आज हम आप सभी के सामने ऐसे ही कुछ मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी ले कर हाज़िर हुए है जिन्हें पढ़ने के बाद जवाब दे चुकी मेहनत फिर से खड़ी हो जाएगी और फिर से आप जिंदगी में मेहनत करना शुरू कर देंगे। मोटिवेशन हम किसी भी चीज़ से ले सकते है फिर चाहे वो एक चींटी हो या फिर कोई इंसान हम मोटिवेशन यदि लेना चाहे तो किसी भी चीज़ से ले सकते है. और जब हमें कही से मोटिवेशन मिल जाए तो उसके बाद हमें जिंदगी में कामयाब होने से कोई भी नहीं रोक सकता है ये बात भी पक्की है.
250+ Best Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi |
वक़्त आपका है
चाहो तो सोना बना लो
चाहे सोने में गुजार दो
चाहो तो सोना बना लो
चाहे सोने में गुजार दो
अगर निखरना है
तो पहले
बिखरना सीखो
तो पहले
बिखरना सीखो
मंजिलें आसान हो जाती हैं
जब कोई अपना
अपनेपन से कहता है
तू चिंता मत कर सब ठीक हो जाएगा
जब कोई अपना
अपनेपन से कहता है
तू चिंता मत कर सब ठीक हो जाएगा
ना पूछो कि मेरी मंजिलें कहाँ हैं
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
यह मैनें किसी से नहीं खुद से वादा किया है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
यह मैनें किसी से नहीं खुद से वादा किया है
ठुंडोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे
मंजिलों की फितरत होती है
खुद चलकर नहीं आती
मंजिलों की फितरत होती है
खुद चलकर नहीं आती
सपनों को पाने के लिए
समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है
समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है
निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर सँभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिस की
मगर चिराग आँधियों मैं भी जलते रहे
गिरे और गिरकर सँभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिस की
मगर चिराग आँधियों मैं भी जलते रहे
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है पांव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चल नहीं सकता
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा
जो चल रहा है पांव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चल नहीं सकता
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा
किसी के पैरों में गिरकर
कामयाबी पाने के बदले
अपने पैरों में चलकर
कुछ बनाने की ठान लो
कामयाबी पाने के बदले
अपने पैरों में चलकर
कुछ बनाने की ठान लो
कोशिश के बाबजूद हो जाती है कभी हार
होकर निराश न बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती हैं मंजिल चींटी भी
गिर-गिर कर कई बार
होकर निराश न बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती हैं मंजिल चींटी भी
गिर-गिर कर कई बार
मेहनत इतनी करो
कि किस्मत भी बोले
ले ले बेटा
यह तो तेरा हक़ है
कि किस्मत भी बोले
ले ले बेटा
यह तो तेरा हक़ है
हमारी समस्या का समाधान सिर्फ
हमारे पास है
दूसरों के पास सिर्फ सुझाव हैं
हमारे पास है
दूसरों के पास सिर्फ सुझाव हैं
वक़्त आपका है
चाहो तो सोना बना लो
चाहे सोने में गुजार दो
चाहो तो सोना बना लो
चाहे सोने में गुजार दो
अगर निखरना है
तो पहले
बिखरना सीखो
तो पहले
बिखरना सीखो
मंजिलें आसान हो जाती हैं
जब कोई अपना
अपनेपन से कहता है
तू चिंता मत कर सब ठीक हो जाएगा
जब कोई अपना
अपनेपन से कहता है
तू चिंता मत कर सब ठीक हो जाएगा
ना पूछो कि मेरी मंजिलें कहाँ हैं
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
यह मैनें किसी से नहीं खुद से वादा किया है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
यह मैनें किसी से नहीं खुद से वादा किया है
ठुंडोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे
