Ads 1

100 Majedar Chutkule: जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे

100 Majedar Chutkule

दोस्तों देखा जाए तो हर स्टूडेंट को अपनी स्कूल लाइफ में Teacher Student के ऊपर Chutkule और Jokes In Hindi काफी अच्छे लगते हैं. दरसल स्टूडेंट लाइफ के दौरान हमें स्टूडेंट टीचर के ऊपर 100 Majedar Chutkule बनाना और उन्हें पढ़ना काफी अच्छा लगता है. ख़ास कर के जबसे WhatsApp आया है लोग इसके ऊपर ग्रुप बना कर इन चुटकुलों को एक दूसरे को भेजते हैं और फिर उन्हें पढ़ कर मज़ा लेते हैं. और ऐसा हो भी क्यों ना यह Chutkule होते हैं ऐसे हैं जिन्हें पढ़ने के बाद हर कोई अपने स्कूल के दिनों को याद करने लग जाता है.
तो आज आपकी टेंशन भरी जिंदगी में आपको दो पल हंसाने के लिए आपके सामने ले कर आये है कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले जो की आपको भी हंसने पर मजबूर कर देंगे और आप हंस भी पड़ोगे इन्हें पढ़ने के बाद ये बात तो पक्की है. और ऐसे 100 Majedar Chutkule अपने मुझे नहीं लगता है की अपने आज से पहले कभी पढ़े होंगे। चलिए दोस्तों तो आज का हमारा नया आर्टिकल शुरू करते है.

majedar chutkule, chutkule, funny jokes, jokes, joke in hindi, funny jokes on teacher and student, teacher student jokes, teacher student majedar chutkule
Majedar Chutkule

दो महिलायतें बातें कर रही थी
.
.
.
आजकल मोटापा काफी बढ़ रहा है
इसलिए बाहर खान बंद ..........
.
.
.
पैक करवाकर घर लाती हूँ फिर खाती हूँ

टीचर : इंसान वो है
जो हमेशा दूसरों की मदद करे
.
.
.
.
स्टूडेंट : लेकिन Exam के समय ना तो आप खुद इंसान बनती हो
और ना ही दूसरों को बनने देती हो

मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था
भाई कुछ अलग कर
.
.
.
.
.
.
.
मेने उसकी गिर्ल्फ्रैंड को उससे अलग करवा दिया
अब साला बन्दूक लेकर मुझे ढून्ढ रहा है

प्यार कभी भी हो सकता है
.
.
.
.
.
.
.
.
क्योंकि बुद्धि ब्रष्ट होने की कोई उम्र नहीं होती

अगर ....!!!!
अचानक कोई दोस्त ?????
कई सालों बाद फ़ोन करे और मिलने के लिए बुलाये
तो समझ लेना की वह
.
.
.
.
.
.
LIC एजेंट बन गया है

पत्नी : जानू क्या में तुम्हारे सपनों में आती हूँ ..??????
पति : नहीं .......
.
.
पत्नी : क्यों ..??????
.
.
.
.
.
पति : क्योंकि में हनुमान चालीसा पढ़कर सोता हूँ

पत्नी ने रोते हुए पति को उठाया
.
.
.
.परन्तु!!!
.
.
.
.
इस वाक्य में रो कौन रहा है ..???????

नींद के पीछे मत भागो ....!!!!
.
.
पढ़ाई के पीछे भागो
.
.
नींद का क्या है उसे तो फिर
आना ही होगा

एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया ..........
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया
20 रुपये की इस किताब का नाम था ...??????
.
.
.
.
.
.30 दिनों में डॉक्टर कैसे बने

कौन कम्बख्त कहता है की लड़के सोचते नहीं हैं ..???
.
.
एक बार लड़की मुस्कुरा कर तो देखे ...!!!!
.
.
शेरवानी के रंग से लेकर बच्चों के नाम तक
सब सोच लेते हैं..........!!!!!!!!!!!!!!!!!

दोस्तों देखा जाए तो अक्सर हमें टीचर और स्टूडेंट के ऊपर Chutkule सुनने को मिलते हैं. और जब भी हम इन चुटकुलों को सुनते हैं तो हमारे चेहरे पर अपने आप ही हंसी आ जाती है. जैसा की आप इस Majedar Chutkule में देख सकते हैं की एक टीचर के सवाल का जबाब एक ओवर स्मार्ट बच्चा कैसे दे रहा है.
majedar chutkule, chutkule, funny jokes, jokes, joke in hindi, funny jokes on teacher and student, teacher student jokes, teacher student majedar chutkule
Majedar Chutkule

पति : हमें तो अपनों ने लुटा ......
गैरों में कहाँ  दम था, मेरी कश्ती ही वहां डूबी
जहाँ पानी कम था ...!!!!!
.
.
.
.
पत्नी : तुम तो थे ही गधे
तुम्हारी अक्ल में कहाँ दम था
वहां किश्ती लेकर ही क्यों गए,......
जहाँ पानी कम था...!!!!!!!!

