Dr Bhimrao Ambedkar Image Download
नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से मेरे लेख में स्वागत है, दोस्तों जैसे की आप सभी तो जानते ही है की भीमराव आंबेडकर कौन है, तो इसलिए में आज आपके सामने उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें ले कर आया हुं जो अापने आज से पहले नहीं देखी होंगी. और में आशा करता हुं की आपको इनकी ये तस्वीरें पसंद आयें.
ये है भीमराव आंबेडकर जी और साथ में उनकी पत्नी सविता आंबेडकर, अापने भीमराव आंबेडकर जी को तो बहुत बार देखा होगा पर अापने कभी भी इनकी पत्नी को नहीं देखा होगा. इसलिए आज ये तस्वीर में आप लोगो के सामने ले कर आया हुं.
भीमराव आंबेडकर जी एक ऐसे शख्स थे उन्होंने भारत के बहुत से लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. वैसे तो उन्होंने किया था कुछ अच्छा ही काम पर फिर भी भारत में बहुत से ऐसे लोग है जो उनसे आज भी नफरत ही करते है.
भीमराव जी के साथ जो भी कुछ हुंआ था वो चाहते थे की जो भी उनके साथ हुंआ है वैसा और किसी के साथ न हो इस कारण से उन्होंने कुछ करने के बारे में सोचा और आखिर कार कुछ समय लगा था पर वो एक दिन सफल ज़रूर हो गए थे.
ये है भीमराव आंबेडकर जी की बचपन की तस्वीर, जब वह छोटे थे तो उस समय ये ली गयी थी. उस समय ये भी नहीं जानते थे की बड़े होने के बाद ये क्या करने वाले है. पर आज आप खुद ही देख रहे होंगे की जो आदमी कुछ बड़ा कर जाता है बचपन में वो भी एक आम आदमी ही होता है.
ये है भीमराव आंबेडकर जी और उनकी पत्नी, जैसे भीमराव जी खुद पढ़े लिखे थे वैसे ही इनकी पत्नी भी पढ़ी लिखी ही थी. और भीमराव आंबेडकर जी की पत्नी का नाम डॉक्टर सविता आंबेडकर था.
देखीये दोस्तों जैसे की आपको पता ही है की भीमराव आंबेडकर जी ने हमारे समाज के पिछड़े वर्गो को साथ लाने के लिए जो एक अभियान शुरू किया था आज भी वो अभियान हमारे देश में लागू ही है और आज भी हमारे देश में पिछड़े वर्गों को इससे फायदा पहुंच रहा है.
इस तस्वीर में आपको दिख रहे है भीमराव आंबेडकर जी और साथ में है उनकी पत्नी और पीछे जो खड़े है वो है उनके घर में काम करने वाले सख्स और साथ में उनका कुत्ता. भीमराव आंबेडकर जी उस समय में काफी प्रचलित थे और चर्चा का विषय बने रहते थे.
इन्होंने कानून से बहुत ज्यादा लड़ाई लड़ी थी ताकि ये भारत के पिछड़े वर्गो को आगे ला सके और हमारा पूरा देश मिल कर तरक्की कर सके. और आज हो भी रहा है हमारे देश के पिछड़े वर्गों को जहां पहले कभी पढ़ने लिखने से भी वंचित रखा जाता था आज वो पिछड़ा वर्ग पढ़ लिख रहा है.
और आज पिछड़े वर्ग देश की तरक्की में जो सहयोग दे रहे है उसका भी एकमात्र श्रेह इन्हे ही जाता था. इनकी ही मेहनत के कारण हमारे देश में हर एक वर्ग को समानता का अधिकार मिल पाया है. और हर एक जगह सभी वर्गों के लोगों के लिए जगह रखी जाती है.
आज के समय में तो सोशल मीडिया और हर जगह पूरा देश लड़ता रहता है, और हमारा देश इसी कारण से आज पीछे रह गया है. अगर हम सभी आज एक हो जाए तो हमारा देश कुछ ही सालों में विकासशील देश से विक्षित देश बन जायेगा. पर वो दिन पता नहीं कब आएगा.