मंजिलों की फितरत होती है
खुद चलकर नहीं आती
मंजिलों की फितरत होती है
खुद चलकर नहीं आती
सपनों को पाने के लिए
समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है
समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है
निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर सँभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिस की
मगर चिराग आँधियों मैं भी जलते रहे
गिरे और गिरकर सँभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिस की
मगर चिराग आँधियों मैं भी जलते रहे
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है पांव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चल नहीं सकता
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा
जो चल रहा है पांव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चल नहीं सकता
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा
किसी के पैरों में गिरकर
कामयाबी पाने के बदले
अपने पैरों में चलकर
कुछ बनाने की ठान लो
कामयाबी पाने के बदले
अपने पैरों में चलकर
कुछ बनाने की ठान लो
कोशिश के बाबजूद हो जाती है कभी हार
होकर निराश न बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती हैं मंजिल चींटी भी
गिर-गिर कर कई बार
होकर निराश न बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती हैं मंजिल चींटी भी
गिर-गिर कर कई बार
मेहनत इतनी करो
कि किस्मत भी बोले
ले ले बेटा
यह तो तेरा हक़ है
कि किस्मत भी बोले
ले ले बेटा
यह तो तेरा हक़ है
हमारी समस्या का समाधान सिर्फ
हमारे पास है
दूसरों के पास सिर्फ सुझाव हैं
हमारे पास है
दूसरों के पास सिर्फ सुझाव हैं
तब तक काम करो
जबतक तुम्हें
महँगी से महंगी वस्तुएं
सस्ती ना लगने लगे
जबतक तुम्हें
महँगी से महंगी वस्तुएं
सस्ती ना लगने लगे
जो गुजर गया है
उसे पीछे मुड़ कर कभी मत देखो
बर्ना
जो आगे मिलने वाला है उसे भी खो दोगे
उसे पीछे मुड़ कर कभी मत देखो
बर्ना
जो आगे मिलने वाला है उसे भी खो दोगे
यह जरूरी नहीं है
की आपकी उम्र क्या है ...??
जरूरी यह है कि ..
आप किस उम्र की सोच रखते हैं ..!!
की आपकी उम्र क्या है ...??
जरूरी यह है कि ..
आप किस उम्र की सोच रखते हैं ..!!
देर से बनों
पर जरूर कुछ बनों
क्योंकि लोग
वक़्त के साथ खैरियत नहीं
औकात पूछते हैं
पर जरूर कुछ बनों
क्योंकि लोग
वक़्त के साथ खैरियत नहीं
औकात पूछते हैं
अपने ख़िलाफ़ बातें
खामोशी से सुन लो
यकीन मानो
वक़्त बेहतरीन जवाब देगा
खामोशी से सुन लो
यकीन मानो
वक़्त बेहतरीन जवाब देगा
देर लगेगी मगर सही होगा
हमें जो चाहिए वही होगा
क्योंकि
दिन बुरे हैं जिंदगी नहीं
हमें जो चाहिए वही होगा
क्योंकि
दिन बुरे हैं जिंदगी नहीं
सफलता एक दिन में नहीं मिलती
मगर ठान लो तो
1 दिन जरूर मिलती है
मगर ठान लो तो
1 दिन जरूर मिलती है
जिद्द करना सीखो
जो लिखा नहीं मुकदर में
उसे हासिल करना सीखो
जो लिखा नहीं मुकदर में
उसे हासिल करना सीखो
जिंदगी आसान नहीं होती
उसे आसान बनाना पड़ता है
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से
उसे आसान बनाना पड़ता है
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से
जिंदगी को आसान नहीं
बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है
सही समय कभी नहीं आता
बस समय को सही बनाना पड़ता है
बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है
सही समय कभी नहीं आता
बस समय को सही बनाना पड़ता है
उड़ कर गिरना
गिर कर उड़ना सीखा है
मैनें बस ठहरना नहीं
गिर कर उड़ना सीखा है
मैनें बस ठहरना नहीं
जो हो नहीं सकता
वही तो करके दिखाना है
वही तो करके दिखाना है
संघर्ष करने से मत घबराना , क्योंकि...???