क्या कभी तुम्हारे साथ ऐसा हुआ है  ..????
.
.
.
सेल्फी लेने के लिए कैमरा ऑन किया हो
और शकल देख कर लगे
.
.
.
.
छोड़ क्या फायदा

एक सुन्दर औरत क्रिकेट का मैच देख रही थी
.
और
.
चेहरे पर भारत का झंडा और नक्शा बनवा रखा था ....!!!!!!
.
.
.
तभी एक बजुर्ग उसके पास गया और चेहरे को चुम कर बोला
.
.
.
.
कितना सुन्दर है मेरा भारत देश.....!!!!!!

पापा आपने कहा था ना की मेहनत इतनी खामोशी से करो
की सफलता शोर मचाये.........!!!!!!
.
.
पिता : हाँ
.
.
.
बेटा : मेरी गिर्ल्फ्रैंड को बेटा हुआ है

लड़का : I love You
लड़की : मेरी चप्पल का साइज पता है ना
.
.
.
.
.
.
लड़का : फ्रैंडशिप हुई नहीं और............फरमाईशें शुरू 

स्कूल का वो आखरी दिन .......!!!!!
जब सारी लड़कियां साड़ी में आती थी .....
और उन्हें देख कर मन में एक ही सवाल होता था ..?????
.
.
.
.
साला यह भी इतनी सुन्दर थीं
स्कूल ड्रेस में पता ही नहीं चला.............!!!!!!!!!!!!

मेहमान : और बेटा आगे का क्या प्लान है
.
.
.
.
.
.
पप्पू : बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा
नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं ....................!!!!!!

विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा
दुल्हन ने उसे थपड़ मारा
क्यों ?????????????
.
.
.
.
.
उसकी रिंगटोन थी
"दिल में छुपाकर प्यार का अरमान ले चले"
.
.
.
.
 "हम आज अपनी मौत का सामन ले चले"

लेडी टीचर : लॉफर और ऑफर में क्या फर्क है
स्टूडेंट : बहुत आसान है मेंम
.
.
.
.
आई लव यू अगर लड़का कहे तो लॉफर
.
.
.
.
लड़की कहे तो ऑफर
दे डंडे.......... दे डंडे ..............दे डंडे .............

आज का दोहा
आई मुसीबत देख कर गंजे तू क्यों रोये
.
.
.
.
आये मुसीबत कोई भी तेरा बाल ना बाक़ा होये

Funny Jokes In Hindi

दोस्तों इस Chutkule के जरिये सेमेस्टर सिस्टम से जो बच्चों को तकलीफ़ होती है और जो बच्चे इसके बारे में सोचते हैं उसके बारे में बताया जा रहा है. दरअसल इन जनाब के अनुसार सेमेस्टर सिस्टम से बच्चों को फायदा तो कुछ नहीं होता लेकिन साल में बेइजत्ती दो बार हो जाती है. क्योंकि जब साल में पेपर दो बार होंगे तो फ़ैल होने की जो बेइज्जती होगी वह भी तो दो बार ही होगी. Funny Jokes on teacher and student for WhatsApp.
majedar chutkule, chutkule, funny jokes, jokes, joke in hindi, funny jokes on teacher and student, teacher student jokes, teacher student majedar chutkule
Majedar Chutkule

इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए
क्योंकि ????????
.
.
.
.
.
टिंडे जैसा मुंह बनाने से ..........समस्या हल नहीं होती

तुम हँसते रहो, नाचते रहो
सदा खश रहो, खिलखिलाते रहो
.
.
.
.
मेरा क्या है .....!!!!!
.
.
.
.
लोग तुम्हें ही पागल समझेंगे..!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

लड़की : इस ड्रेस की क्या कीमत है ..?????
दुकानदार : बस 5 किश
लड़की : और उस ड्रेस की ..?????
दुकानदार : 10 किश
.
.
.
.
.
.
.
लड़की : दोनों पैक कर दो बिल दादी देंगी 

शादीशुदा बन्दे अखबार में अपना
राशिफल नहीं देखते
.
.
.
.
.
वह बीबी की राशि देखकर ही समझ जाते हैं
की आज उनका दिन कैसा गुजरेगा

मुसीबत में भी पत्नी से कभी पैसे
उधार ना लें .............
.
.
मेने दो साल पहले 20 हजार लिए थे
50 हजार दे चूका हूँ ..............अभी भी 25 बाकी हैं
.
.
.
.
पता नहीं कौन सा हिसाब लगाती हैं

लड़कियां शादी के बाद गहने पहनती हैं ......
.
.
ताकि लोगों को पता चले
की वह शादीशुदा हैं .........!!!
.
.
.
आदमियों का क्या है .........थोबड़े से ही पता चल जाता है

पति : तुमने तो सुबह कहा था की रात के खाने में
दो ऑप्शन होंगे यहाँ तो एक ही सब्जी दिख रही है ..???????
.
.
पत्नी : ऑप्शन अभी भी दो हैं
पति : वो कैसे ..??????
.
.
.
.
पत्नी : खाना है तो खाओ ........नहीं तो रहने दो

मरीज : डॉक्टर साहब मुझे बीमारी है
खाने के बाद भूख नहीं लगती
.
.
.
सोने के बाद नींद नहीं आती
.
.
.
काम करूँ तो थक जाता हूँ
.
.
.
डॉक्टर : सारी रात धुप में बैठो ठीक हो जाओगे...!!!!!!!!