संघर्ष के समय ही इंसान अकेला होता है ...
सफलता के बाद तो सारी दुनिया साथ हो जाती है
संघर्ष के समय ही इंसान अकेला होता है ...
सफलता के बाद तो सारी दुनिया साथ हो जाती है
पानी में गिरने से कभी किसी की जान नहीं जाती
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता .
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती ..
समस्या तभी बनती है....!!!
जब हमें उनसे निपटना नहीं आता
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता .
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती ..
समस्या तभी बनती है....!!!
जब हमें उनसे निपटना नहीं आता
जिंदगी में अगर लक्ष्य बड़ा हो
तो
संघर्ष भी बड़ा करना पड़ता है
तो
संघर्ष भी बड़ा करना पड़ता है
भाग्य को कोसने से कुछ नहीं होगा
सपने आपके हैं
तो मेहनत भी आपको ही करनी होगी
सपने आपके हैं
तो मेहनत भी आपको ही करनी होगी
हमें केबल अपनी
संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है
सफलता मिलना तो तय है........
संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है
सफलता मिलना तो तय है........
यदि परिस्थितियों पर
आपकी पकड़ मजबूत है
तो जहर उगलने वाले भी
आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते
आपकी पकड़ मजबूत है
तो जहर उगलने वाले भी
आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते
दुनिया की कोई भी परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं होती
आपके साहस से बड़ी नहीं होती
महानता कभी ना गिरने से नहीं है
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है
कुछ नहीं मिलता दुनिया में
मेहनत के बगैर
मेरा अपना साया भी
मुझे धुप में आने के बाद मिला
मेहनत के बगैर
मेरा अपना साया भी
मुझे धुप में आने के बाद मिला
वो क्या सफलता पायेगा
जो निर्भर रहता गैरों पर
मंजिल तो उसके क़दमों में है
जो चलता अपने पैरों पर है
जो निर्भर रहता गैरों पर
मंजिल तो उसके क़दमों में है
जो चलता अपने पैरों पर है
किसी भी चीज का पछतावा ना करें
अगर वो अच्छा है तो बेहतरीन है
और बुरा है तो अनुभव है
अगर वो अच्छा है तो बेहतरीन है
और बुरा है तो अनुभव है
किरण चाहे सूर्ये की हो
या आशा की
जीवन के हर अन्धकार को मिटा देती है
या आशा की
जीवन के हर अन्धकार को मिटा देती है
एक "इच्छा" कुछ नहीं बदलती
लेकिन एक "निर्णय" कुछ बदलता है
लेकिन एक "निश्चय" सब कुछ बदल देता है
लेकिन एक "निर्णय" कुछ बदलता है
लेकिन एक "निश्चय" सब कुछ बदल देता है
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
तू किस लिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
जीतने का मज़ा तभी आता है
जब सभी आपके
हारने का इंतज़ार कर रहे हों
जब सभी आपके
हारने का इंतज़ार कर रहे हों
जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं
रतन टाटा
में सही फैसले लेने में विशवास नहीं करता
बल्कि फैसले लेकर उन्हें सही साबित कर देता हूँ
में सही फैसले लेने में विशवास नहीं करता
बल्कि फैसले लेकर उन्हें सही साबित कर देता हूँ
ठोकर इसलिए नहीं लगती
कि इंसान गिर जाए
बल्कि ठोकर तो इसलिए लगती है
ताकि इंसान संभल जाए
कि इंसान गिर जाए
बल्कि ठोकर तो इसलिए लगती है
ताकि इंसान संभल जाए
तैरना सीखना है तो
पानी में उतरना ही होगा
क्योंकि कोई भी किनारे पर बैठ कर
गौताखोर नहीं बनता
पानी में उतरना ही होगा
क्योंकि कोई भी किनारे पर बैठ कर
गौताखोर नहीं बनता
अगर आप उस वक़्त मुस्कुरा सकते हो
जब आप पूरी तरह से टूट चुके हो
तो यकीन करो कि दुनिया में
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता
जब आप पूरी तरह से टूट चुके हो
तो यकीन करो कि दुनिया में
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता
यदि आप सपने देख सकते हैं
तो आप उन्हें पूरा भी कर सकते हैं
बस खुद पर भरोसा रखो
तो आप उन्हें पूरा भी कर सकते हैं
बस खुद पर भरोसा रखो
मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
होंसलों में जान होती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
होंसलों में जान होती है
कुदरत ने सबको
हीरा बनाया है ....
जो जिंतना घिसेगा
उतना ही चमकेगा .....!!
हीरा बनाया है ....
जो जिंतना घिसेगा
उतना ही चमकेगा .....!!
बिना लक्ष्य के जीवन
बिना पते की लिफाफे के सामान है
जो कहीं नहीं पहुँच सकता
इसलिए उठो और अपने जीवन को एक लक्ष्य दो
बिना पते की लिफाफे के सामान है
जो कहीं नहीं पहुँच सकता
इसलिए उठो और अपने जीवन को एक लक्ष्य दो
एक सपने से टूटकर
चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के होंसले को ही
जिंदगी कहते हैं
चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के होंसले को ही
जिंदगी कहते हैं
सफलता पाने के लिए
पहले हमें विश्वास करना होगा
कि हम कर सकते हैं
पहले हमें विश्वास करना होगा
कि हम कर सकते हैं
सफलता एक एग्जाम है दोस्त
पाने के लिए मेहनत जरूरी है
पाने के लिए मेहनत जरूरी है
अगर आप बहुत सारी
मुसीबतों से गुंजार रहे हो तो
याद रखें कि सितारे कभी
अँधेरे के बिना नहीं चमकते
मुसीबतों से गुंजार रहे हो तो
याद रखें कि सितारे कभी
अँधेरे के बिना नहीं चमकते
जिसके पास धैर्य है
वह जो चाहे वह पा सकता है
वह जो चाहे वह पा सकता है
में कभी हारता नहीं ,
या तो में जीतता हूँ ,
या फिर सीखता हूँ.....
या तो में जीतता हूँ ,
या फिर सीखता हूँ.....
ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता
जिंदगी में ख़त्म होने जैसा कुछ नहीं होता
हमेशा एक नयी शुरवात
आपका इंतज़ार करती है
हमेशा एक नयी शुरवात
आपका इंतज़ार करती है
मेहनत इतनी खामोशी से करो
कि सफलता शोर मचाये
कि सफलता शोर मचाये
जिससे कोई उम्मीद नही होती
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं
हर छोटा बदलाव बड़ी
कामयाबी का हिस्सा होता है
कामयाबी का हिस्सा होता है
जीतने वाला ही नहीं
बल्कि कहां पर हारना है,
ये जानने वाला भी महान होता है
बल्कि कहां पर हारना है,
ये जानने वाला भी महान होता है
जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को करनें में है,
जिसे लोग कहते है कि
आप नहीं कर सकते
उस काम को करनें में है,
जिसे लोग कहते है कि
आप नहीं कर सकते
विश्वास वह शक्ति है
जिससे उजड़ी हुई दुनिया में
प्रकाश लाया जा सकता है
जिससे उजड़ी हुई दुनिया में
प्रकाश लाया जा सकता है
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है
और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है
और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा
सपने वो नहीं है
जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है
जो हमको नींद नहीं आने देते
जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है
जो हमको नींद नहीं आने देते
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते
बंद नजर आते हैं
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए
तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल
करीब पहुँच जाते है
बंद नजर आते हैं
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए
तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल
करीब पहुँच जाते है
अभी तो इस बाज की असली
उड़ान बाकी है अभी तो इस परिंदे का
इम्तिहान बाकी है अभी अभी मैंने लांघा है
समुंदरों को......