लड़का लड़की देखने गया
.
.
.
.
.
उन्हें बात करने के लिए अकेले बिठा दिया गया
लड़की ने डरते हुए पूछा ............???????
भैया आप कितने भाई  बहन हैं
.
.
.
.
.
लड़का : अभी तक तो तीन ही थे ......अब चार हो गए..!!!!!!!!!!!
दोस्तों वैसे तो आपने टीचर और स्टूडेंट के ऊपर कई तरह के चुटकुले सुने होंगे. लेकिन इस Chutkule में यह बताया गया है की बच्चों की स्कूल के बारे में राय क्या होती है. दरअसल बच्चों के हिसाब से स्कूल वह जगह है जहाँ पर इनके पापा को लूटा जाता है और इन्हें कूटा जाता है. दरसल आज कल के Education System को यहाँ पर Chutkule के माध्यम से बताया जा रहा है.

Click Here For More Majedar Chutkle
majedar chutkule, chutkule, funny jokes, jokes, joke in hindi, funny jokes on teacher and student, teacher student jokes, teacher student majedar chutkule
Majedar Chutkule

पत्नी में वो शक्ति है
.
.
.
.
.
जिसके घूरने मात्र से ही ....!!!!!!!!!!!!!
लौकी की सब्जी में पनीर का स्वाद आने लगता है

पति अपनी पत्नी को इंग्लिश सीखा रहा था ....
अगले दिन दोपहर में पत्नी Dinner ले लो जो ..!!!!
पति : यह Dinner नहीं लंच है जाहिल औरत .####
.
.
.
.
पत्नी : जाहिल तू, तेरा पूरा खानदान ...........
.
.
.
यह रात का ही बचा हुआ खाना है
ज्यादा दिमाग मत चला रोटी चर ले.!!!!!!!!!!!

नेपाली नौकर : ओ साब जी मोटर खराब हो गयी अब क्या करूँ ..?????
साहब : इस मोटर को भी सुबह-सुबह ही खराब होना था ..!!!!
नौकर : क्या करूँ साब जी फेंक दूँ इसको क्या ..????????
साहब : पागल है क्या ........
करवाता हूँ शाम तक ठीक
.
.
.
.
.
नौकर : तो ठीक है साब जी
आज आलू में मोटर की जगह .........गोभी डाल देता हूँ .!!!!!
साहब : दे चप्पल ..............दे चप्पल ..........दे चप्पल .........

उसने मुझसे पूछा ...
चाहोगे मुझे कब तक ..??????????
.
.
.
.
.
मेने भी कह दिया...!!!!!!!!!
.
.
मेरी पत्नी को पता ना चले .............तब तक

एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा
.
.
.
.
आप कितने घंटे बस में रहते हो ...???
कंडक्टर : 24 घंटे
आदमी हैरान ....वो कैसे ..?????
.
.
.
.
कंडक्टर : 8 घंटे सिटी बस में और बाकी के 16 घंटे बीबी के बस में  

पत्नी : पूजा किया कीजिये
पति : क्यों ...????
.
.
पत्नी : बालाएं टल जाती हैं ..!!!!!!
.
.
पति : तुम्हारे पिता ने तो खूब की होगी
.
.
.
.
.
.तभी तो उनकी टल गयी और मेरे पल्ले आ पड गयी

पति : आज खाना सासु माँ ने बनाया है क्या ..??????
पत्नी : वाह कैसे पहचाना ...!!!!!!!!!!
.
.
.
.
पति : जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे ...
आज सफ़ेद निकला है.....!!!!!!!!

एक बहु अपने ससुर से कहती है
बाबू जी इलाइची ख़तम हो गयी है आते समय बाजार से लेते आना
.
.
ससुर : हमारे यहाँ बड़ों का नाम नहीं लेती, इलाइची तुम्हारी सास का नाम है
बहु : ठीक है आगे से ध्यान राखहूँगी ...!!!!!!!!!!!!
.
.
.
अगली बार बहु ने कुछ ऐसा कहा की ससुर के होश उड़ गए ..!!!!!!!!!!
.
.
.
बहु : बाबू जी माँ जी ख़तम हो गयी हैं आते समय
बाजार से लेते आना ........
.
.
.
.
ससुर : बेहोश

पप्पू ने एक राह चलती लड़की से कहा .......
आपने पहचाना मुझे ..!!!!!!
लड़की : नहीं ..!!!! आप कौन हैं   ??????
.
.
.
.
.
पप्पू : में वही हूँ ...!! जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था.......