अभी तो पूरा आसमान बाकि है..!!
उड़ान बाकी है अभी तो इस परिंदे का
इम्तिहान बाकी है अभी अभी मैंने लांघा है
समुंदरों को......
अभी तो पूरा आसमान बाकि है..!!
अगर तुम
सूरज की तरह चमकना चाहते हो
तो पहले
सूरज की तरह जलना सीखो
सूरज की तरह चमकना चाहते हो
तो पहले
सूरज की तरह जलना सीखो
विजेता से कभी नहीं पूछा जाएगा
की क्या उसने सच कहा था...??
की क्या उसने सच कहा था...??
जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है
दूसरों के कन्धों पर तो सिर्फ
जनाजे उठते हैं
दूसरों के कन्धों पर तो सिर्फ
जनाजे उठते हैं
जो भी हो
जब आपको सोचना ही है
तो कुछ बड़ा सोचिये
जब आपको सोचना ही है
तो कुछ बड़ा सोचिये
मै जानता था, कि अगर मै
फ़ैल हो जाता हूँ तो मुझे अफ़सोस
नहीं होगा, लेकिन एक चीज
जिसका मुझे अफ़सोस हो सकता है
वो है प्रयास ना करना
फ़ैल हो जाता हूँ तो मुझे अफ़सोस
नहीं होगा, लेकिन एक चीज
जिसका मुझे अफ़सोस हो सकता है
वो है प्रयास ना करना
असफलता मुझे
तब तक नहीं मिल सकती
जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा
मजबूत होगी
तब तक नहीं मिल सकती
जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा
मजबूत होगी
इस बात से मतलब नहीं
कि तुम कितनी धीरे चलते हो
मतलब तो इस बात से है
की तुम कभी रुकते नहीं
कि तुम कितनी धीरे चलते हो
मतलब तो इस बात से है
की तुम कभी रुकते नहीं
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता
तब तक वह असंभव लगता है
तब तक वह असंभव लगता है
आप तब तक नहीं हार सकते ,
जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते
जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो ......इरादे नहीं
तो तरीके बदलो ......इरादे नहीं
अपने सपनों को जिन्दा रखिए
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई
तो इसका मतलब यह है कि
आपने जीते जी आत्महत्या कर ली
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई
तो इसका मतलब यह है कि
आपने जीते जी आत्महत्या कर ली
जब कुछ सेकंड की मुस्कराहट से
तस्वीर अच्छी आ सकती है तो
हमेशा मुस्कुराते रहने से
जिंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती
तस्वीर अच्छी आ सकती है तो
हमेशा मुस्कुराते रहने से
जिंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल
मेरा हौंसला देख कर..........
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल
मेरा हौंसला देख कर..........
ख्वाहिश भले छोटी सी हो
लेकिन उसे पूरा करने के लिए
दिल जिद्दी होना चाहिए
लेकिन उसे पूरा करने के लिए
दिल जिद्दी होना चाहिए
समय दिखाई नहीं देता,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है
पर बहुत कुछ दिखा जाता है
अगर एक बार आपने ठान लिया
कि आप को जीतना है,
तो फिर आपको कोई नहीं रोक सकता
फिर चाहे वो ओलंपिक की दौड़ हो
या जीवन की दौड़
कि आप को जीतना है,
तो फिर आपको कोई नहीं रोक सकता
फिर चाहे वो ओलंपिक की दौड़ हो
या जीवन की दौड़
मन की ताक़त से बड़ी कोई ताक़त नहीं होती
अगर किसी चीज को करने की ठान ली जाए
तो कुछ भी असंबभव नहीं
अगर किसी चीज को करने की ठान ली जाए
तो कुछ भी असंबभव नहीं
बीता हुआ कल
कभी बदला नहीं जा सकता
लेकिन आने वाला कल
हमेशा हमारे हाथ में होता है
कभी बदला नहीं जा सकता
लेकिन आने वाला कल
हमेशा हमारे हाथ में होता है
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जो रास्ते की कठिनाइयों की परवाह किए बिना
चलते रहते हैं
जो रास्ते की कठिनाइयों की परवाह किए बिना
चलते रहते हैं
हमें जो मिला है
हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है,
यदि आपके पाँव में जूते नहीं तो
अफ़सोस मत कीजिये
दुनिया में कई लोगों के तो
पांव ही नहीं
हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है,
यदि आपके पाँव में जूते नहीं तो
अफ़सोस मत कीजिये
दुनिया में कई लोगों के तो
पांव ही नहीं
अगर किसी काम में सफल होना है,
तो उसको परफेक्ट तरीके से करने में
समय मत बर्बाद करिए
बस शुरू कर दीजिए,
फिर बाद में उसे परफेक्शन की ओर ले जाइए
तो उसको परफेक्ट तरीके से करने में
समय मत बर्बाद करिए
बस शुरू कर दीजिए,
फिर बाद में उसे परफेक्शन की ओर ले जाइए
सपने ओर लक्ष्य मे एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
ओर लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
ओर लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
पहले खुद से कहो की तुम क्या करोगे
फिर वो करो, जो तुम्हें बनना है
फिर वो करो, जो तुम्हें बनना है
हमेशा ध्यान में रखिये की
आपके सफल होने का संकल्प
किसी भी और संकल्प से महत्व्पूर्ण है
आपके सफल होने का संकल्प
किसी भी और संकल्प से महत्व्पूर्ण है
मेहनत इतनी खामोशी से करो
की कामयाबी शोर मचाये
की कामयाबी शोर मचाये
जो इंसान अपने आप पर
विश्वास रखते हैं
वह जरूर मंजिल तक पहुंचते हैं
विश्वास रखते हैं
वह जरूर मंजिल तक पहुंचते हैं
उम्मीद को हमेशा बना के रखना चाहिए
क्योंकि उम्मीद के भरोसे ही
हम सब कुछ वापस ला सकते हैं
क्योंकि उम्मीद के भरोसे ही
हम सब कुछ वापस ला सकते हैं
जिंदगी में ऐसे जियो कि जैसे
तुम्हें कल ही मरना है,
सीखो तो ऐसे सीखो जैसे
तुम्हें हमेशा के लिए जीना है
तुम्हें कल ही मरना है,
सीखो तो ऐसे सीखो जैसे
तुम्हें हमेशा के लिए जीना है
जीवन में आगे बढ़ने के लिए
पहले खुद को अपनी नजरों में उठाइए,
दुनिया की नजरों में तो
आप स्वयं ही उठ जाएंगे
पहले खुद को अपनी नजरों में उठाइए,
दुनिया की नजरों में तो
आप स्वयं ही उठ जाएंगे
पीपल के पत्तों जैसा ना बनो,
जो वक्त आने पर सूख कर
गिर जाते हैं, बनना है तो
मेहंदी के पत्तों जैसा बनो,
जो खुद पिसकर भी
दूसरों की जिंदगी में रंग भर जाते हैं
जो वक्त आने पर सूख कर
गिर जाते हैं, बनना है तो
मेहंदी के पत्तों जैसा बनो,
जो खुद पिसकर भी
दूसरों की जिंदगी में रंग भर जाते हैं
जब लोग आपकी नकल करने लगे
तो समझ लेना चाहिए कि आप
जिंदगी में सफल हो रहे हैं
तो समझ लेना चाहिए कि आप
जिंदगी में सफल हो रहे हैं
कामयाब इंसान
खुश रहे ना रहे लेकिन
खुश रहने वाले लोग
जरूर कामयाब होते हैं
खुश रहे ना रहे लेकिन
खुश रहने वाले लोग
जरूर कामयाब होते हैं
इंतज़ार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं
जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल ली