पत्नी : क्या तुम कल
पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे
पति : क्या करूँ। ....... तुम तो जानती ही हो। .....
.
.
.
.
.
आज कल परिवार के साथ  देखने लायक फ़िल्में बनती ही  कहा हैं 

Best Jokes In Hindi

कई बार मज़ाक-मज़ाक में हम कुछ इस तरह की बातें भी कर देते हैं जिन्हें देख हमारे चेहरे पर अपने आप ही हंसी आ जाती है. जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते हैं की कैसे आज कल के बच्चे अपनी किताब को पढ़ने की वजाये फेसबुक में समय बिताना पसंद करते हैं.
majedar chutkule, chutkule, funny jokes, jokes, joke in hindi, funny jokes on teacher and student, teacher student jokes, teacher student majedar chutkule
Majedar Chutkule

पत्नी मायके से बापिस आयी......
तो उसका पति जोर-जोर से हंसने लग पड़ा। .....!!!!!!
.
.
.
.
पत्नी : ऐसे क्यों हंस रहे हो...?????
.
.
.
.
.
.
पति : बजुर्गों ने कहा है जब भी मुसीबत को देखो उसका सामना हँसते हुए करो


लड़की : पापा मुझे एक लड़का तंग करता है
पिता : क्या सजा दूँ उसे  .....?????
.
.
.
.
लड़की : मेरी शादी उससे करवा दो..........
.
.
.
.
.
पिता : वाह.... बेटी। .... वाह..... सजा देने में
बिलकुल अपनी माँ पर  गयी है 

पप्पू शादी के लिए लड़की देखने गया
लड़की के बाप ने पूछा ..... अक्ल बड़ी या भैंस ?????
.
.
.
 पप्पू बहुत देर सोचने के बाद
.
.
.
पागल समझा है क्या......?????????
.
.
.
पहले दोनों की डेट ऑफ़ बिरथ तो बताओ ........!!!!!!!!!!!

आओ दोस्तों आज तुम्हें Love के बारे में बताते हैं
जानना चाहते हो Love के बारे में , तो सुनो..................
.
.
.
.
Love मर्यादा पुरषोतम श्री राम के पुत्र थे
.
.
.
.
ज्यादा जानकारी के लिए रामायण पढ़ें 

पिता : बेटा  इस बार पपेरों में तुम्हें 80 प्रतिशत नंबर लाने हैं
बेटा : नहीं पापा, में 90 लाऊंगा......!!!!!!
.
.
पिता : क्यों मजाक कर रहे हो ..??????????
.
.
.
बेटा : शुरू किसने किया था ...!!!!!!

डॉक्टर : क्या तकलीफ है
मरीज : सीने में दर्द है अंकल


डॉक्टर : सिगरेट पीते हो


मरीज : हाँ , लेकिन गोल्ड फ्लैग ही मंगवाना ..!!!!!!!

पप्पू पत्नी से लड़कर बाल कटवाने गया
नाइ : कितने छोटे काटूं  ..... ????
.
.
.
.
.
.
पप्पू : इतने छोटे काट दो की बीबी के हाथ में ना आएं...!!!!!

जज : तुम्हें पुलिस वाले की जेब में
जलती हुई तीली क्यों  रखी ...?????
.
.
.
.
बबलू : उसी ने कहा था ........!!!!
जमानत करवानी है तो पहले जेब  गरम करो.......

मम्मी : उठो सूरज  निकल आया है
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बेटा : तो क्या हुआ, वह हमसे पहले सोता भी तो है..........!!!!!!!!!!!
दोस्तों देखा जाए तो इस दुनिया में कुछ बच्चे बहुत ही शैतान होते हैं. और ऐसे में वह टीचर को जो भी जबाब देते हैं वह थोड़ा टेढ़ा ही होता है. जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते हैं की कबूतर के ऊपर इस बच्चे ने किस तरह से वाक्य बनाया है. अब आप ही बताओ इस तरह के Chutkule को पढ़ने के बाद कोई इंसान अपनी हंसी कैसे रोक सकता है.
majedar chutkule, chutkule, funny jokes, jokes, joke in hindi, funny jokes on teacher and student, teacher student jokes, teacher student majedar chutkule
Majedar Chutkule

अगर कोई lady 5 मिनट में  आपकी बात मान जाती है
तो वह आपकी "माँ" है
.
.

अगर 15  मिनट में मानती  है ..........तो वह आपकी "बहन" है
.
.
.
.
30 मिनट में मानती है तो वह आपकी
बेटी है ..........!!!!!!!
.
.
.
और बार-बार कहने पर भी ना सुने तो
हो ना हो वह बहरी है.............भाई बहरी .......
.
.
.
.
हर बात पर बीबी को बीच में लाना सही नहीं...!!!!!!!!!! 

पप्पू अपने दोस्त से बात कर रहा था। .!!!!!!!
मेरी पत्नी का स्वभाव बहुत खर्चीला है..............
.
.
.
.
हर दूसरे दिन 1000 और 2000 रुपये माँगने लग जाती है
.
.
दोस्त : आखिर इतने पैसे का वह करती क्या है..??
.
.
.
.
पप्पू : क्या पता मैंने कभी दिए ही नहीं ..............!!!!!!

एक बूढ़ा बस की सीट में अकेला बैठा था
तभी उसके साथ एक बुढ़िया आकर बैठ गयी
.
.
.
बुढ़िया बोली अंकल जी आप कहाँ जा रहे हो ..?????
.
.
बूढ़ा कुछ नहीं बोला और चुप बैठा रहा ...
.
.
बुढ़िया फिर बोली अंकल जी कहाँ जा रहे हो ..???
.
.
.
अब बूढ़े से चुप नहीं  रहा गया और वह बोला .......!!!!
.
.
.
.
बेटी तुम बहुत सुन्दर हो, जवान हो तेरे लिए लड़का देखने जा रहा हूँ .!!!!!!

टीचर : आपको सभी चीजें स्कूल से ही लेनी होंगी
जैसे की किताबें, यूनिफार्म, जूते, बेल्ट
पिता : और शिक्षा ...?????
.
.
.
.
.
.
.
टीचर : उसके लिए आप बाहर से टूशन लगवा सकते हैं ..!!!

एक आदमी छुट्टी के दिन घर पर बैठ कर डीवीडी में फिल्म देख रहा था
और जोर से चिलाया
नहींहीहीहीहीहीहीही............
.
.
.
घोड़े से मत उतर  पागल
यह एक चाल है ......
आगे जाल बिछाया है .....बोल रहा हूँ मत उतर
पछतायेगा ..........
.
.
.
.
पत्नी : कौन सी फिल्म देख रहे हो
.
.
.
.
.
 पति : अपनी शादी की DVD.......

4 दोस्त ट्रैन के पीछे भाग रहे थे
2 ट्रैन में चढ़ गए और 2 रह गए
.
.
.
.
लोगों ने कहा वेलडन
दोस्त बोले क्या ख़ास वेलडन
.
.
.
.
.
.
चढ़ना तो उन्हें था ...............हम तो छोड़ने आये थे 

पड़ोसी यार तेरे  घर से हर दिन हंसने की आवाज आती है
इस खुशहाल जीवन का क्या राज है। .?????




दूसरा आदमी : मेरी बीबी रोज मुझे जूतों से मारती है



लग जाए तो वो हंसती है और लगे तो मैं....!!!!

यह तो प्राइवेट स्कूल वालों का बस नहीं चलता
नहीं तो
.
.
.
.
.
.
सीधा सीधा जायदात में आधा हिस्सा मांग लेते 

पप्पू की टांग टूट गयी
अस्पताल गया तो देखा की वहां एक आदमी की दोनों टाँगे टूटी हैं
पप्पू उसके पास गया और पूछा
.
.
.
.
.
.
.
आपकी दो पत्नियां हैं क्या। ..?????

टीचर : बीरबल कौन था। .???
पप्पू : पता नहीं सर ...
टीचर : पढ़ाई पर ध्यान दो फिर पता चलेगा ...!!!!
पप्पू : सर, परमोद, विक्की, गौरव और हर्ष कौन हैं ..?????
.
.
.
टीचर : पता नहीं....
.
.
.
.
.
.
पप्पू : अपनी बेटी पर ध्यान रखोगे तो पता चलेगा 

Majedar Chutkule Collection:

दोस्तों देखा जाए तो स्कूल में कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिनसे टीचर भी डरते हैं. जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते हैं की इस बच्चे की बेबकूफियां किस तरह की हैं. ऐसे में टीचर जो भी इसे कहता है यह उसका उल्टा ही जबाब देता है. दोस्तों देखा जाए तो टीचर और स्टूडेंट के ऊपर इससे ज्यादा मजेदार चुटकुला नहीं हो सकता.
majedar chutkule, chutkule, funny jokes, jokes, joke in hindi, funny jokes on teacher and student, teacher student jokes, teacher student majedar chutkule
Majedar Chutkule

अपनी बीबी को इतना प्यार दीजिये
कि पड़ोस वाली भी देख कर सोचे
.
.
.
.
.
काश ....???
.
.
.
.

में इसकी बीबी होती 

एक कंजूस लड़के को कंजूस लड़की से प्यार हो गया
लड़की : जब पिता जी सो जाएंगे तो में सिक्का फेंकूँगी


तुम आवाज सुनकर ऊपर आ जाना
लड़की सिक्का फेंकती है पर लड़का ऊपर नहीं आता
एक घंटे बाद जब लड़का आया तो लड़की  पूछती  इतनी देर कहाँ लगा दी




लड़का : अरे में तो सिक्का ढून्ढ रहा था
लड़की : अरे पागल वो तो धागा बाँध कर फेंका था
वापिस खींच खींच लिया 

अगर किसी लड़की की शादी नहीं हो रही हो तो बताना
.
.
.
क्योंकि
.
.
.
में जिस भी लड़की से प्यार करता हूँ
.
.
.
उसकी शादी हो जाती है 

पिता : अगर तू इस बार भी फ़ैल हो गया तो मुझे
पापा मत बोलना
.
.
.
रिजल्ट के बाद
.
.
.
पापा : रिजल्ट कैसा रहा..????
.
.
.
बेटा : चुप बैठ मदन लाल तूने ..............
...........पापा होने का हक़ खो  दिया है 

लड़की : हेलो ..!!!  कहाँ हो ???
लड़का : मोटीवेट कर रहा हूँ
.
.
.
लड़की : किसे ...????
.
.
.
लड़का : किसे क्या मतलब ..????
.
.
.
तेरा वेट कर रहा हूँ , एक घंटे से मोटी 

एक आमिर महिला ने ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी गाडी रोकी
तो उसे एक भिखारी दिखा
.
.
.
.
.
महिला : मुझे तुम्हारा चेहरा जाना पहचाना लग रहा है...?????
.
.
.
.
भिखारी : मेम साहब में आपका फेसबुक फ्रेंड हूँ 

एक औरत अपनी जीभ पर कुमकुम चावल लगा रही थी
.
.
.
.
पति : यह क्या कर रही हो ..?????
.
.
.
.
.
पत्नी : आज दशहरा है शस्त्र पूजन कर रही  हूँ...!!!!