वह कल बदल जायगा
और जिसने नहीं बदली, उसके साथ
कल वही होगा
जो आज तक होता आया है
वह कल बदल जायगा
और जिसने नहीं बदली, उसके साथ
कल वही होगा
जो आज तक होता आया है
दूसरों की सफलता को देख कर
कभी भी जलें नहीं
बल्कि उनसे सीखें कि
सफलता कैसे पायी जाती है
कभी भी जलें नहीं
बल्कि उनसे सीखें कि
सफलता कैसे पायी जाती है
छात्र की सबसे बड़ी विशेषता है
प्रश्न करना
उन्हें प्रश्न करने दो
प्रश्न करना
उन्हें प्रश्न करने दो
अपनी परेशानियों की वजह
दूसरों को मानने से आपकी परेशानियां
कभी कम नहीं हो सकती
दूसरों को मानने से आपकी परेशानियां
कभी कम नहीं हो सकती
आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने बनाये रास्तों को चुने
अगर हम ठान लें तो
कुछ भी करना असंभव नहीं
कुछ भी करना असंभव नहीं
इंसान क़ुदरत की सबसे खास कृति है
वो हमेशा अपनी कल्पना को अपनी शक्ति से
आगे तक ले जा सकता है
वो हमेशा अपनी कल्पना को अपनी शक्ति से
आगे तक ले जा सकता है
ये भी पढ़े :
आखिरी शब्द :
दोस्तों Motivational Quotes In Hindi का सार ये निकलता है की जिंदगी में चाहे कितनी भी परेशानिया आये और चाहे कितनी भी मुस्किले आये पर आपको हार नहीं माननी है, क्योकि यदि आपके लक्ष्य के रस्ते में यदि मुस्किले नहीं आ रही है तो इसका अर्थ है की आपका लक्ष्य बहुत छोटा है. और यदि आपके लक्ष्य के रस्ते में बहुत बड़ी बड़ी मुस्किले आ रही है तो इसका अर्थ है की आपका लक्ष्य बहुत बड़ा है.
दोस्तों जिंदगी में हम सभी को एक बात जरूर सीखनी चाहिए और वो ये होती है की हमें जिंदगी में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। लेकिन दोस्तों ये कहना बहुत ही ज्यादा आसान होता है पर करना उतना ही ज्यादा कठिन होता है और ये बात केवल वही इंसान कर सकता है जो की हर समय मोटिवेटेड रहता हो. तो दोस्तों जिंदगी में बहुत से ऐसे मोड़ आते है जब हम टूट जाते है पर उस मोड़ पे खुद को हम ने यदि संभाल लिया तो समझ ले की हम जिंदगी में एक न एक दिन जरूर सफलता प्राप्त करेंगे। और वो दिन एक न एक दिन जरूर ही आएगा।
दोस्तों जिंदगी में हम सभी को एक बात जरूर सीखनी चाहिए और वो ये होती है की हमें जिंदगी में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। लेकिन दोस्तों ये कहना बहुत ही ज्यादा आसान होता है पर करना उतना ही ज्यादा कठिन होता है और ये बात केवल वही इंसान कर सकता है जो की हर समय मोटिवेटेड रहता हो. तो दोस्तों जिंदगी में बहुत से ऐसे मोड़ आते है जब हम टूट जाते है पर उस मोड़ पे खुद को हम ने यदि संभाल लिया तो समझ ले की हम जिंदगी में एक न एक दिन जरूर सफलता प्राप्त करेंगे। और वो दिन एक न एक दिन जरूर ही आएगा।
और दोस्तों में आशा करता है की आप जिस कारण से इस Website में आये थे आपको उसका जबाब मिल गया होगा, और यदि आपको ये Motivational Quotes In Hindi पसंद आये हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे, और यदि पसंद ना भी आया हो तो भी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे की आखिर आपको क्या पसंद नहीं आया. और ऐसे ही आर्टिकल हमेशा अपने पास पाते रहने के लिए Kuchkhastech.info से हमेशा ही जुड़े रहे.