एक लड़का घरवालों के साथ लड़की देखने गया
.
.
.
लड़के के घरवालों  ने  लड़की के पिता से पूछा
आपकी लड़की ने क्या किया हुआ है ...?????
.
.
.
.
लड़की का पिता : अभी तो इसने हमारे नाक में दम किया हुआ है .......
आप बस इसे याहं  से ले जाइये ....!!!!!

दो बच्चों की माँ तीसरी बार शादी कर रही थी
फेरों के वक़्त उसका बच्चा  रोने लग गया
तभी वह बोली.........
.
.
.
चुप हो जा नहीं तो .....!!!!!!!!!!!
.
.
.
अगली शादी में लेकर नहीं आउंगी
........फिर क्या दूल्हा बेहोश ........

क्या आप भी Facebook और whatsApp की मदद से
पैसे कमाना चाहते हैं
.
.
.
.
अगर हाँ तो
.
.
.
.
दोनों को डीलीट कर दो
और काम धंदे पर ध्यान दो 
दोस्तों आपने सलमान खान की फिल्म वान्टेड का सबसे मशहूर डायलॉग तो सुना ही होगा, जिसमें वह कहते हैं 'एक बार जो मेने कमिटमेंट कर दी फिर में अपने आप की भी नहीं सुनता'. लगता है इस बच्चे ने उस बात को कुछ ज्यादा ही सीरियसली लिया है. क्योंकि पढ़ाई को लेकर जो इसका जबाब है उसे देख कर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है.
majedar chutkule, chutkule, funny jokes, jokes, joke in hindi, funny jokes on teacher and student, teacher student jokes, teacher student majedar chutkule
Majedar Chutkule

पप्पू हिंदी का पेपर दे रहा था
पहला प्रश्न : चुनौती किसे कहते हैं..????
.
.
फिर क्या पप्पू ने पुरे पेपर को खाली छोड़ दिया
 और अंत में लिखा ............
.
.
.
.
.
"एक बाप की औलाद है तो पास करके दिखा" 

पप्पू : यार मेरे एक कमीने दोस्त ने
मेरी गर्लफ्रेंड का पर्सनल नंबर मेरे फ़ोन से निकाल लिया
.
.
.
दोस्त : फिर क्या हुआ भाई ....????
.
.
.
पप्पू : होना क्या था...!!!!!!
साला सुबह से अपनी ही पत्नी को रोमेंटिक मैसेज भेज रहा है ....

पति और पत्नी खाना खा रहे थे
पति : जरा सुनो...
.
.
पत्नी : (गुस्से से) खाते टाइम  बात नहीं करते
.
.
खाना खाने के कुछ देर बाद ...!!!!!!!
.
.
.
पत्नी : क्या बोल रहे थे ..???
.
.
.
पति : तुम्हारी प्लैट में कॉकरोच गिरा था 

पति और पत्नी लड़ाई कर रहे थे .....
पत्नी : अगर मेरी शादी किसी राक्षश से भी हो जाती
तो भी में इतनी परेशान नहीं होती जितनी अब हूँ
.
.
.
.
.
पति : अरे पगली खून के रिश्ते में शादियां कहाँ होती हैं ...?????????

औरत : पंडित जी मेरी शादी को  5 साल हो गए हैं
लेकिन अभी तक बच्चा नहीं हुआ
.
.
.
.
पंडित : में तुम्हारे नाम से बदरीनाथ में दिया जला दूंगा
फिर भगवान् की कृपा से बच्चा हो जाएगा .........!!!
.
.
.
10 साल बाद पंडित जी उस औरत के घर गए
तो देखा तो घर में 10 बच्चे थे ....
.
.
.
पंडित : मुबारक हो , लेकिन बच्चों के पिता कहाँ हैं ....???????
औरत : वह बदरीनाथ गए हैं ......
दिया बुझाने

वैलेंटाइन डे पर लड़की कार्ड खरीदने गयी
लड़की : भैया आपके पास कोई ऐसा कार्ड है जिसमें लिखा हो ...?????
.
.
.
.
your are my First And Last LoVe...........
.
.
.
दुकानदार : हाँ है ....!!!!
.
.
.
.
लड़की : ठीक है 5 दे दो 

चुनावों के समय एक गांब में बिजली लगने की घोषणा हुई
सभी लोग ख़ुशी से नाचने लग गए.....
.
.
.
इतने में एक कुत्ता भी नाचने लग गया
लोगों ने पूछा तुम क्यों नाच रहे हो
.
.
.
.
कुत्ता : खम्बे भी तो लगेंगे 

 पहले  मेरे पास आई फ़ोन नहीं था ....
.
.
.
फिर मौसी ने सलाह दी
किडनी बेच कर ले लो .......
.
.
.
.
बस फिर क्या अब मेरे पास दो-दो आई फ़ोन हैं
.
.
.
.
..
पर मौसी नहीं .............

एक स्कूल में दो जुड़वाँ भाई पढ़ते थे
लेकिन  पेपर में दोनों ने पिता का अलग-अलग नाम लिखा
.
.
.
.
टीचर : तुम दोनों तो भाई हो फिर फिर पता का नाम अलग-अलग कैसे ..????
.
.
.
.
रमेश : अगर दोनों एक ही नाम लिखते तो आप कहती दोनों ने नक़ल मारी है 

पप्पू अपने दोस्त  को पेपर के बारे में ज्ञान बाँट रहा था
अगर  परीक्षा में पेपर कठिन हो
तो अपनी आँखें बंद करो...
लम्बी सांस लो...!!!
और कहो ........
.
.
.
.
.
.
.
.
.
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है, अलगे साल फिर पढ़ेंगे

Funny Jokes:

हम जब भी Majedar Chutkule के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में बस एक ही बात आती है की कोई ऐसा Chutkula हो जिसे पढ़ने के बाद हमारे चेहरे पर अपने आप ही हंसी आ जाए. और यह चुटकुला कुछ वैसा ही है. दरअसल इस तरह के Chutkule लोग व्हाट्सअप पर एक दूसरे को भेजना काफी पसंद करते हैं.
majedar chutkule, chutkule, funny jokes, jokes, joke in hindi, funny jokes on teacher and student, teacher student jokes, teacher student majedar chutkule
Majedar Chutkule

 पत्नी रात को आसमान की तरफ  देखते हुए
वो कौन सी चीज है .???..जिसे तुम .....
.
.
हर दिन देख तो सकते हो, लेकिन तोड़ नहीं सकते ....!!!
.
.
पति : छोड़ो ना में नहीं बताऊंगा
पत्नी : बताओ न प्लीज़ ........
पति : रहने दे....
पत्नी : बताओ ना ...????
.
.
.
.
पति : तेरा मुंह  

मौलवी : किसी को इस शादी से ऐतराज????
तभी आवाज आयी
.
.
.
हाँ मुझे है .....!!!!
मौलवी  : अरे तुमसे किसने पूछा ..????
.
.
.
.
तुम तो दूल्हे हो.......
तुम्हें तो जिंदगी भर रहेगा ....!!!!!!!!!!

पत्नी : अगर तुम्हारे बाल इसी रफ़्तार से  झड़ते रहे तो ..???
में तुम्हें तलाक दे दूंगी
.
.
.
.
.
.
पति : या अल्लाह और में इन्हें बचाने में लगा रहा ....!!!!!

पप्पू पहली बार  गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गया
पप्पू : यह मेरी पहली डेट है...!!!!
.
.
अगर कोई गलती हो जाए तो .....
.
.
.
.
.
.
छोटा भाई समझ कर माफ़ कर देना 

एक हैंडसम लड़का क्लास में आया
तो सारी लड़कियां देखते ही दीवानी हो गयी.....
.
.
लेकिन आते ही लड़के ने एक ऐसी बात कही की सब लड़कियां
बेहोश हो गयी ...???
.
.
सोचो लड़के ने क्या कहा होगा
सोचो सोचो .....
लड़के ने कहा .....
थोड़ी जगह देना बहन जी झाड़ू लगाना है

डॉक्टर : तुम्हें दवाई 10 बजे लेने को बोला है .....
तुम 5 बजे ही क्यों ले लेते हो ..?????
.
.
.
.
.
.
मरीज : दुश्मन पर तब वार करो  जब वह तैयार ना हो
डॉक्टर बेहोश .......................

पत्नी : यह तुम हर दिन ऊपर की तरफ
पत्थर क्यों मारते हो ..??????
.
.
.
.
.
पति : कहते हैं ना .....
जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है ......!!!!!

एक औरत अपनी पड़ोसन से लड़ रही थी
पहली औरत : मेरे पास पैसा है, बंगला है गाडी है
तेरे पास क्या है ...??????
.
.
.
दूसरी औरत : मेरे पास 20 साल पहले सिलवाया हुआ शादी का
ड्रेस है ......
.
.
.
.
.
.
जो मुझे आज भी फिट आता है
फिर क्या सनाटा..................

पिता : इतने कम नंबर ...????
इसके लिए तो दो थपड मारने चाहिए ....
.
.
.
.
.
.
चिंटू : ठीक बोल रहे हो पिता जी .......
जल्दी चलो, मेने तो उस मास्टर का घर भी देख रखा है ...!!!!!

मैंने  तुम्हे घर की घंटी ठीक करने के लिए कहा था
तुम आये क्यों नहीं ....??????
.
.
.
.
.
मैकेनिक : में आया था ...........
30 मिनट तक घंटी बजाता रहा किसी ने दरवाजा ही नहीं खोला ....??
वैसे तो बाल विवाह की प्रथा का बंद होना हमारे समाज के लिए अच्छी बात है. लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जिनकी सोच इसके बारे में कुछ अलग होती है. जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते हैं की इस बच्चे का इस बारे में क्या कहना है.
majedar chutkule, chutkule, funny jokes, jokes, joke in hindi, funny jokes on teacher and student, teacher student jokes, teacher student majedar chutkule
Majedar Chutkule

दोस्तों देखा जाए तो कस्टमर केयर एक्सिक्यूटिव एक ऐसी नौकरी है जिसमें काम करने वालों को सामने वालों की कई तरह की बातें सुननी पड़ती हैं. ऐसे में जब किसी शरारती बच्चे से उसके पापा के काम के बारे में पूछा जाता है तो उसका क्या जबाब होता है आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.

नेता : हम आपको मोबाइल देंगे,
लैपटॉप देंगे, साइकिल देंगे...
जनता: और नौकरी मालिक...?????
.
.
.
.
.
नेता : वो हमारे......!!!!!!
मामा के साले के भतीजे के लिए है,जबान दे चुके है हम......... 

पति और पत्नी कुम्भ मेले में जाते हैं.......
पत्नी : अगर में खो गयी तो तुम क्या करोगे ...???
पति : में इस्तिहार दूंगा
..
..
पत्नी : तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे उसमें ..???
.
.
.
.
.
.
.
पति : जिसको मिले उसकी

एक दरजी बस  में चढ़ा
उसे फ़ोन आया, उसने फोन उठाया
और बोला......
.
.
.
.
.
.
तू हाथ काटकर रख गाला में आकर काटूंगा
.
.
.
इतना सुनते ही पूरी बस खाली हो गयी 

एक बच्चा पार्क मैं बैठकर  चॉकलेट खा रहा था
एक के बाद एक उसने कई चॉकलेट खा ली
.
.
.
.
पास बैठी एक महिला बोली, ज्यादा मीठा खाने वाले जल्दी मर जाते हैं ...!!
.
.
लड़का : आपको पता है मेरी दादी की उम्र 106 थी जब वह मरी थी
औरत : वह कम मीठा खाती होगी ..????
.
.
.
..

लड़का : नहीं, वह अपने काम से काम रखती थी 

पप्पू पंखा खरीदने गया
पप्पू : दो पंखे देना
.
.
.
दुकानदार : कौन से दूँ....????
.
.
पप्पू : एक लेडीज दो और एक जेंट्स ..
दुकानदार : पंखों में लेडीज जेंट्स नहीं होता
.
.
पप्पू : कैसे नहीं होता ..???
.
.
.
एक उषा का दे और एक बजाज का 

दोस्त : तू  इतना मोटा कैसे हो गया ..????
.
.
पप्पू : वो हमारे घर फ्रिज नहीं है ना ....
दोस्त : उसका मौटे  होने से क्या सम्बन्ध ..????
.
.
.
.
.
पप्पू : जो भी बचे खाना पड़ता है, कल के लिए नहीं रख सकते ना 

मास्टर स्कूल में पप्पू का लंच खा गए
मास्टर : घर जाकर मेरा नाम तो नहीं कहोगे ना ..????
पप्पू : नहीं सर जी ..
.
.
.
.
.
.
.
.
में कह दूंगा कुत्ता खा गया 

एक छोटे बच्चे को पार्क में एक गर्वती महिला मिली
बच्चा : यह पेट में क्या है ....????
.
.
महिला : इसमें मेरा प्यारा सा क्यूट सा बेबी है
.
.
.
.
.
.
बच्चा : अगर इतना ही प्यारा था तो खाया क्यों मोटी 

एक दिन पप्पू की चप्पल चोरी हो गयी
वह गुस्से में जाकर कब्रिस्तान में जा बैठा
और बोला
.
.
.
.
.
चप्पल चोर कहाँ जाएंगे, कभी ना कभी तो यहीं आएगा 

 Also Read:

Conclusion:

तो दोस्तों जैसे की हर किसी तो पता ही है की आज के समय में हर किसी की जिंदगी जो है वो tension से भरी हुई ही रहती है. तो आपकी यही टेंशन कम करने और आपको थोड़ा बहुत हंसाने के लिए आज हम आपके सामने ये Majedar Chutkule या फिर यूं समझ ले की आज हम आपके सामने ले कर आये है Jokes In Hindi. आजकल वैसे तो किसी के भी पास समय नहीं होता है पर फिर भी आपको में ये सलाह देता हूँ की इन 100 Majedar Chuktule को अपनी दोस्तों को भी जरूर भेजे ताकि वह भी इन्हें पढ़कर हंस सके.
तो आप बताये दोस्तों की अपने कभी क्या ऐसे Jokes In Hindi पढ़े थे जो इतने ज्यादा मजेदार हो. मुझे पता है अपने नहीं पढ़े होंगे क्योकि इस एक एक Joke को लिखने में बहुत समय लगता है फिर जा कर आपके सामने हम ऐसे जोक्स ले कर आते है. English में तो आपको जोक्स बहुत पढ़ने को मिल जायेगे पर हम आपको Jokes Hindi में ले कर आते है.
तो दोस्तों कैसे लगे ये Jokes हमें कमेंट कर के जरूर लिखे. और यदि आर्टिकल में आपको कुछ पसंद ना आया हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताये ताकि हम अगली बार उसमे सुधार कर सके और आपके पास एक बेहतर कंटेंट ले कर आ सके. आपका एक एक Comment हमारे लिए बहुत ही कीमती होता है. और ऐसे ही जोक्स अपने पास पाते रहने के लिए आप Kuchkhastech.info पर फिर से विजिट करना बिलकुल न भूले।